Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ” बाढ़ ” रेलवे स्टेशन की नवीकरण का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया शिलान्यास

पटना : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पीएम मोदी के द्वारा देश में 508 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया। इसी अमृत भारत रेलवे योजना के तहत बाढ़ रेलवे स्टेशन को 23.38 करोड़ की लागत से नवीकरण के शिलान्यास के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोंधित करते हुये मुख्य अतिथि भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में सर्वांगीण विकास हुआ है। रेलवे के क्षेत्र में स्टेशनों को अत्याधुनिक संसाधनों से संपन्न किये जाने के साथ ही अत्याधुनिक वुलेट ट्रेन तथा वंदे मातरम ट्रेन का परिचालन भी हो रहा है जो देशवासियों के लिये गर्व की बात है।

आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थ ब्यवस्था भी काफी मजबूत हुई है, विश्व पटल पर भारत ने अपना परचम लहराया है। नगर मुख्य पार्षद संजय कुमार उर्फ गाय माता एवं उप मुख्य पार्षद लीला देवी ने समारोह को संबोंधित करते हुये। अमृत भारत स्टेशन नवीकरण योजना अंतर्गत “बाढ़” रेलवे स्टेशन की नवीकरण कराने हेतु शिलान्यास किये जाने के लिये पीएम नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुये उन्हें धन्यबाद भी दिया और विधायक श्रीज्ञानू से अनुमंडल की समस्याओं को दूर कराये जाने के लिये हर संभव मदद करने की अपील किया।

कार्यक्रम का संयोजन स्टेशन प्रबंधक जी०पी०सिंह ने किया। मौके पर सर्वाधिक संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। इस कार्यक्रम की सूचना सार्वजनिक नही होने के कारण अनुमंडल के बहुतों लोग इसमें शामिल नही हो सके और मीडियाकर्मीयों के साथ भी सौतेलापन का ब्यवहार किया गया। वहीं जद(यू)नेता शंभुनारायण सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया कि हम प्रधानमंत्री के अमृत भारत स्टेशन कार्य का स्वागत करते हैं,पर बाढ़ स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की ठहराव की मांग करते हैं,यहां के लोगों को मां वैष्णव देवी जाना हो या हरिद्वार आदि दूर दराज की सफर करना हो तो हमें विवश होकर पटना या अन्य जंक्शन पर खर्च कर पहले जाना पड़ता है फिर बहां से टिकट लेकर लंबी दूरी की यात्रा करना पड़ता है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट