Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

01 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

सूचना का अधिकार का अधिकारी उड़ा रहे धज्जियां, अधिकारियों से जुर्माने की राशि वसूलने व कार्रवाई में छूट रहा पसीना

नवादा : सूचना का अधिकार अधिनियम की अधिकारियों द्वारा धज्जियां उड़ायी जा रही है। ऐसे में यह अपने उद्देश्यों में विफल साबित हो रहा है। इसके एक नहीं सैकड़ों उदाहरण भरे पड़े हैं। और तो और सूचना मांगने वाले को आधी अधूरी जानकारी उपलब्ध करा अपने कर्तव्य की इति श्री कर ले रहे हैं।

ताजा मामला बिहार सोसायटी सुधार मिशन का है। जिले के आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चिल ने मिशन से कुछ जानकारियां मांग थी। वे जानना चाहते थे कि आधी अधूरी सूचना देने या फिर सूचना नहीं देने के एवज में कितने अधिकारियों को जुर्माना किया गया? इनमें से कितने ने कोषागार में राशि जमा करायी? जिन्होंने राशि जमा करायी और जिन्होंने राशि जमा नहीं करायी पदनाम के साथ सूची की मांग की थी।

मिशन ने सूचना देने में टाल- मटोल का रवैया अपनाया। यह तो बताया कि इतने पर जुर्माना हुआ, इतनी राशि जमा करायी, इतने ने अबतक राशि जमा नहीं करायी। लेकिन अधिकारियों का नाम व पदनाम की जानकारी उपलब्ध नहीं करायी। और तो और राशि जमा नहीं कराने वाले के विरुद्ध क्या कार्रवाई हुई? नहीं हुई तो क्यों? इसकी भी जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी है। ऐसे में यह पता लगाना संभव नहीं है कि आखिर इसके लिए जिम्मेवार कौन है?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर ऐसे अधिकारियों को बचा कौन रहा है? इनमें से बहुतेरे ऐसे अधिकारी हैं जिन्होंने साक्ष्य को छिपाकर पदोन्नति प्राप्त कर ली है। इसे कहते हैं चोरी और सीना जोरी। ऐसे में सूचना का अधिकार बेमानी साबित होने लगा है तो सूचना मांगने वालों की किरकिरी हो रही है।

महुडर पंचायत की गांवों में जल्द विद्युत आपूर्ति होगी बहाल, विधायक ने किया एमडी से मुलाकात

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के महुडर पंचायत की दानियां, रानीगदार, कर्माटांड, झरनमा, भीखम मोड़, रजबरिया गांव इन दिनों अंधेरे के गोद में समाया हुआ है। पिछले एक माह से इन गांवों की बिजली आपूर्ति ठप है। अब समस्या का निराकरण जल्द होने की संभावना है।विधायक मो. कामरान के द्वारा इस दिशा में पहल की गई है।

विधायक ने सोमवार को दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) महेंद्र कुमार से मुलाकात कर उनका ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराया। एमडी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जीएम रेवन्यु को समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया।

विधायक द्वारा बताया गया कि कौआकोल प्रखंड के उक्त गांवों को झारखंड राज्य से बिजली की आपूर्ति की जा रही थी। जिसे एक महीना पूर्व काट दिया गया है। जिससे उक्त गांव के लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। विधायक ने जनहित में उक्त गांवों में बिजली आपूर्ति तत्काल बहाल करने की मांग की।

एमडी ने विधायक की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जीएम रेवेन्यू को निर्देशित किया कि या तो झारखंड से बात कर नहीं तो अपना लाइन बनाकर अविलंब विद्युत आपूर्ति बहाल कराएं। जीएम रेवेन्यू ने कौआकोल के कनीय अभियंता एवं पकरीबरावां के सहायक अभियंता को तत्काल स्थल निरीक्षण कर वस्तु स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया है, ताकि जल्द इन गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कराई जा सके।

बिजली की आंख मिचौनी से किसान परेशान, निर्बाध बिजली नहीं मिलने से धान रोपनी में हो रही परेशानी

नवादा : सतत सुखाड़ जिले में धान की रोपनी करना किसानों के लिए सरदर्द सावित हो रहा है। वर्षा की कमी, सात बरसाती नदियों का सुखा रहना,बिजली की आंख मिचौनी तथा मात्र एक ही दिन में पौरा पूर्वी नहर में पानी का सुख जाना किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।

धान का कटोरा कहा जाने वाला वारिसलीगंज के किसानों को पानी के अभाव में धान रोपनी बंद कर देना पड़ा। मात्र एक दिन पौरा पूर्वी नहर में पानी आने के बाद प्रखंड में युद्धस्तर पर रोपनी शुरू हुई थी, परंतु दूसरे दिन ही नहरी पानी की धार समाप्त हो गई। फलतः किसानो को अब धान रोपनी में बिजली ही एक मात्र सहारा बन सकती है, लेकिन बिजली रानी की आवाजाही से किसान परेशान हैं।कभी पांच मिनट बाद तो कभी 10 मिनट पर बिजली कटती रहती है। इस बीच वर्षा का अभाव एवं सकरी नदी में मात्र एक दिन पानी आने से क्षेत्र के किसान काफी मायूस हो रहे है।

सावन माह में कड़ाके की धूप देख किसानों में अकाल ने की आशंका पनप रही है। नहरी क्षेत्र होने के बावजूद वारिसलीगंज प्रखंड में अभी तक धान की रोपनी 15 से 20 फीसदी भी नहीं हो सकी है। फिलहाल गांव के कुछ किसान अपने वैकल्पिक संसाधनों से धान रोपनी कर रहे हैं। रोपनी हुए फसलों को प्रति दिन सिंचाई करना किसानों के लिए परेशानी का सबब है।

धान रोपनी को लेकर प्रति दिन पम्पिंग सेट चलाने के कारण क्षेत्र में पेयजल संकट उत्पन्न हो रही है। उपरी एवं मध्य जलस्तर पर लगा गरीबों का अधिकांश चापाकलों में अब तक पानी उगलना शुरू नहीं किया है। जिले के कई गांवो में अब तक धान की रोपनी शुरू भी नहीं हो सकी है, जबकि जुलाई माह समाप्त हो चुका है।

कैसे रुकेगी सड़क दुर्घटना, जब सरकारी वाहन का चालक ही हो नाबालिग

नवादा : सड़क पर तेज रफ्तार वाहन से लगातार हो रही सड़क हादसे पर रोक लगाने की मांग उठती रही है। प्रायः सड़क दुर्घटना का कारण नबालिग चालक बनता रहा है। लोगों का मानना है कि आम वाहन को तो छोड़ दे, सरकारी वाहन का चालक भी नबालिक बन रहा, जिसका जीता जागता उदाहरण मुहर्रम के दिन लोक स्वास्थ अभियंत्रण विभाग के द्वारा ताजिया जुलूस में शामिल लोगों के लिए पहुंचाया जा रहा पानी टैंकर वाहन को नबालिक ही चला रहा था, वह भी कहीं आम जगह नहीं बल्कि समाहरणालय के मुख्य द्वार के पास। चालक को न तो कानून का डर था ओर ना ही पुलिस का।

कहा जाता है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण इन दिनों जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नाबालिग वाहन चलाते देखे जा रहे हैं। ये नाबालिग न केवल दो पहिया व हल्के चार पहिया वाहन चला रहे हैं, बल्कि इन्हें ट्रैक्टर व ट्रक चलाते भी देखा जा रहा है। इस कारण होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है।

जिले के विभिन्न सड़क मार्ग सहित एनएच-20 तथा एसएच-83 पर भी अक्सर नाबालिग फर्राटे से टैक्टर तथा दोपहिया वाहन दौड़ाते देखे जा सकते हैं। इन नाबालिगों को न तो यातायात नियमों की जानकारी होती है और ना ही दुर्घटना होने का भय। ये जितनी तेजी से वाहन चला सकते हैं, उतनी तेजी से वाहन चलाते गुजर जाते हैं। काफी रफ्तार से इन्हें वाहन चलाता देख लोग सहम जाते हैं और दुर्घटना होने की आशंका से कांप जाते हैं।

प्रशासन के साथ अभिभावक भी हैं जिम्मेदार

इस संबंध में लोगों का कहना है कि नाबालिगों के तेज गति से वाहन चलाने के लिए प्रशासन ही नहीं बल्कि उनके अभिभावक भी जिम्मेदार हैं। नाबालिगों को बाइक अथवा कार की चाबी सौंपते समय उन्हें सोचना चाहिए कि उनका बच्चा अभी वाहन चलाने योग्य हुआ है या नहीं। साथ ही उसकी उम्र ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की हुई है या नहीं।

देश में 18 वर्ष की उम्र पार कर चुके लोगों के लिए ड्राइंविंग लाइसेंस बनाने का कानून ,लेकिन इस कानून की धज्जियां रोज उड़ाई जाती है। कई विद्यालयों में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र-छात्राएं अक्सर दोपहिया वाहन से विद्यालय आते व जाते हैं। लोगों का कहना है कि विद्यालयों के प्रबंधन को भी ऐसे छात्र-छात्राओं के अभिभावक से उन्हें वाहन न चलाने देने की सलाह देनी चाहिए।

भारी वाहन भी चलाते हैं नाबालिग

ऐसा नहीं है कि नाबालिग केवल बाइक या कार चलाते देखे जाते हैं। कई नाबालिगों को तो अक्सर ट्रैक्टर व ट्रक भी चलाते देखा जाता है। इनमें सबसे ज्यादा तायदाद ट्रैक्टर चलाने वालों की है। जिला मुख्यालय के आसपास बने ईंट भट्ठों से ईंटें तथा बालू, मिट्टी आदि ढोने वाले ट्रैक्टरों को अक्सर नाबालिग चलाते हैं। कई बार ये अनुभवहीन चालक दुर्घटना का कारण भी बनते हैं।

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नाबालिग ट्रैक्टर चालकों ने कई लोगों की जान ले ली है और मरने वाले से कहीं भी अधिक लोग दुर्घटना का शिकार होकर विकलांग बनकर घर बैठ गए है।

एमभीआई एक्ट को सख्ती से लागू करने की उठाई मांग

जिले में बढ रही सड़क दुर्घटना के मद्देनजर लोगों का कहना है कि नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकने के लिए अभी तक कोई सख्त कानून नहीं बनाया गया है। इसी का फायदा उठाकर नाबालिग वाहन चलाते हैं और दुर्घटना का कारण बनते हैं। लोगों ने प्रशासन से नाबालिगों के वाहन चलाने के विरुद्ध सख्त नियम बनाने के साथ इनके वाहन चलाने पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की है।

आलू व्यापारी को दबंग दुकानदार ने पिटाई कर पैसे छीना

नवादा : तगादा करने गए आलू व्यापारी को दबंग दुनकादर ने पीट दिया।घटना नगर थाना क्षेत्र के गोनावा की है। तगादा करने गए आलू व्यापारी को दबंग दुकानदार ने मारपीट कर छिनतई की घटना को अंजाम दिया।

हमले में व्यापारी जख्मी हो गया। सूचना पर बीच बचाव करने पहुंची मां और चाचा पर भी दबंग दुकानदार ने कहर बरपाया। मां और चाचा पर दुकानदार ने लाठी डंडे से हमला कर घायल कर दिया। घायलों में गोनांवा निवासी आलू व्यापारी मनोज साव पिता रंजीत साव, मां मीना देवी और चाचा पंकज उर्फ शंकर कुमार शामिल हैं।

पीड़ित आलू व्यापारी पंकज उर्फ शंकर कुमार ने बताया की आलू का 20 हजार रुपए बाकी था।तगादा करने के दौरान काली मंदिर,गोनांवा के पास अनुपम जनरल स्टोर के संचालक विपिन सिंह और उनका बेटा समेत अन्य लोगों ने मारपीट कर पास रहे तगादा के 35 हजार रुपए नगद सहित मां के गले से सोने का चैन की छिनतई कर लिया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है,पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

पिक अप वाहन से 85 किलोग्राम गांजा बरामद, चालक गिरफ्तार

नवादा : जिले के बिहार- झारखंड सीमा पर रजौली समेकित जांच केन्द्र पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने 87 किलोग्राम गांजा बरामद किया। इस क्रम में चालक को गिरफ्तार किया है। इस बावत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में झारखंड की ओर से आ रही खाली पिकअप पर नजर पड़ी। संदेह के आधार पर की गयी जांच में तहखाने में छिपाकर रखे एक किलोग्राम के 77 व 500 ग्राम के 17 पैकेट गांजा बरामद होते ही वाहन समेत गांजा जप्त कर को चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

पिक अप वाहन से 85 किलोग्राम गांजा बरामद, चालक गिरफ्तार

नवादा : जिले के बिहार- झारखंड सीमा पर रजौली समेकित जांच केन्द्र पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने 87 किलोग्राम गांजा बरामद किया। इस क्रम में चालक को गिरफ्तार किया है। इस बावत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में झारखंड की ओर से आ रही खाली पिकअप पर नजर पड़ी। संदेह के आधार पर की गयी जांच में तहखाने में छिपाकर रखे एक किलोग्राम के 77 व 500 ग्राम के 17 पैकेट गांजा बरामद होते ही वाहन समेत गांजा जप्त कर को चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

गर्लफ्रेंड के भाई ने जमकर की धुनाई, अस्पताल में भर्ती; 6 साल से दोनों में चल रहा था प्रेम प्रसंग

नवादा : नगर में गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। लड़की के भाई ने दोनों को मिलते देख लिया, इसके बाद लड़के की जमकर पिटाई कर दी। उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घायल प्रेमी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला नगर थाना क्षेत्र के दर्जी टोला मोहल्ले का है।

6 साल से चल रहा था अफेयर

अजमत नगर मोहल्ले के मोहम्मद सलाउद्दीन के बेटे मोहम्मद शाहिद का 6 साल से एक लड़की से अफेयर चल रहा था। युवक की मां का कहना है कि मेरा बेटा किसी एक लड़की से प्यार करता है। उससे मुलाकात करने गया था। इसी दौरान लड़की के भाई और अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। बेटा को कितनी बार समझाया, लेकिन बेटा मानने को तैयार नहीं है।

लड़की भी हर वक्त इसे फोन करती है और इससे बात करती है। बेटा 6 साल से लड़की से मोहब्बत कर रहा है और दोनों की बातचीत भी हुआ करती है। सोमवार की देर रात मुलाकात करने के लिए मेरा गया था। इसी दौरान रोड पर वो कोई सामान लड़की को दे रहा था, तभी लड़की के भाई और अन्य लोगों ने देख लिया और लड़का की पिटाई कर दी।

उसने फोन कर बुलाया …मैं मिलने चला आया

घायल युवक का कहना है कि 6 सालों से एक दूसरे से प्यार करते हैं। लड़की मेरे साथ रहना चाहती है। हम अपने घर के पास बैठकर फ्री फाइट गेम खेल रहे थे। इसी दौरान लड़की ने हमें फोन किया और हम उससे मुलाकात करने के लिए चले गए। कुछ सामान देना था। जैसे ही मैंने सामान उसे दिया, उसके भाई ने हमें देख लिया। इसके बाद उसके भाई ने अन्य लोगों के साथ मिलकर मेरी जमकर पीटाई कर दी। एसआई विजय कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंचकर युवक का बयान दर्ज किया। प्रेमी ने लड़की के भाई और उसके परिवार पर कार्रवाई की मांग की है।

सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओ को देखकर फरार हुआ दलाल, दियु कई निर्देश

नवादा : सदर अस्पताल का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे सदर एसडीओ अखिलेश कुमार को देखकर अस्पताल परिसर में रहे दलालों में हड़कम्प मच गया। लोग अस्पताल से भागने लगे। सबसे अधिक खलबली प्रसूति प्रसूति वार्ड में मच गई, जहां दलालों का जमावड़ा लगा रहता है।

प्रसूति वार्ड में बेवजह बैठे लोगों को एसडीओ ने जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि प्रसूति वार्ड में अगर पुरुष प्रवेश करते हैं तो कार्रवाई की जाएगी। सदर अस्पताल परिसर में कई वाहन को बेवजह देखकर एसडीओ ने सिविल सर्जन डॉ राम कुमार प्रसाद को अस्पताल में बेवजह गाड़ी लगाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया।

एसडीओ कुमार ने कहा कि आए दिन सदर अस्पताल में व्याप्त अराजकता की जानकारी प्राप्त हो रही है। निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में कई खामियां पायी गयी। उन्होंने ने सदर अस्पताल की खामियां को दूर करने की बात सिविल सर्जन से कही। उन्होंने कहा कि जो भी गाड़ी सदर अस्पताल में प्रवेश करेगी उसकी पूरी डिटेल रजिस्टर में मेंटेन किया जाएगा। एसडीओ ने कहा कि सदर अस्पताल की समस्या को जिला प्रशासन की ओर से जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। सद