पटना: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय पासवान ने संयुक्त रूप से युवा लेखक बिपिन कुमार की प्रथम पुस्तक ‘अनविलिंग इंडियाज़ सोशल वाइसेज़’ का विमोचन किया। शनिवार को बिहार विधान परिषद् के सभागार में आयोजित ‘रामविलास पासवान के भाषणों पर परिचर्चा’ कार्यक्रम के दौरान हुए इस पुस्तक विमोचन पर डॉ. संजय पासवान ने कहा कि सामाजिक सरोकार के विविध पहलुओं व विडंबनाओं को अपनी पुस्तक के माध्यम से युवा लेखक बिपिन कुमार ने रेखांकित कर उद्घाटित किया है। सोशल मीडिया व डिजिटल तकनीक के चकाचौंध में अगर कोई युवा सामाजित कुरितियों पर पुस्तक लिखता है, तो यह प्रशंसनीय कार्य है, इसकी सराहना होनी चाहिए।
इस अवसर पर युवा लेखक बिपिन कुमार ने कहा कि आज का यह क्षण मेरे लिए अत्यंत ही सौभाग्य की बात है कि इतने गुणीजनों के कर-कमलों द्वारा मेरी प्रथम पुस्तक का विमोचन हो रहा है। जिनको आजतक टीवी में देखता रहा व अखबार में पढ़ता रहा, वे मेरी पुस्तक का विमोचन कर रहे हैं, यह अनुभूति ही आनंदित करने वाली है।
उन्होंने कहा कि मैं अभी अपने विद्यार्थी जीवन में हूं और इस दौरान स्कूल व काॅलेज में जितना समझ सका हूं, उसके आधार पर ही मैंने ’अनविलिंग इंडियाज सोशल वाइसेस’ की रचना की है। इसमें कुल 42 अध्याय हैं, जिसमें मानव जीवन के विभिन्न पक्षों जैसे महिला सशक्तीकरण, कुरितियां, अपराध, शिक्षा, परंपराएं आदि पर शोधपरक सारगर्भित आलेख हैं। यह पुस्तक हर विषय के युवाओं के लिए उपयोगी हैं। साथ ही युवा पत्रकारों, कंटेंट लेखकों, शोधार्थियों के लिए भी उपयोगी है। उन्होंने उनके परिश्रम को पुस्तक का आकार देने के लिए स्वत्व प्रकाशन के कृष्णकांत ओझा और राकेश प्रवीर के प्रति भी आभार व्यक्त किया।