गड़बड़ी की सूचना मिल रही थी, तभी रोकी ट्रांसफर-पोस्टिंग : मुख्यमंत्री
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बुधवार को तेजस्वी यादव के करीबी मंत्री आलोक मेहता द्वारा अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग आदेश को निरस्त करने के अपने फैसले पर दोटूक कहा कि इसमें गड़बड़ी की सूचना मिल रही थी। बहुत से ऐसे अफसरों का भी तबादला कर दिया गया है जो महज छह माह पहले ही स्थानांतरित होकर मौजूदा पद पर आये थे।
इसी सब कारणों को देखते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में मंत्री द्वारा किये गए 480 अफसरों के तबादला आदेश पर रोक लगाई गई। मुख्यमंत्री द्वारा मंत्री के आदेश को रद्द किये जाने के मामले को लेकर आज बुधवार को बिहार की सियासत का पारा भी हाई रहा। मुख्यमंत्री ने इसपर तेजस्वी के सामने ही कह दिया कि महागठबंधन की सरकार में कोई झंझट नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि इस तरह की बातों का कोई मतलब नहीं है।