Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट मनोरंजन संस्कृति

गुरु बसवन्ना पर नाट्य रूपक में लाडो बानी पटेल का जलवा

पटना : समाज सुधारक महात्मा बसवेश्वर के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका में बिहार की मशहूर बाल कलाकार व मिनी मॉडल लाडो बानी पटेल ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। बसव साहित्य परिषद की ओर से कालिदास रंगालय में आयोजित कार्यक्रम में लाडो बानी पटेल सम्मानित अतिथि के तौर पर शामिल हुईं थी। इस दौरान उन्होंने मंच पर सबसे पहले ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा’ और फिर दुर्गा स्तुति गाकर वहां मौजूद सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान पूरा ऑडिटोरियम ताली की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

कार्यक्रम का उद्घाटन पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू, समाजसेवी सुधा वर्गीज, रागिनी पटेल के साथ लाडो बानी पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सीता साहू और समाजसेवी सुधा वर्गीज ने लाडो बानी पटेल को स्नेहाशीष देते हुए उन्हें जीवन में ऐसे ही आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया।

अपनी प्रस्तुति देने बंगलुरु साणेहल्ली कर्नाटक से आए कलाकारों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बसव साहित्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत पटेल व अन्य संबंधित लोगों के साथ साथ बाल कलाकार लाडो बानी पटेल की प्रस्तुति की भी जमकर सराहना की।