ग्रामीण परिवेश के किसान की बेटी पॉलिटेक्निक के रिजल्ट में ऑल बिहार सातवां स्थान प्राप्त किया
नवादा सदर : ग्रामीण परिवेश की महादलित परिवार की बेटी ने पॉलिटेक्निक की परीक्षा में पूरे बिहार में फीमेल एससी कैटिगरी में सातवां स्थान प्राप्त करके जिला का नाम रोशन किया है। किसान पिता अरविंद चौधरी की बेटी ज्योति चौधरी ने पहले ही प्रयास में यह सफलता प्राप्त किया है।
बिहार स्टेट पॉलिटेक्निक परीक्षा में गुरुवार को रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद घर में खुशी का माहौल दिख रहा है। अकबरपुर प्रखंड के बकसंडा साहेबगंज की रहने वाली ज्योति चौधरी की प्रारंभिक पढ़ाई गांव से ही हुई। उनकी मां कुमारी सुनीता प्राथमिक विद्यालय राम रायचक सिरदला की सहायक शिक्षिका है।
ज्योति ने बताया कि सफलता के लिए वह लगातार सही दिशा में प्रयास की। परीक्षा की तैयारी में दिशा क्लासेस के इंजीनियर अबोध कुमार का सही मार्गदर्शन मिला। उसने बताया कि परीक्षा में जाने के पहले काफी डर लग रहा था। पूरे बिहार से 8 लाख से अधिक विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं। उसमें पूरे स्टेट में सातवां स्थान प्राप्त करना अपने आप में गौरव की बात है। उसने सफलता का श्रेय अपने परिजनों और गुरुओं को दिया।पॉलिटेक्निक के श्रेष्ठ संस्थान में एडमिशन लेकर जिला और समाज का नाम रोशन करने की बात कही।
विशाल कुमार की रिपोर्ट