Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

19 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

शराब निर्माण की 10 भट्ठियों को किया ध्वस्त, 2700 लीटर अर्द्ध निर्मित शराब बहाया

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली, सिरदला व अकबरपुर पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर शराब निर्माण की भट्ठियों को ध्वस्त कर अर्द्ध निर्मित शराब को विनष्ट कर दिया। दूसरी ओर महुआ व अंग्रेजी शराब के साथ एक को गिरफ्तार कर बाइक जप्त किया है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

रजौली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लोथरवा जंगल में छापामारी कर महुआ शराब निर्माण की पांच भट्ठियों को धवस्त कर 1200 लीटर अर्द्ध निर्मित शराब को विनष्ट कर दिया। इस क्रम में होंडा साइन पर लदे 220 लीटर महुआ शराब बरामद कर बाइक को जप्त कर लिया। धंधेबाज फरार होने में सफल रहा।

सिरदला पुलिस ने पांडेडीह जंगल में छापामारी कर पांच शराब निर्माण की भट्ठियों को ध्वस्त कर 1700 लीटर अर्द्ध निर्मित शराब को विनष्ट कर दिया। धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। अकबरपुर पुलिस ने झिलोरिया गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर रंजीत चौधरी के घर में छिपाकर रखा 180 एम एल व 750 एम एल का 114 बोतल अंग्रेजी व 50 लीटर महुआ शराब बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

स्थानांतरित सीओ को दी गयी विदाई

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर अंचल पदाधिकारी बर्षा रानी का स्थानांतरण के बाद विदाई समारोह का आयोग किया गया।अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पधाधिकारी व मंच का संचालन रवि अंचल नाजिर के द्वारा किया गया।

अंचल अधिकारी के रूप में पदस्थापित जितेन्द्र पासवान को समानित किया गया। जिसमे उपस्थित रहे गोविंदपुर थाना प्रभारी श्याम कुमार पांडेय, बीपीआरओ, बीईओ, पीओ मनरेगा,थाली थाना ललन पासवान, एवम सभी कर्मचारी गण,सभी गरीमान व्यक्ति,कई मुखिया और पूर्व मुखिया,बिहार प्रदेश जदयू सचिव अफरोजा खातून ने वस्त्र फूल और मुकुट पहनाकर विदाई दी।

थानाध्यक्ष ने उनके कार्यकाल की प्रसंशा करते हुये नये सीओ को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। पूर्व मुखिया सह जद यू प्रदेश सचिव नालंदा विधान सभा प्रभारी अफरोजा खातुन ने वर्षा रानी को मुकुट पहना व गुलदस्ता के साथ अंग वस्त्र प्रदान कर भविष्य में और आगे बढ़ने की कामना की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में तैनात एसआई के घर चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, मौके पर पहुंची पुलिस

नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में तैनात जिले के एसआई के घर को चोरों ने खंगाल दिया। गांव वालों ने बुधवार की सुबह चोरी की सूचना पटना में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात दारोगा को दिया। सूचना बाद घर पहुंचे दारोगा ने घर का दृश्य देखकर हैरान रह गया। घर के आलमीरा में रहे दो लाख का जेवरात सहित वेसकिमती सामान चोरों ने चोरी कर लिया।

पीडि़त एसआई जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओढनपुर गांव निवासी आनंदी प्रसाद सिंह ने बताया कि मैं सीएम की सुरक्षा में तैनात हुं। दस दिनों पूर्व मेरा पूरा परिवार घर में ताला बंद कर पटना आ गया था, तभी बुधवार की सुबह गांव वालों ने मेरे मोबाइल पर घर का ताला टूटे होने और चोरी की जानकारी दी।

सूचना बाद जब मैं घर पहुंचा तो देखा कि घर का मेन दरबाजा का ताला टूटा हुआ है और घर का सभी सामान इधर उधर बिखरा पडा़ है। आलमीरा मे रखा दो लाख का जेवरात के अलावा अन्य किमती सामान गायब है, जिसकी सूचना थाना को दी गई है। सूचना बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि खोजी कुत्ता मंगा कर चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

चुरायी गयी बोलोरो व मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र से विगत 10 जुलाई को चुरायी गयी बोलोरो व दो मोटर साइकिल को थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बरामद कर लिया। इसके साथ ही दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पूछताछ आरंभ की है।

बताया जाता है कि बोलोरो व मोटरसाइकिल चोरी की सूचना वाहन मालिकों द्वारा थाने को दी गयी थी। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर वैज्ञानिक अनुसंधान आरंभ किया गया था। अनुसंधान के क्रम में तीनों चोरी की वाहन जहानाबाद जिले के काको में होने की सूचना मिलते ही वाहन बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों युवकों से अलग अलग पूछताछ आरंभ की गयी है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

मलमास मेले में आये बाल भिखारियों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की पहल

– भिखारियों को दिया जा रहा मुफ्त भोजन

नवादा : श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत राजगीर के मलमास मेले में जुटे भिखारियों का सर्वे किया और 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों को चिन्हित कर उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की पहल शुरू कर दी। ट्रस्ट के अधिकारी अनिल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने राजगीर कुण्ड समेत अन्य संभावित स्थानों पर भिखारियों का सर्वे किया और उनके नाम पता उम्र आदि से संबंधित आवश्यक जानकारियां इकठ्ठा की।

इस संबंध में अनिल प्रसाद सिंह ने बताया कि पूर्व श्रम राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के निर्देश पर ट्रस्ट के माध्यम से मलमास मेले में आये सभी भिखारियों को दोनों शाम का भोजन मुफ़्त दिया जा रहा है। भिखारियों के साथ छोटे-छोटे बच्चों में भी भीख मांगने की प्रवृति समाज के लिए कलंक से कम नहीं है। ट्रस्ट ने इस दिशा में पहल करते हुए ऐसे बच्चों को सरकारी विद्यालयों में नामांकन करवाकर मुख्य धारा से जोड़ने की मुहीम चलाई है।

टीम में शामिल शम्भु विश्वकर्मा ,शशिभूषण शर्मा और नंदकिशोर बाजपेयी ने बताया कि हालांकि यह काम काफी मुश्किल है क्योंकि भिखारियों के खानाबदोश जिंदगी में स्थिरता का आभाव होता है। जहाँ साँझ वहीँ बिहान वाली जिंदगी के साथ बच्चे भी जुड़े रहने को विवश होते है। बावजूद ट्रस्ट की कोशिश रहेगी कि सूचीबद्ध किये गए बच्चों को न केवल सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाया जाय बल्कि जरूरत पड़ने पर ट्रस्ट अपने संसाधन से उन्हें ट्यूशन भी प्रदान करे।

नवादा को मिला श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन की सौगात

नवादा : जिले से देवघर जाने वालों के लिये खुशखबरी है। श्रावणी मेला को लेकर गया और जसीडीह के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। तिलैया-नवादा -शेखपुरा के रास्ते श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 03688/03687 का परिचालन 21 जुलाई 2023 से 29 अगस्त 2023 तक होगा। यह ट्रेन सप्ताह में 4 दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को चलेगी। गया से यह ट्रेन सुबह 5.20 मिनट पर खुलेगी और जसीडीह 9.20 मिनट पर पहुचेगी। वही जसीडीह से यह ट्रेन 11.05 बजे खुलेगी और गया वापस 15.30 बजे पहुँचेगी।

डीएम ने किया पदभार ग्रहण

नवादा : जिले के लिये अधिसूचित समाहर्ता आशुतोष कुमार वर्मा ने पदभार ग्रहण किया। समाहर्ता कार्यालय कक्ष में निवर्तमान समाहर्ता उदिता सिंह ने उन्हें विधिवत अपना पदभार सौंपा। बता दें उदिता सिंह के लम्बी अवकाश पर जाने के कारण राज्य सरकार ने वर्मा को नया डीएम के पद पर पदस्थापित किया है।

निवर्तमान समाहर्ता उदिता सिंह के सम्मान में विदाई समारोह का आयु

नवादा : नगर के जिला अतिथि गृह में निवर्तमान जिलाधिकारी उदिता सिंह का विदाई-सह-सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में सभी अधिकारी, जिलाधिकारी के द्वारा कृत कार्याें की भूरी-भूरी प्रशंसा किया। अधिकारियों ने कहा कि जिलाधिकारी का कार्यकाल उल्लेखनीय रहा, जिसमें सभी अधिकारियों की अपने-अपने विभागों के कार्य करने की स्वतंत्रता दी गयी। जिलाधिकारी के नेतृत्व में सभी विभागों का कार्य ससमय पूर्ण किया गया।

अधिकारियों ने कहा कि बेहद सहयोगपूर्ण और कुशलता के साथ जिले के विकास के लिए कार्य किया गया, जिसमें एक साल का समय कैसे व्यतीत हो गया पता ही नहीं चला। समारोह में डीसीएलआर मो0 जफर हसन ने संयोजक की भूमिका निभाया। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी पटना में जिलाधिकारी के साथ कार्य करने का अवसर मिला है।

अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त,उज्ज्वल कुमार अपर समाहर्ता, डाॅ0 कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली आदि पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के विविध क्षेत्रों में किये गए कार्याें का उल्लेख किया। फोरलेन का निर्माण निश्चित समय सीमा के अन्दर जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में पूर्ण कराया गया। जिससे जिले के विकास में उत्तरोत्तर प्रगति हो रही है। इसके अलावे सभी पर्व त्योहारों में विधि-व्यवस्था का संधारण जिलाधिकारी के नेतृत्व में उल्लेखनीय ढ़ंग से किया गया।

उदिता सिंह निवर्तमान जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि अधिकारियों का बेहतर टीम है, जिसके माध्यम से यहां कार्य कराने में काफी सहुलियत हुई। जिला के अधिकारियों एवं आम जनता के द्वारा दिये गए प्यार और सहयोग को मैं कभी नहीं भुलूंगी। नवनियुक्त जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा भी समारोह में उपस्थित थे। निवर्तमान जिलाधिकारी को अधिकारियों के द्वारा बुके, साल, अंग वस्त्र एवं माला आदि देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भविष्य की कामना की।

नवनियुक्त जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा को भी अधिकारियों ने बुके और माला से हार्दिक स्वागत किउ। समारोह में रामकुमार प्रसाद सिविल सर्जन, अपूर्वा त्रिपाठी सहायक समाहर्ता, अनुराग कौशल जिला परिवहन पदाधिकारी, अनिल कुमार आजाद अधीक्षक मद्य निषेध सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, अमु अमला वरीय उपसमाहत्र्ता, राजीव कुमार वरीय उपसमाहत्र्ता, सुनील कुमार पाण्डेय वरीय उपसमाहर्ता ऊ, संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी उपस्थित रहे।

वार्ड सदस्यों ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण का किया बहिष्कार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी वार्ड सदस्यों ने पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के द्वारा विभिन्न महाकांक्षी योजनाओं को लेकर प्रखंड परिसर में दिए जाने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण का बहिष्कार कर सरकार का विरोध जताया। प्रशिक्षण का बहिष्कार करते हुए सभी वार्ड सदस्यों ने कहा कि जब तक सरकार नौ सुत्री मांगो को पुरा नही करेगी तब तक हम सब वार्ड सदस्य किसी भी कार्य में सहभागी नही होंगे।

उन्होंने कहा कि मुखिया की मनमानी पर रोक,वार्ड सदस्यों को डीपीआरओ, पंचायत सचिव एवं जेई को वार्ड सदस्यों की बातों को सुनकर समस्या का निवारण करना, वार्ड सदस्यों की मासिक राशि का अविलंब भुगतान की जाय,सात निश्चय योजना 02 का शीघ्र चालू किया जाय, वार्ड के कार्यो को वार्ड सदस्य से अनुसंसा की जाय, वार्ड सदस्यों को उचित सम्मान मिले,आदि विभिन्न मांगों को पुरा करने के बाद ही सभी वार्ड सदस्य कार्य में भागीदारी बनेंगे।

मौके पर वार्ड सदस्य के जिला अध्यक्ष शमीम उद्दीन, प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, सचिव वीपीन कुमार, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार जिला सचिव विरेन्द्र प्रसाद सिंह समेत सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे। बता दें इसके पूर्व नरहट के वार्ड सदस्य प्रशिक्षण का बहिष्कार कर चुके हैं।