Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

26 जून : नवादा की मुख्य खबरें

सूदखोर ने पशु व्यापारी को नंगा कर पीटा तो ट्रेन से कटकर दे दी जान

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह बाजार के खलीफा टोला के जसीम नागरी उर्फ़ गुड्डू पशु व्यापारी ने सूदखोर से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के मुताबिक रोह के जसीम नगारी उर्फ गुड्डू की लाश दो टुकड़े में नवादा काली मंदिर के पीछे रेलवे लाइन किनारे मिली, जिसे जीआरपी ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के साथ स्थानीय ग्रामीण रोह के अंबेडकर चौक पर लाश के साथ सड़क जाम कर आरोपी सलाम नगारी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।

मृतक के पिता मो. हासिम नगारी का कहना है कि मोहल्ले के सलाम नगारी से जसीम ने 70 हजार रुपए ब्याज पर लिया था. इन दिनों जसीम की आमदनी बंद थी बावजूद इसके सूदखोर सलाम उसे टॉर्चर कर रहा था. मृतक के परिजनों का कहना है कि शनिवार की रात सलाम और उसके साथ रहे लोगों ने जसीम को नंगा करके पीटा. जिससे आहत होकर उसकी लाश नवादा में रेलवे लाइन किनारे मिली.

पत्नी और 4 बच्चों का बड़ा परिवार

गुड्डू अपने पीछे अपनी पत्नी और 4 बच्चों को छोड़ गए हैं. गुड्डू की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गौरतलब है कि, 8 माह पूर्व जिला मुख्यालय में सूदखोर से तंग होकर फल व्यापारी केदार प्रसाद गुप्ता ने परिवार सहित कर्ज न चुका पाने की वजह से आत्महत्या कर ली थी. कोरोना में बहुत सारे लोग बेरोजगार हो गए तो बहुत सारे लोगों का व्यापार चौपट हो गया है। यहीं वजह है की कोरोना काल के बाद से सूदखोर का आतंक बढ़ गया है। छोटे व्यापारियों से दोगुना-तिगुना ब्याज के रूप में लेकर सूदखोर उनका शोषण कर रहा है बावजूद प्रशासन मौन है।

भूमि विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या,शव को कब्जे में लेकर समाहरणालय पहुंचे परिजन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल में युवक की जमीनी विवाद ने पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। युवक की शव को लेकर परिवार के लोगों ने समाहरणालय पहुंचे हैं।

बता दें कि कौवाकोल थाना क्षेत्र के बनसा टाल गांव के समीप जमीनी विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान कौवाकोल थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव निवासी बंगाली यादव के पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में किया गया है। परिजनों ने बताया कि 1 साल पूर्व से जमीनी विवाद चला आ रहा था। आज मेरा पुत्र कौवाकोल बाजार से बाइक से लौट रहा था रास्ते में छेक कर उसके साथ मारपीट कर हत्या कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की बेहतर करवाई नहीं होने के कारण युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है। हत्या की जानकारी कौवाकोल थाना प्रभारी को भी भनक तक नहीं लगी और परिवार के लोगों ने शव को कब्जे में लेकर समाहरणालय पहुंच गए। नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह को जानकारी मिलते ही परिवार वाले को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। नगर थाना प्रभारी के समझाने बुझाने के बाद परिवार के लोग पुलिस पर भरोसा किया है।

महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान” से सम्मानित हुई नवादा की लेखिका डॉ. राशि सिन्हा, बंगलुरु में आयोजित हुआ समारोह

नवादा : नवादा की लेखिका डॉ. राशि सिन्हा को कलश कारवां फाउंडेशन के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वार्षिक अधिवेशनों में,साहित्य के उनके अतुलनीय योगदान हेतु “महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान” से नवाजा गया। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस वार्षिक अधिवेशन में, डॉ.सिन्हा ने देश के नामचीन साहित्यकारों के साथ बतौर विशिष्ट विशिष्ट अतिथि मंच भी साझा किया।

24 जून को बंगलुरू में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में कर्नाटक के भीष्म पितामह कहे जाने वाले डॉ मनोहर भारती की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ राशि सिन्हा के अतिरिक्त मंच पर दिल्ली की साहित्यकार सविता चड्ढा(मुख्य अतिथि) तथा इलाहाबाद के राघवेन्द्र नारायण उपस्थित थे।

हिंदी , अंग्रेजी और मागधी इन तीनों भाषाओं में कलम चलाने वाली डॉ.सिन्हा की अब तक 12 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकीं हैं और चार प्रकाशनाधीन हैं। डॉ.सिन्हा को उनकी लेखनी के लिए अब तक बहुत सारे राष्ट्रीय -अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किये जा चुके हैं।

दो सत्रों में आयोजित कार्यक्रम में मुंबई के ओमप्रकाश बबुआ, गाजियाबाद की बीणा मित्तल, भोपाल से प्रयास जोशी,मैसूर से श्री लाल जोशी,सविता मिश्रा मागधी, भार्गवी रविंद्रन,सुधा अहलूवालिया तथा बंगलुरू के साहित्यकार ज्ञानचंद्र मर्मज्ञ के अतिरिक्त देश भर के साहित्य सेवी शामिल थे।

उक्त अवसर पर ,देश भर से आये विभिन्न साहित्यकारों की पुस्तकों का विमोचन भी हुआ जिसमें कलश कारवां फाउंडेशन के संस्थापक राही राज जी की दो पुस्तकें फना और पिता शामिल हैं।अपने उद्बोधन में राही राज की पुस्तकों पर अपना वक्तव्य रखते हुए डॉ.राशि ने उनकी लेखकीय संवेदनाओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की। साथ ही यह भी कहा कि अहिंदी भाषी क्षेत्र में वे उनकी धर्मपत्नी प्रीती राही जी का हिंदी प्रेम और समर्पण निश्चित रूप से सराहनीय है।

रफ्तार का कहर, एक की मौत एक जख्मी

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कुरा पुल के पास तेज रफ्तार वाहन ने कई को कुचल दिया। उक्त घटना में एक की मौत इलाज के क्रम में पीएचसी में हो गयी तो दूसरे को पावापुरी स्थानांतरित किया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन को आग के हवाले कर दिया।

बताया जाता है कि कुझा गांव में शादी समारोह चल रहा था। कुछ रस्म अदायगी के महिला- पुरुष पुल के पास जमा थे। इसी क्रम में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। आनन फानन में मौजूद लोगों ने जख्मी को पीएचसी नारदीगंज में भर्ती कराया जहां पड़रिया के संजय उर्फ टुनटुन की इलाज के क्रम में मौत हो गयी।

दूसरे जख्मी को चिंताजनक हालत में पावापुरी स्थानांतरित किया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन को आग के हवाले कर दिया। चालक व सवार फरार होने में सफल रहा। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है।

अखिलेश की भूमि विवाद में नहीं, पथ दुर्घटना में हुई मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव के अखिलेश कुमार पिता बंगाली यादव की भूमि विवाद में नहीं बल्कि वाहन दुर्घटना में मौत हुई है। एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि वाहन दुघर्टना में मृत शरीर को ज़मीनी विवाद में हत्या का नाम पर अफ़वाह फैला लोगों को दुष्प्रेरित करने की कोशिश की जा रही थी l

जांच में तथ्य सामने के बाद परिजन शव लेकर फरार हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वाहन दुर्घटना दुर्घटना में मौत की पुष्टि चिकित्सकों ने की है। उन्होंने जिले के नागरिकों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है।

सूचक समेत दो आरोपी दो देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने सोमवार को थानाध्यक्ष सरोज कुमार के निर्देश पर एएसआई चुनचुन कुमार दास ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र के केन्दुआ गोसाईबीघा गांव स्थित एक मोटरसाईकल डिक्की से दो देशी कटा के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ला पूछताछ में जुट गयी है। इसके साथ ही सूचक को केन्दुआ गोसाईबीघा से हिरासत में लिया है।

सूचना थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रजौली को दी है। डीएसपी ने सभी आरोपी व सूचक से आवश्यक पूछताछ आरंभ कर दिया है। फिलहाल पुलिस मीडिया को किसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने से परहेज कर रही है। पुलिस मामले की विशेष छानबीन में जुट गई है।

हिसुआ व नवादा नगर परिषद के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथग्रहण कल, तैयारी पूरी

नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में नवादा नगर वार्ड नम्बर-42 के पार्षद का शपथ ग्रहण समाहरणालय नवादा के अपर समाहर्ता सह-अपर जिला दंडाधिकारी नवादा के कार्यालय प्रकोष्ठ में तथा नगर परिषद, हिसुआ के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद/उप मुख्य पार्षद/पार्षद का शपथ ग्रहण प्रखंड कार्यालय, हिसुआ के सभागार में दिनांक 27 जूनको 11बजे पूर्वा. से निर्धारित है। 27 जून को शपथ दिलाने के क्रम में शांतिपूर्ण विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु धारा 144 के तहत 10 बजे पूर्वा. से शपथ ग्रहण समाप्ति तक निषेधाज्ञा लागू अखिलेश कुमार अनुमंडल दण्डाधिकारी नवादा सदर द्वारा रहेगी।

उक्त अवधि में समाहरणालय नवादा के अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में तथा नगर परिषद, हिसुआ के निर्वाचित मुख्य पार्षद/उप मुख्य पार्षद/पार्षद का शपथ ग्रहण प्रखंड कार्यालय हिसुआ के सभागार के चारों ओर 500 गज की परिधि में किसी भी प्रकार के सभा/जुलूस/नारेबाजी की अनुमति नहीं होगी तथा वाहन, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग निषिद्ध होगा। शपथ ग्रहण स्थल के निर्धारित क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र, तीर-धनुष, लाठी, भाला, गड़ासा, ईंट-पत्थर एवं मानव शरीर के लिए घातक हथियार लेकर जाने पर पूर्णतः रोक रहेगी।

स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में नाम निर्देशन के संचालन में किसी प्रकार का अवरोध एवं अशाति उत्पन्न करना वर्जित रहेगा। शपथ ग्रहण स्थल पर किसी निर्वाचित मुख्य पार्षद/उप मुख्य पार्षद/पार्षद एवं अन्य के द्वारा माचिस/सिगरेट/लाईटर/घातक हथियार/मोबाइल फोन या संदिग्ध एवं आपत्ति जनक सामग्रियों के साथ प्रवेश करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

थानाध्यक्ष नगर थाना नवादा एवं हिसुआ निर्धारित अवधि में अपने-अपने क्षेत्र में सघन गश्ती कर सुनिष्चित करेंगे कि यातायात एवं विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो। शपथ ग्रहण के बाद किसी प्रकार का विजय जुलूस, आतिशबाजी एवं नारेबाजी पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। यह आदेश प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल पर लागू नहीं होगी।

असामाजिक तत्वों ने मोटरसाइकिल को किया आग के हवाले

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार नजामा मुहल्ले में घर के बाहर लगी मोटरसाइकिल को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। बकरीद त्योहार के पूर्व इस प्रकार की घटना से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में रोष है। घटना की सूचना थाने को दी गयी है।

बताया जाता है कि मो. कलीम अपनी मोटरसाइकिल ग्लैमर घर के बाहर लगा घर में सोया था। अचानक मोटरसाइकिल को धधकते देख स्थानीय लोगों ने सूचना कलीम को मोबाइल पर दी। जबतक बाहर आ पाता मोटरसाइकिल जल चुका था। संयोग अच्छा था कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई। आग किसने और क्यूं लगायी स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है। बकरीद त्योहार के पूर्व इस प्रकार की घटना से लोग सकते में है। आसामाजिक तत्वों की करतूत से लोगों के बीच दहशत देखा जा रहा है।