बिहार में फिर खड़ा होने की फिराक में नक्सली, NIA ने हार्डकोर को दबोचा
गया/पटना: एनआईए बिहार के गया और मगध से जुड़े बाकी जिलों में फिर से खड़ा होने की नक्सलियों की प्लानिंग का पर्दाफाश करते हुए आनंदी पासवान नाम के एक हार्डकोर नक्सली को दबोचा है। आनंदी पासवान अरवल जिले के किंजर क्षेत्र अंतर्गत निरखपुर गांव का रहने वाला है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में पांच से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
टेरर फंडिंग मामले में छापेमारी
एनआईए ने यह कार्रवाई सीपीआई माओवादी टेरर फंडिंग मामले में किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने खुलासा किया कि नक्सली बिहार के मगध क्षेत्र में एक बार फिर से पैर पसारने की योजना पर काम कर रहे हैं। एजेंसी ने इस मामले में कुछ लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया था जिसके बाद आगे की जांच में यह खुलासा हुआ।
एनआई ने बताया कि मगध क्षेत्र में सीपीआई माओवादी संगठन अपने कैडरों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स के माध्यम से टेरर फंडिंग नेटवर्क चला रहा है। इनका मकसद बिहार में फिर से नक्सली गतिविधियों को तीव्रता से शुरू करना है। इसके लिए वो हथियारों और गोला-बारूद की खरीद और नए कैडरों की भर्ती के लिए धन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।