गंगा नदी पुल के बाद अब बिहार में एक और पुल धंसा, हड़कंप
पटना: बिहार में अभी भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहे पुल के गिरने का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि बीते दिन एक और बड़ा पुल किशनगंज जिले में गिर गया। यह पुल एनएच 327 ई पर ठाकुरगंज से बहादुरगंज के बीच मेची नदी पर बनकर तैयार हो चुका था और इसका केवल एप्रोच पथ बनना बाकी था। तभी शुक्रवार के दिन इस पुल का एक पाया धंस गया।
एक माह के भीतर पुल धंसने की इस दूसरी घटना के बाद प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार नेपाल-पश्चिम बंगाल और बिहार को जोड़ने वाली अररिया-गलगलिया एनएच के चौड़ीकरण प्रोजेक्ट के तहत इस पुल का निर्माण किया जा रहा था। ठाकुरगंज और .बहादुरगंज के बीच गौरीचक गांव के पास मेची नदी पर छह स्पेन वाले इस पुल का निर्माण जीआर इंफ्रा कंपनी करवा रही थी।
94 किलोमीटर लंबे अररिया-गलगलिया एनएच पर स्थित इस पुल के निर्माण पर बड़ी लागत आई जो कुल प्रोजेक्ट के लागत मूल्य 1546 करोड़ का एक हिस्सा है। इस पुल का निर्माण कार्य एनएचएआई द्वारा जीआर इंफ्रा कंपनी से करवाया जा रहा है।