ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत
अरवल – सदर प्रखंड के बनिया विगहा गांव के समीप एनएच 139 पर तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने के कारण साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 निवासी जमील अख्तर के रूप में हुई है।
मालूम हो कि जमील अख्तर फेरी करके अपने बाल बच्चों का भरण पोषण दशको से करते आ रहे हैं जिसके कारण जिले क्षेत्र की प्रत्येक गांव में इनकी पहचान फेरीवाले के रूप में बनी हुई थी रविवार को सुबह भी वह घर से फेरी करने के लिए निकले थे जैसे ही बनिया विगहा गांव के समीप पहुंचे विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक के चपेट में आ गए जिसके कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटो एन एच 139 को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया जिसके कारण आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा घटना की खबर पाकर सदर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार से घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर एन एच 139 को सुचारू किया प्रशासन के द्वारा अंतर परीक्षण के लिए मृतक के शव को सदर अस्पताल अरवल लाया गया दुर्घटना में मृत्यु की खबर पाकर वार्ड नंबर 15 के लोगों में मातमी सन्नाटा पसर गया है।
कठिन से कठिन चुनौती को भारत के लोग सामूहिक बल से कर लेते हैं सामना
अरवल – नगर परिषद के वासिलपुर वार्ड नंबर चार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणास्पद मासिक उद्बोधन कार्यक्रम मन की बात को भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में सुना गया, जिसमें काफी संख्या में महिला और पुरुष शामिल होकर मन की बात को सुना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के तहत देशवासियों के साथ संवाद किया। मन की बात कार्यक्रम का ये 102 वां प्रसारण था।
मन की बात कार्यक्रम महीने के आखिरी रविवार को होता है लेकिन इस बार 18 जून को ही किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि आमतौर पर ‘मन की बात’ हर महीने के आखिरी रविवार को आपके पास आती है, लेकिन इस बार यह एक हफ्ते पहले हो रही है। पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी जानते हैं, मैं अगले हफ्ते अमेरिका में रहूंगा और वहां कार्यक्रम काफी व्यस्त होने वाला है, और इसलिए मैंने सोचा कि मैं जाने से पहले आपसे बात कर लूं, इससे बेहतर क्या हो सकता है । पीएम मोदी ने कहा, भारत ने 25 तक टी.बी. मुक्त भारत बनाने का संकल्प किया है।
लक्ष्य बहुत बड़ा ज़रूर है। एक समय था जब टी.बी. का पता चलने के बाद परिवार के लोग ही दूर हो जाते थे, लेकिन ये आज का समय है, जब टी.बी. के मरीज को परिवार का सदस्य बनाकर उनकी मदद की जा रही है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘बड़े से बड़ा लक्ष्य हो, कठिन-से-कठिन चुनौती हो, भारत के लोगों का सामूहिक बल, सामूहिक शक्ति, हर चुनौती का हल निकाल देता है। इस मौके पर जिला भाजपा प्रवक्ता व वार्ड पार्षद छोटी नितिश पासवान, विकास कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
बिजली की चपेट में आने से भैंस की मौत को लेकर बिजली विभाग के प्रति आक्रोश
अरवल – जिले के मधुश्रावा मठिया गांव के बधार में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई जबकि भैंस चराने वाली लीला कुमारी करंट के झटके से हल्की प्रभावित हुई । मालूम हो कि पहलेजा पंचायत के मधुश्रवा मठिया गांव के कौशल राजवंशी की बेटी लीला कुमारी बाधार में भैंस चरा रही थी उसी दौरान ग्यारह हजार वोल्टेज वाली बिजली के तार की चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई।
इस घटना की खबर पाकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया की काफी दिनों से गांव के बधार में हाई वोल्टेज विजली का तार लुंज पुंज स्थिति में है इससे उत्पन्न होने वाले घटना के बारे में विभाग को आगाह किया गया था लेकिन अभी तक इस समस्या के समाधान की दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया घटना की खबर पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी यूनिस सलीम अंचल पदाधिकारी रूबी कुमारी एवं पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया ग्रामीणों ने लुंज पुंज तार को शीघ्र दुरुस्त करने के लिए मांग किया। लुंज पुंज तार को दुरुस्त नहीं किए जाने पर बिजली विभाग के विरोध में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी गई।
जदयू कुर्था प्रखंड अध्यक्ष के निधन पर कार्यकर्ताओं में शोक
अरवल – जिले के कुर्था प्रखंड क्षेत्र के नदौरा गांव निवासी जनता दल यूनाइटेड के कुर्था प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा का रविवार दोपहर के निधन पर कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है।
शोक व्यक्त करने वालों में जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा प्रदेश नेता जितेंद्र पटेल जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा जदयू जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता चांद मलिक, जदयू नेता राजनाथ महतो, राजद नेता रामदीप यादव, मंटू कुशवाहा, भाकपा माले नेता अवधेश यादव, महेश यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामबिनय सिंह समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने जदयू प्रखंड अध्यक्ष के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जदयू प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा बड़े ही नेक दिल इंसान थे और उन्होंने काफी सजगता के साथ पार्टी के कार्य करते रहे थे।
पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जदयू प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा विगत कई दिनों से कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे और रविवार को पटना के कैंसर संस्थान हॉस्पिटल में जीवन की आखिरी सांस ली। हालांकि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना करते हुए उनके परिजनों को इस संकट की घड़ी में धैर्य प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट