गौतम कपूर चंद्रवंशी बने राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष, बिनोद चौहान बनाए गए नवादा जिलाध्यक्ष
नवादा : जिला राजद के वरिष्ठ नेता गौतम कपूर चंद्रवंशी बिहार प्रदेश राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। प्रदेश नेतृत्व द्वारा उनका मनोनयन किया गया है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राजद के मुख्य प्रवक्ता पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, राजद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री श्याम रजक एवं अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार साहनी की मौजूदगी में गौतम कपूर को प्रदेश उपाध्यक्ष का मनोनयन का पत्र सौंपा।
इसके साथ ही विनोद कुमार चौहान को नवादा जिला अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वहीं, कुणाल चंद्रवंशी को नवादा अति पिछड़ा प्रकोष्ट का प्रधान महासचिव मनोनित किया गया है। इन लोगों के मनोनयन पर राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव समेत कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए बधाई दी है।
भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी, जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश
नवादा : बिहार के लगभग सभी सरकारी स्कूलों में फिलहाल गर्मी की छुट्टियां चल रही है। एक-दो दिनों में स्कूल खुलने वाले थे। इस बीच भीषण गर्मी और हीट वेव का प्रकोप जारी है। इसे देखते हुए नवादा जिले के सभी स्कूलों को आगामी 20 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशासन ने फैसला लिया है।
जिले के स्कूलों को बंद करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि जिले में अधिक तापमान विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रहे भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है।
बगैर गाउन व कोट के न्यायालय कार्य करने की अनुमति देने की जिला जज से मांग
नवादा : जिले में लगातार पड़ रही प्रचंड गर्मी को देखते हुए जिला अधिवक्ता संघ ने कम से कम एक माह के लिए बिना कोट और गाउन पहने अधिवक्ताओं को न्यायालय कार्य करने की जिला एवं सत्र न्यायाधीश से अनुमति प्रदान करने की मांग की है। इससे संबंधित आवेदन जिला जज को उपलब्ध कराया गया है।
जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संतशरण शर्मा ने कहा है कि फिलहाल पिछले कई माह से जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. अधिवक्तागण को इस प्रचंड गर्मी में कोट और गाउन पहनकर न्यायालय कार्य करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते कई अधिवक्ता बीमार पड़ गए हैं। शर्मा ने माननीय जिला जज से इस मांग को तत्काल पूरा करने का अनुरोध किया है।
पशु शेड का निर्माण हुआ नहीं और निकाल ली राशि
नवादा : जिले में मनरेगा में बगैर काम कराये राशि की बंदरबांट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लूट अधिकारियों की मिलीभगत से ह़ो रही है तभी तो अबतक न तो किसी मामले की जांच नहीं हुई. फिर कार्रवाई का प्रश्न ही नहीं उठता।
ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली का है जहां बगैर पशु शेड का निर्माण कराये राशि की निकासी करा बंदरबांट कर लिया गया। बताया जाता है कि अंधरबारी पंचायत की अंधरबारी गांव के रामानुज शर्मा की निजी जमीन पर मनरेगा के तहत पशु शेड निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी। अबतक पशु शेड का निर्माण नहीं हुआ लेकिन करीब 76 हजार रुपये राशि की निकासी करा ली गयी।
फर्जी बिक्रेता को किया भुगतान
निकासी की गयी राशि में से करीब 54 हजार रुपये का भुगतान ऐसे फर्म को किया गया जिसका पूरे जिले में कहीं फर्म है नहीं। ऐसे में योजना में फर्जीवाड़ा स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर हो रहा है। बताया जाता है कि राशि का भुगतान लेंगुरा गांव के बिचौलिए शंकर यादव के खाते में की गयी है।
खुद कह रही लूट की कहानी
मनरेगा के दस्तावेज जो विभाग के बेवसाइट पर उपलब्ध है लूट की कहानी खुद कह रही है. ऐसे में इसकी बृहद जांच की आवश्यकता है अन्यथा लूट का सिलसिला थमने के बजाय दिनों दिन बढ़ता चला जाएगा। लेकिन जांच होगी इसकी संभावना कम है, क्योंकि हमाम में सब नंगे हैं।
बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त एक गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद परनाडाबर, सिरदला, नेमदारगंज व नरहट थानाध्यक्ष ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर अबैध शराब, बालू लदा ट्रैक्टर, बाइक जप्त कर तीन को गिरफ्तार किया है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। नरहट थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने गुप्त सूचना के आधार पर धनार्जय नदी से बालू लदा दो ट्रैक्टर जप्त कर लिया. चालक फरार होने में सफल रहा।
दूसरी ओर चांदनी चौक पर छापामारी कर 20 लीटर शराब बरामद किया. धंधेबाज फरार होने में सफल रहा. इस बावत उत्पादन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है। सिरदला थानाध्यक्ष ने पीपरा मोड़ पर छापामारी कर जंगल की ओर से दो मोटरसाइकिल सवार द्वारा लाये जा रहे 70 लीटर महुआ शराब के साथ दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर बगैर नम्बर दोनों बाईक को जप्त कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
नेमदारगंज पुलिस ने फरहा के पास छापामारी कर 04 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब बरामद कर एक को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। परनाडाबर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने तिलैया नदी से बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया है। चालक फरार होने में सफल रहा। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
पत्नी की हत्या के आरोपित जवान ने 3 माह बाद कोर्ट में किया सरेंडर, ससुर पहले से हैं जेल में
नवादा : पत्नी की हत्या का आरोपित इंडियन रिजर्व बटालियन का जवान गोपाल कुमार ने घटना के 3 माह बाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया। दहेज को लेकर पत्नी को प्रताड़ित करने और फिर हत्या का आरोप जवान पर है। इस कांड में उक्त जवान के पिता उमाशंकर सिंह पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं। अन्य 7 आरोपित अब भी पुलिस पकड़ से दूर हैं।
क्या है पूरा मामला
25 फरवरी 2023 की सुबह नवादा नगर के न्यू एरिया मोहल्ले के अपने घर में अलीना कुमारी का शव फांसी के फंदे से झूलते पाया गया था। घर के सभी सदस्य फरार थे। इसी मोहल्ले में रह रहे मृतका के पिता नवलेश कुमार और अन्य परिजनों ने सूचना बाद पुलिस को बुलाया था तब शव को पुलिस बरामद की थी।
घटना के बाबत मृतका के पिता द्वारा नगर थाना नवादा में एफआईआर 347/23 दर्ज कराई थी, जिसमें पति गोपाल कुमार, ससुर उमाशंकर सिंह, सास उषा देवी, बड़ी सास कमला देवी, देवर गौतम कुमार उर्फ गोलू, ननद पूजा कुमारी, सीमा कुमारी, अनुपम कुमारी, नंदोई सोनू कुमार को आरोपित बनाया गया था।
पुलिस की कार्रवाई से पिता नाखुश
एफआईआर दर्ज होने के बाद से पुलिस की कार्रवाई के प्रति मृतका के पिता नाखुश दिख रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस को जो सक्रियता आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दिखानी चाहिए थी, अबतक नहीं किया गया। न्याय के लिए वरीय अधिकारियों तक गुहार लगा रही है। काफी दवाब पर पहले समधी उमाशंकर सिंह में 19.4.23 को कोर्ट में सरेंडर किया, फिर दामाद गोपाल कुमार ने कोर्ट में ही सरेंडर किया।
शादी के बाद से ही दहेज को लेकर दी जा रही थी प्रताड़ना
पिता नवलेश कहते हैं कि शादी के बाद से अलीना को प्रताड़ित किया जा रहा था। 21.1.2015 को अलीना की शादी गोपाल के साथ किया था तब 15 लाख नकद, एक कट्ठा जमीन, बाइक और 10 लाख रुपए मूल्य का अन्य सामान दिया था। उसके बाद नवादा के पुलिस लाइन एरिया में 2 कट्ठा जमीन और 10 लाख रुपए की मांग की जा रही थी। बेटी को घर से बाहर कर दिया था।
कोर्ट में हुआ था परिवाद दायर
पिता के अनुसार प्रताड़ना से तंग आने के बाद नवादा सीजेएम कोर्ट में मुकदमा 15.4.22 को 309/22 दायर किया था तब महिला थाना में 24.4.22 को समझौता के बाद ससुराल के परिजन अलीना को साथ ले गए थे। ठीक 10 माह बाद 24.2.23 की रात उसकी हत्या कर दी गई। और आत्महत्या का शक्ल देने के लिए फांसी के फंदे से झूला दिया। इसके बाद सभी लोग घर से फरार हो गए। सुबह 8 बजे तक किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी।
एक बच्चे की थी मां
मृतका अलीना एक बच्चे की मां थी। साल 2018 में पुत्र आदित्य उर्फ कार्तिक पैदा हुआ था। घटना की रात बच्चे को पास में ही रहने वाली बुआ के पास पहुंचा दिया गया था जिसे पुलिस ने बाद में बरामद किया था।
मूलतः रोह थाना इलाके के रहने वाले हैं आरोपित
आरोपित पक्ष मूलतः नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह थाना इलाके के जलालपुर गांव के निवासी हैं। वहीं, अलीना का मायके मूल रूप से हिसुआ थाना क्षेत्र के पचाढ़ा गांव है। दोनों परिवार नवादा के न्यू एरिया में रहते हैं।
सभी आरोपितों की हो गिरफ्तारी
मृतका अलीना के पिता नवलेश बेटी की मौत के बाद से सदमे में हैं। बेटी तो चली गई अब नाती के परवरिश की चिंता सता रही है। वे कहते हैं कि बेटी की नृशंस हत्या की गई। पूरा का पूरा साक्ष्य इसकी गवाही दे रहा है। लेकिन, पुलिस का रवैया न्याय दिलाने वाला अबतक नहीं रहा है। पुलिस फरार चल रहे आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।
हत्याभियुक्त गिरफ्तार
नवादा : जिले की वारिसलीगंज अपर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर अपने संबंधी खिजरसराय में रह रहे हत्याभियुक्त को छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया। इस बावत थाने दर्ज प्राथमिकी के आलोक में न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें दिनांक 31.05.23 को वारसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गडुवा में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी। घटना के बाद से ही घटना में शामिल सभी अभियुक्त फरार चल रहे थे
अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार आसूचना संकलन एवं छापेमारी की जा रही थी। इसी कड़ी में दिनांक 14.06.23 को गुप्त सूचना के आधार पर कांड के प्राथमिकी अभियुक्त मनोज सिंह पिता स्व0 मथुरा सिंह ग्राम बेलढा था ना वारसलीगंज जिला नवादा को खिजरसराय जिला गया से गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल अन्य शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
मां के चिता में आग पड़ते ही हुआ पुत्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
नवादा : मां की चिता में आग पड़ते ही पुत्र की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। घटना जिले के हिसुआ कंचनबाग मुहल्ले की है जहां 80 साल की वृद्धा यशोदा देवी की मौत की खबर सुनकर उसका बेटा महादेव मोड़ हिसुआ निवासी अवधेश प्रसाद 55 वर्ष सदमे में चल गया, इसी सदमे में उसकी मौत हो गई। मां की मौत बाद तिलैया नदी घाट पर चिता में आग लगने के बाद एक घंटे के अंदर पुत्र की मौत हो गयी। यह घटना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गया। सभी लोग इसे आश्चर्य मान रहे हैं और हतप्रभ है कि यह किस तरह से हो गया।
मां के चिता का दाह- संस्कार के बाद हुआ हालत खराब
घटना बुधवार के सुबह की है, जब मां की मृत्यु के बाद पुत्र अवधेश प्रसाद के घर परिवार में सारे रिश्तेदार आए हुए थे। घर की वृद्धा की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए सभी रिश्तेदार पहुंचने लगे। इतने में अवधेश गुप्ता ने कहा मेरा मन ठीक नहीं लग रहा, पर किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। वह किसी प्रकार नदी घाट भी गया और मां के चिता पर लकड़ी भी दिया, उसके बाद वह घाट से बाहर आ गया। पूरी तरह से स्वास्थ्य और घर का कमाऊ व्यक्ति अवधेश प्रसाद हिसुआ पांचू चौक पहुंचा तब वह बेहोश हो गया। जबतक परिजन हिसुआ अस्पताल लाया चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एक हीं दिन हुआ मां-बेटे का अंतिम संस्कार
मृतक अवधेश प्रसाद के पुत्र गोपी कुमार ने बताया कि दादी का निधन की खबर के बाद पापा का मन ठीक नहीं लग रहा था, हमलोगों को पता नहीं चला कि उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो रहा है और वे सदमे में हैं । वे किसी प्रकार तिलैया नदी घाट पर जाकर लेट गए। जब चिता की आग देकर वापस लौटने लगे तो पांचू चौक पर वे बेहोश होकर गिर पड़े, जिसे अस्पताल लाने पर मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने इसके बाद पुनः दूसरी अर्थी बनाने की प्रक्रिया शुरू किया और एक ही दिन पुत्र का भी अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बेहद हंसमुख और घर के कमाऊ व्यक्ति थे अवधेश
महादेव मोड़ पर गोपी मिस्टान भंडार के प्रोपराइटर अवधेश गुप्ता एक हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति थे। महादेव मोड़ पर हीं वे मिठाई दुकान चलाकर पूरा परिवार का जीविकोपार्जन किया करते थे। वे अपने पिछे भरापूरा परिवार छोड़ गए, उनके पांच बच्चों में तीन पुत्रियां और दो पुत्र है जिसमें उन्होंने सभी का विवाह कर दिया है। पूरा परिवार खुशहाल था, लेकिन पिता की मौत से पूरा परिवार मर्माहत है।
ग्रामीण विकास सचिव ने की योजनाओं की समीक्षा, दिया निर्देश
नवादा : डाॅ0 एन .सर वण कुमार, सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना की अध्यक्षता में समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। सचिव महोदय ने सर्वप्रथम सभी उपस्थित अधिकारियों से परिचय और उनके कार्यों के बारे के बारे में फीडबैक प्राप्त किया।
दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त और,प्रभारी जिलाधिकारी ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से ग्रामीण विकास द्वारा संचालित सभी योजनाओं के संबंध में अद्यतन प्रगति से अवगत कराया।उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, एसईसीसी, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, इंदिरा आवास योजना, जीविका, नीरा, मनरेगा, शौचालय, जल जीवन हरियाली, पौधा रोपन आदि योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में पाया गया कि जिले में कुल 80456 की स्वीकृति दी गयी थी। जिसमें से प्रथम किस्त की राशि 69511 और द्वितीय किस्त की राशि 75927 एवं तृतीय किस्त की राशि 71012 लाभुकों को प्रदान कर दी गयी है। प्रथम किस्त की राशि 573, द्वितीय किस्त की राशि 3584 एवं तृतीय किस्त की राशि 4354 लंबित है।
सचिव महोदय ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि सभी लंबित किस्त की राशि को यथाशीघ्र जाॅचोपरान्त जारी करना सुनिश्चित करें। रोह और कौआकोल प्रखंड में सबसे अधिक लंबित है, जिसको यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी रोह और कौआकोल को कार्यकलाप में अपेक्षित सुधार लाने की नसीहत दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो पदाधिकारी अकर्मण्यता दिखायेंगे उन्हें दण्डित किया जायेगा और अच्छे कार्य करने वाले पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जायेग