अरवल पुलिस ने चौदह अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
अरवल – पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर कुल चौदह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक मो० कासिम के निर्देशानुसार अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।
जिसके आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में प्रहार टीम के साथ सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जा छापेमारी की गई।इस दौरान तीन लोगों को शराब पीने में तथा छह वारंटियों एवं पांच विभिन्न काण्डो में वांछित अभियुक्तों सहित कुल चौदह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
विशेष समकालीन अभियान के तहत किंजर थाना क्षेत्र से तीन जिसमे दो शराब सेवन करने वाले भी शामिल है। करपी थाना क्षेत्र से दो वारंटी , मेहन्दिया थाना क्षेत्र से दो वारंटी, अखल थाना क्षेत्र से छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिसमें एक वारंटी एक शराब सेवन में एवम चार कण्डो में संलिप्त है। वंशी थाना क्षेत्र से एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।
यूपीएससी में सफल कुमारी सौम्या को किया गया सम्मानित
अरवल – महागठबंधन के नेताओं ने मुख्यालय शहर के रोजा पर अवस्थित महात्मा बुद्ध विहार मैं यूपीएससी के परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली कुमारी सौम्या को सम्मानित किया गया इस अवसर पर जदयू के जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने कुमारी सौम्या को अंग वस्त्र एवं अशोक स्तंभ देकर सम्मानित किया।
वहीं राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रविंद्र कनौजिया ने कलम और डायरी देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। मालूम हो कि जिले के सुदूरवर्ती सुन तटीय इलाका ग्राम बेला उनकी बिटिया कुमारी सोनिया ने प्रथम प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा की सफलता हासिल कर अरवल जिले को गौरवान्वित किया है। हालांकि परिणाम घोषित होने के बाद भी भिन्न-भिन्न संगठन एवं राजनीतिक दल के नेताओं द्वारा लगातार सम्मानित करने का सिलसिला जारी है। इस अवसर पर राज नारायण चौधरी सुजीत मौर्या विकास पटेल रमेश कुशवाहा के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।
रालोजद की केंद्रीय टीम बेघर परिवारों से मिल दिया सांत्वना
अरवल – राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय टीम के अनुसूचित जाति प्रदेश अध्यक्ष अशोक राम के नेतृत्व में वलिदाद के बेघर परिवारों से मिलकर सांत्वना दीया और कहा की यह आप लोगों की लड़ाई हमारी पार्टी मुस्तैदी से लड़ेगी चाहे इसके लिए कोर्ट ही क्यों न जाना पड़े उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार गरीब विरोधी है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चौधरी पटेल ने महागठबंधन की सरकार को गरीब एवं दलित विरोधी करार देते हुए सरकार को कोर्ट के दरवाजे तक पहुंचाने का ऐलान किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष कामता प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि बगदाद के गरीबों को सरकार द्वारा सेटलमेंट की कागज उपलब्ध होते हुए भी बिना कोई कागज मांगे हुए मकान को तोड़ना प्रशासनिक विफलता है उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार अर्ध विक्षिप्त हो चुकी है और इसे कोई बचाने वाला नहीं है वर्ष 24 के प्रधानमंत्री के सपना देखने वाले मुंगेरीलाल के सपने की तरह बनकर रह जाएंगे। अगले विधानसभा चुनाव में इन लोगों को सफेद करने के लिए लोगों ने मन बना लिया है।
इस अवसर पर अरवल जिला प्रभारी अशोक वर्मा पप्पू वर्मा ने कहां की चाचा भतीजा की सरकार ने गरीबों के घर पर बुलडोजर चला घर खुले आसमान में रहने के लिए गरीबों को मजबूर किया जबकि यह जमीन केसर ए हिंद की जमीन है जो केंद्र सरकार के अधीन होता है उन्होंने आरोप लगाया है कि बिहार सरकार केंद्र सरकार से बगैर परमिशन लिए दर्जनों से अधिक मकानों को जमीन दूज करने का काम किया है।
भाजपा सरकार मनु संविधान लागू करने पर तुली है – विधायक
अरवल : मुख्यालय शहर के आंबेडकर वाचनालय में भाकपा माले का अरवल प्रखंड कैडर कन्वेंशन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राज्य कमेटी सदस्य रविंद्र यादव ने किया इस मौके पर राज्य स्थाई समिति सदस्य शह स्थानीय विधायक महानंद सिंह अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की सरकार महंगाई बेरोजगारी को चरम पर पहुंचा दिया है भाजपा के आईटी सेल द्वारा हर घटना को एक खास समुदाय को केंद्रित कर उन्माद एवं दंगा भड़काने का प्रयास किया जा रहा है केंद्र सरकार देश को राम भरोसे छोड़ दिया है।
नए संसद भवन का उद्घाटन हिंदू रीति रिवाज से किया गया जबकि संसद भवन में हर एक संप्रदाय एवं धर्म के पालन करने वाले लोग उस में बैठते हैं। फिर भी खास धर्म के रीति रिवाज से संसद भवन का उद्घाटन किया गया जो धर्मनिरपेक्षता का उल्लंघन माना जाएगा। भाजपा सरकार मनु संविधान लागू करने पर तुली हुई है भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए व्यापक लोगों को एकजुट करने की जिम्मेदारी हम लोगों के ऊपर है उन्होंने कहा कि रेलवे दुर्घटना में भी गलत तरीके से मुस्लिम पदाधिकारी का नाम का प्रचारित करते हुए उन्माद पैदा करने की कोशिश किया जा रहा है।
महिला पहलवान अपनी अस्मिता की रक्षा के लिए सवाल उठाते हैं तो उनको न्याय देने की बजाय घसीटा जाता है लखनऊ के कोर्ट रूम में पुलिस जांच एवं भारी सुरक्षा के बीच गोली मारी गई अतीक अहमद को पुलिस की कस्टडी में हत्या कर दी गई जिसे भी सही साबित करने में मीडिया वह भक्त लोग लगे हुए हैं देश में बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान को बर्बाद कर दिया गया है जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है।
भाजपा जैसी तानाशाही और दंगाई पार्टी के खिलाफ जमीनी स्तर पर कांग्रेस पार्टी को ही तैयार होना होगा 15 जून को भाजपा सरकार की 9 साल की तबाही बर्बादी के खिलाफ महागठबंधन के आह्वान पर जिला के सभी प्रखंडों में संजू धारणा में भारी संख्या में शामिल होकर सफल बनाने का आह्वान किया गया कार्यक्रम में प्रखंड सचिव महेंद्र प्रसाद रामकुमार वर्मा गणेश यादव शाह शाद समेत कई नेताओं ने अपना विचार प्रकट किए।
सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत
अरवल- जिले के उसरी पंचायत के मनेरी बिगहा गांव एक व्यक्ति की मौत विषैले सर्प के काटने से हो गई मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय दशरथ राम अपने घर में सोए हुए थे इसी दौरान विषैले सर्प ने डस लिया परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया तब तक काफी देर हो चुकी थी और चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया हालांकि परिजनों ने तैनात चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है मृतक के आश्रितों को सहायता देने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्थानीय प्रशासन से गुहार भी लगाई है।
अज्ञात अपराधियों ने अपाचे छीना
अरवल – अज्ञात अपराधियों ने बैदराबाद और खोखडी गांव के बीच में दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर एक अपाचे सवार से अपाचे छीन लिया मिली जानकारी के अनुसार पटना जिला के खीरी मोड़ थाना क्षेत्र के बसंत विगहा गांव निवासी अभय कुमार उर्फ रामजी पाल अपने घर से किसी कार्य के लिए डिहरी जा रहे थे। इसी दौरान करीब 9 बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर अपाचे गाड़ी को छीन लिया और अपने गंतव्य की ओर भागने में सफल हो गया।
जिला पदाधिकारी ने खनिज विकास पदाधिकारी को लगाई कड़ी फटकार, अवैध परिचालन पर रोक लगाने का दिया निर्देश
अरवल – बालू घाटों पर हेराफेरी करने की सूचना पर बालू घाटों का औचक निरीक्षण किया गया मालूम हो की जिला पदाधिकारी अरवल को गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी कि बालू घाट के कारोबारियों द्वारा एक ही चालान के माध्यम से कई गाड़ियों द्वारा अवैध बालू ढुलाई करते हुए भंडारण का काम किए जा रहे हैं। प्राप्त सूचना के आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा ,पुलिस अधीक्षक अरवल ,अनुमंडल पदाधिकारी अरवल ,जिला परिवहन पदाधिकारी ,जिला खनिज विकास पदाधिकारी आदि के संयुक्त टीम बनाकर औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा पिपरा बंगला घाट के पास चालान निर्गत किए जाने वाले स्थल की जांच की गई। यहां जांच के दौरान पंजियों को उपस्थित नहीं किए जाने को लेकर जिला खनिज विकास पदाधिकारी को इसकी छानबीन करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वहीं पर जिला पदाधिकारी के द्वारा बालू लदे ट्रैक्टर तथा एक ट्रक को भी पकड़ा गया तथा जिला खनिज विकास पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को पूरी तरह जांच कर कड़ाई से जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया। आगे बढ़ते हुए जिला पदाधिकारी के द्वारा बालू घाटों का निरीक्षण किया गया।
इस क्रम में बालू घाटों पर पानी के कम छिड़काव, पिलरिंग पर काॅऑर्डिनेटस नहीं लिखे जाने,पिलर के सही मार्किंग नहीं किए जाने को लेकर बालू घाट के संवेदक से शो कॉज लेने तथा माइनिंग के अंतर्गत सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। माइनिंग एरिया से बाहर की बालू निकासी पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला खनिज विकास पदाधिकारी को भी संयुक्त रूप से माइनिंग के अवैध परिचालन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान जिला खनिज विकास पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा उनसे शो-काॅअज लिए जाने का निर्देश दिया गया। वहीं बालू घाट संवेदको को फसल क्षति के लिए पानी का छिड़काव, वृक्षारोपण आदि मानक अनुरूप कार्य किए जाने का निर्देश दिया गया।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट