सदर अस्पताल में प्रसव कराने आई महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर किया हंगामा
नवादा : जिला अस्पताल कहे जाने वाले सदर अस्पताल का संचालन भगवान भरोसे है। आये दिन चिकित्सकों की लापरवाही को लेकर हंगामा होना नियती बन गई है। ऐसा ही एक ताजा मामला फिर सामने आया, जिसमें प्रसव के लिए आई महिला की मौत चिकित्सकों की लापरवाही से हो गई। हालांकि मौत से पहले महिला ने एक नवजात शीशु को जन्म दिया, परंतु नवजात बच्चा का भी हालत खराब रहने के कारण उसे प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जब तक परिजन बच्चे को लेकर प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराने गये, तब तक सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में महिला ने दम तोड़ दिया। फिर क्या था परिजनों में आक्रोश हो गया और जमकर हंगामा करने लगे।
नेमदारगंज नक्सल थाना क्षेत्र के ननौरी गांव निवासी राजीव कुमार की 35 वर्षीय पत्नी पूनम कुमारी को उनके परिजन प्रसव के लिए सदर अस्पताल लाये थे। प्रसव के बाद चिकित्सकों ने महिला पर ध्यान नहीं दिया और उसकी मौत हो गई। मृतक महिला के जेठ राजो सिंह ने बताया कि प्रसव के लिए मृतक महिला को 5 जून को सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में भर्ती कराया गया था।
उस समय चिकित्सकों ने यह कहकर घर भेज दिया कि अभी प्रसव नहीं होगा, लेकिन 7 जून की सुबह जब प्रसव पीड़ा तेज हुई तो उसे सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में भर्ती कराया गया। श्री सिंह ने बताया कि जिस वक्त प्रसव हुआ उस वक्त बच्चा कमजोर रहने के कारण उसे रेफर कर दिया गया। यहां के एसएनसीयू में भी भर्ती नहीं लिया गया। जिसके बाद बच्चे को प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि इसी दौरान जच्चा का हालत बिगड़़ने लगु, परंतु किसी चिकित्सक ने ध्यान देना उचित नहीं समझा। उन्होंने बताया कि उस वक्त ड्यूटी पर डॉ सीमा कुमारी थी।
घटना को लेकर परिजनों द्वारा जमकर की गई घंटों हंगामा के बाद जब सिविल सर्जन डॉ राम कुमार प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचे तो पूरी मामले की जानकारी लेकर जांच करने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में सदर अस्पताल के डीएस सहित दोषी चिकित्सक व कर्मी पर कार्रवाई किये जाने की तैयारी की जा रही है। हंगामा की सूचना पर सदर सीओ शिव शंकर राय दलबल के साथ पहुंच, मामला को बढ़ने से रोकने में जुटे रहे। वहीं कार्रवाई के आश्वासन पर पीड़ित परिजनों ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे अपने साथ ले गये।
बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से फुटपाथी दुकानदार की मौत,आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
नवादा : अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना नवादा-नालंदा जिला के सीमा पर राजगीर-बोधगया राजमार्ग 82 पर वनगंगा चौक पर हुईं। मृतक की पहचान नारदीगंज थाना क्षेत्र के डोहरा गांव निवासी स्व जगदीश पंडित के 45 वर्षीय पुत्र मुरारी पंडित के रूप में की गयी है।
घटना की सूचना मिलते ही स्वजन व शुभचिंतकों में कोहराम मच गया। लोगों को रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। काफी संख्या में लोग पहुंचे और सांत्वना देने में लगे रहे। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतक का शव वनगंगा चौक पर रख जामकर मुआवजे की मांग करना शुरू कर दिया। घंटों सड़क जाम रहने से भीषण गर्मी व तपती धूप में यात्री हलकान होते रहे।
घटना की सूचना नारदीगंज पुलिस और अंचलाधिकारी को दिया गया, लेकिन पुलिस प्रशासन के नहीं पहुंचने के बाद लोगों ने नारजगी जाहिर किया। तत्पश्चात सदर एसडीओ अखिलेश कुमार तथा सदर एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद को घटना की जानकारी दी गई। सूचना के उपरांत घंटो बाद पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों का कोपभाजन होना पड़ा।
सूचना के बाद बीडीओ रंजीत कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गौतम कुमार तथा नारदीगंज थाना के एसआई अंशु प्रभा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पुलिस जवानों के अलावा राजगीर थाना की पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने में लग गये। बीडीओ ने उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधानों के मुताबिक मृतकों के आश्रितों को सहयोग राशि उपलब्ध कराया जाएगा।
उनके आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा और वाहन का परिचालन शुरू होने पर यात्रियों ने राहत की सांस लिया। उसके बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर भेज दिया। मृतक के चचेरे भाई ललन पंडित ने बताया मेरे भाई मुरारी पंडित अपने पुत्र शंकरक दोनों साथ साईकिल से राजगीर जा रहे थे, वे राजगीर पहाड़ी पर शांति स्तूप पर फुटपाथ पर पर्यटक स्थलों की तस्वीर की बिक्री करते थे।
जीविका का यही साधन था। जब वे वनगंगा के पास पहुंचे, तो उन्होंने साईकिल अपने पुत्र शंकर को देकर दोनों पैदल ही राजगीर स्थित पहाड़ी पर शांति स्तूप की ओर जाने लगे, तभी पीछे की ओर से आ रही अनियंत्रित बालू लदा ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया, जिससे गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर गये। घटना बाद आसपास के लोग दौड़े और घटना की सूचना परिजनों को देकर आनन फानन में इलाज के लिए बिहार शरीफ ले जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में मुरारी की मौत हो गई।
नियम कानून को ताक पर रखकर बेची जा रही मांस- मछलियों से हो रही परेशानी
नवादा : जिले के बाजारों व कस्बों में सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम खस्सी-मुर्गा काटकर बेचा जा रहा है। हैरत की बात यह है कि मुख्य मार्ग किनारे संचालित हो रही मांसाहार की दुकानों के आगे से सिस्टम के लोग भी गुजरते हैं। मगर कार्रवाई तो दूर, गलत तरीके से मांसाहार बेच रहे लोगों को मना भी नहीं करते हैं। नतीजा ये दुकानदार अस्वस्थ बकरे और मुर्गे काट लोगों में बीमारी परोस रहे हैं।
बीच बाजारों व कस्बों में मुर्गा, खस्सी व मछली काटकर बेचते देख मार्ग से गुजरने वाले स्कूली बच्चे भी सहम जाते हैं। साफ सफाई के अभाव में तेज दुर्गंध निकलती है। महिलाएं नाक बंद कर दुकानों के रास्ते से गुजरती हैं। शाकाहारी लोगों का और बुरा हाल जाता है। घरों से स्नान कर मंदिर दर्शन आदि के लिए निकले कि सामने खुले में मांस की बिक्री देखकर मूड ऑफ हो जाता है। मांसाहार भले ही कुछ लोगों के लिए स्वादिष्ट व्यंजन हो, लेकिन अधिकतर लोगों का खुले में मांस का लोथड़ा देख मन विचलित हो जाता है। इतना ही नहीं इस अमानवीय कृत्य से पशु क्रूरता कानून भी बेदम साबित हो रहा है।
बिना साफ-सफाई व मानकों के अनुपालन के मांस की कटाई से रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। यूं तो खाने-पीने वाली वस्तुओं के साफ सफाई पर ध्यान देने के निर्देश बहुत पहले से जारी किए गए हैं। लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
यह नजारा पूरे जिले के बाजारों व कस्बों में देखने को मिलता है। सुबह सुबह खुलेआम बकरे, मुर्गे सार्वजनिक जगहों पर कट रहे हैं। बाजारों में बर्फ लगी व मरी मछलियां भी धड़ल्ले से बिक रही हैं। जिससे आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। दुकानदार अपनी दुकानों के सामने टाट आदि लगाने की व्यवस्था नहीं करते। और तो और दुकानदार अपने घर के छोटे बच्चों को भी बैठाकर दुकान का संचालन करा रहे हैं।
नियम है कि सड़क से दुकान के अंदर की गतिविधि नहीं दिखाई देनी चाहिए। मांस का टुकड़ा भी खुले में न हो, वह कपड़े आदि से ढंका हो। औजारों को विसंक्रमित करने के बाद ही जानवरों को काटा जाना चाहिए। ताकि किसी प्रकार का संक्रमण न हो। बावजूद यहां नियमों की अनदेखी की जा रही है।
गौरतलब है कि खुले में मांस मछली बेचना निषेध है, लेकिन विक्रेता नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से मांस मछली का कारोबार मुख्य मार्ग पर कर रहे हैं। सड़कों के किनारे मांस मछली की दुकान खोलने से आसपास गंदगी का आलम व्याप्त रहता है। सड़कों पर इनके गंदे पानी व अवशेष पसरे रहते है। मांसाहार की दुकानों के समीप से गुजरते समय निकलने वाले दुर्गंध से भी आम लोगों को काफी परेशानी होती है।
लोगों ने प्रशासन से अविलंब इस पर रोक लगाने की मांग भी की है। नागरिकों का कहना है कि खुले में जानवर को काटना और बेचना प्रतिबंधित है। इन नियमों को लागू करने की जिम्मेवारी प्रशासन के पास है। लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है।
उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, अधिकतम तापमान 43 डिग्री
नवादा : जिले का अधिकतम तापमान एक सप्ताह से 43 डिग्री तक पहुंच चुका है। अधिकतम तापमान के साथ अब न्यूनतम तापमान भी चढ़ रहा है लिहाजा जिलेवासियों को गर्मी अब खूब रूला रही है। सबसे ज्यादा परेशानी हवा की दिशा बदलने के कारण शुरू हुई है। पछुवा हवा की गति मंद होने के बाद तेज लू तो नहीं चल रही लेकिन उमस और चुभन वाली गर्मी शुरू हो गई है।
गुरुवार को सुबह से ही तिखी उमस वाली गर्मी महसूस हुई और इस सीजन में पहली बार सबसे ज्यादा पसीना भी निकला। धूप में निकलते ही शरीर पसीने से तर-बतर हो जा रहा है। घर बाहर निकलते ही गला पूरी तरह से सूख जा रहा है। सूर्योदय के बाद से ही गर्मी अपना रंग दिखा रही है। 9 बजे के बाद ही गर्मी परवान चढ जाती है। इतना ही नहीं रात में गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। लोगों को उमस भरी गर्मी सता रही है।
तापमान की बात करें तो गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। नमी सुबह में 28 फीसदी दर्ज की गई है। दिन में तेज गर्मी के कारण लोग खरीददारी के लिए बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इसलिए देश शाम तक बाजार में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। गर्मी इस कदर बढ़ गई है कि शादी विवाह के सीजन की खरीद बाधित हो रही है।
पानी के हाहाकार से बढ़ी परेशानी , भीषण गर्मी मेें एक-एक सप्ताह स्नान नहीं कर रहे लोग
नवादा : जिले के जंगल-पहाड़ों के बीच निवास करने वाले क्षेत्रों में पानी के लिए ऐसा हाहाकार मचा है कि गांव आदिम युग में आ गया है और यहां के लोग एक सप्ताह से अधिक दिन के बाद स्नान कर पा रहे हैं। पीने के पानी के लिए नदी खोदना पड़ रहा है। यह हालत जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत के दर्शन गांव के महादलित टोला वार्ड नंबर 10 की है जहां पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
भीषण गर्मी में महिलाएं नदी से पानी लाने के लिए मजबूर हो रही हैं। कड़ी धूप में घर से बालू पर पैदल चलकर महिलाएं लाचार हो रही है। नल जल खराब रहने से पानी नहीं मिल रहा है, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
प्रति वर्ष महिलाएं गर्मी आते ही पानी के लिए तरस जाती है। पानी की जुगाड़ में जुड़ जाती है। लाचार बेबस महिलाएं बच्चों को पानी के लिए नदी व दूसरे के घरों का सहारा लेने के लिए मजबूर हो रही है। महिलाओं ने बताया की 6 माह से नल नल से पानी नहीं मिल रहा है। नल जल खराब पड़ा है। भीषण गर्मी में दूसरी जगह व नदी से पानी लाने के लिए मजबूर है।
समस्या पर नहीं दिया जा रहा है ध्यान
महिलाओं ने बताया कि नहाना तो दूर पानी पीने के लिए तरसना पड़ जाता है। 8 दिनों में बड़ी मुश्किल से स्नान कर पाते हैं। पानी की समस्या से सभी महिलाएं परेशान है। महिला अनीता देवी, सुनीता देवी, रुबिया देवी के अलावे अन्य महिलाओं ने बताया कि पानी समस्या को लेकर बीडीओ, जेई, मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य तक शिकायत की लेकिन किसी के कान पर जू तक भी नहीं रेंग रहा है। ऐसे में उन्हें नदी में खोदे गये चुंआं का दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है।
बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त, घर में घुस छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
नवादा : जिले के मेसकौर, शाहपुर व अकबरपुर पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर चोरी की बालू लदा तीन ट्रैक्टर जप्त किया है। दूसरी ओर अकबरपुर पुलिस ने घर में घुसकर छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जा रही है।
मेसकौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर चोरी की बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त किया जबकि शाहपुर पुलिस ने नेपुरा गांव के पास गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर एक ट्रैक्टर को जप्त कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। अकबरपुर पुलिस ने झिलोरिया गांव में छापामारी कर घर में घुसकर छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बालू लदा चार ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार
नवादा : जिले में बालू माफियाओं पर पुलिस का प्रहार जारी है. पुलिस की लगातार छापामारी के परिणाम भी सामने आ रहे हैं बावजूद धंधा है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने तारण घाट पर छापामारी कर चोरी की बालू लदा चार ट्रैक्टर जप्त किया है।
बताया जाता है कि नरहट थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा को तारण बालू घाट पर बालू चोरी की गुप्त सूचना मिली. उन्होंने तत्काल सूचना सिरदला थाना को दी। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने कार्रवाई कर चोरी की बालू लदा चार ट्रैक्टर जप्त कर लिया। पुलिस को आते देख चालक फरार होने में सफल रहा। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
जिले के 17 ताइक्वांडो खिलाड़ियों को मिली ब्लैक बेल्ट
नवादा : जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव सोनू कुमार ने बताया कि ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बीते 6 जून को पटना में आयोजित ब्लैक बेल्ट प्रोमोशन टेस्ट में जिला के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें रूपम पांडेय, आलिया राज, अलीशा राज, आदित्या राज वर्मा, वरुण कुमार, आँचल कुमारी, गौरव कुमार, आरुषि आरिदमन, निर्जल कुमार, स्वयंम कुमार, कमलेश कुमार, प्रज्ञा भारती, दीप्ति कुमारी, मुकुल कुमार, साजीव कुमार को ब्लैक बेल्ट प्राप्त हुआ। वहीं शाहरुख खान को ब्लैक बेल्ट 2 डन तथा सोनू कुमार को ब्लैक बेल्ट 3 डन प्राप्त हुआ।
जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आरपी साहू, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार बरनवाल ने सभी सफल प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि गौरव की बात है कि जिला में ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों की संख्या बढ़कर 50 से अधिक हो गयी है।