पटना : बिहार में नीतीश सरकार को नित नई चुनौती पेश कर रहे बेखौफ बदमाशोंं ने पूर्णिया शहर में बीती देर रात एक थानेदार को गोली मार दी। जख्मी थानेदार मनीष यादव की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। जिस समय बदमाशों ने थानेदार पर फायरिंग की उस समये वे सादे लिबास में अपनी टीम के साथ छापेमारी करने कार से जा रहे थे और वाहन भी खुद ही चला रहे थे।
घटना बीती रात सवा ग्याहरह बजे तब घटी जब पूर्णिया शहर के मधुबनी टीओपी इंचार्ज मनीष यादव सिविल ड्रेस में एक गुप्त सूचना पर रेड डालने निकले थे। जानकारी के अनुसार उनके साथ वाहन में सादे लिबास में ही कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी थे जिन्होंने 2 लोगों को मौके पर पकड़ लिया। फिलहाल उनसे पूछताछ चल रही है। थानेदार को गंभीर हालत में मैक्स 7 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्णिया के जोनल आईजी, एसपी समेत तमाम वरीय अफसर घटनास्थल पर पहुंचे और उनके निर्देश पर गहन छापेमारी की जा रही है।
एसपी ने बताया कि मधुबनी टीओपी अध्यक्ष मनीष कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी क्राइम की योजना बना रहे हैं। जैसे ही पुलिस टीम फोर्ड कंपनी चौक पहुंची, बाइक सवार छह अपराधियों ने गोली चला दी। गोली सीधे कार चला रहे थनेदार के पेट के बगल में जा लगी।