प. चंपारण : आज बुधवार को पटना से बेतिया पहुंची निगरानी ब्यूरो की एक टीम ने जिले में पदस्थापित एक आपूर्ति पदाधिकारी को रंगेहाथ 55 हजार की रिश्वत लेते धर दबोचा। गिरफ्तार आपूर्ति पदाधिकारी का नाम शैलेन्द्र कुमार बताया जाता है और वह जिले के मझौलिया प्रखंड में सप्लाई आफिसर के पद पर तैनात है। निगरानी ब्यूरो के अनुसार एक जनवितरण प्रणाली के दुकानदार ने आपूर्ति पदाधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।
इसके बाद ब्यूरो ने इस शिकायत की जांच कराई और मामले की सत्यता मिलने के बाद जाल बिछाया तथा आज जब आपूर्ति पदाधिकारी बेतिया स्थित अपने आवास पर तय रिश्वत के 55 हजार रुपये ले रहा था तभी निगरानी की टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। आपूर्ति पदाधिकारी ने जनवितरण प्रणाली की दुकान का लाइसेंस रद्द नहीं करने के एवज में 55 हजार रुपए की रिश्वत डिमांड की थी।गिरफ्तार आपूर्ति पदाधिकारी को लेकर निगरानी की टीम पटना रवाना हो गई है।