LKG के मासूम ने होमवर्क नहीं किया तो टीचर ने छत से फेंका, गुरुजी गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण : मोतिहारी के कल्याणपुर से एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक बच्चे को उसके स्कूल टीचर ने होमवर्क नहीं बनाने पर स्कूल बिल्डिंग की छत से नीचे फेंक दिया। जख्मी बच्चे को बाद में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल आरोपी टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
परिजनों ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनका बच्चा होमवर्क करके स्कूल नहीं गया था। जिसपर शिक्षक ने न सिर्फ उसकी पिटाई की बल्कि छत से भी नीचे फेंक दिया। मामला मोतिहारी के कल्याणपुर बाजार के एक प्राइवेट स्कूल की है। कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती बच्चे की हालत स्थिर बताई जाती है और उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
जख्मी छात्र आयुष कुमार महज छह साल का है और वह एलकेजी में पढ़ता है। स्कूल के निदेशक ने मामले को बदनाम करने की साजिश बताते हुए कहा कि सारी घटना मनगढंत है। इधर बच्चे के पिता ने साफ कहा कि बच्चा होमवर्क पूरा करके नहीं गया था। पिटाई छत से फेंकने की तस्दीक उसके क्लास के सहपाठी भी कर रहे हैं। जब वे लोगों से मिली सूचना के बाद स्कूल पहुंचे तो उनको बच्चा घायल हालत में मिला।