Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट मधेपुरा वैशाली

मधेपुरा में मुखिया तो हाजीपुर में दूध व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

क्राइम डेस्क : बिहार में राजनीति छोड़ बाकी सब डांवाडोल है। खासकर क्राइम तो बिल्कुल ही अनकंट्रोल। महागठबंधन सरकार बनने के बाद से धीरे-धीरे आम लोग भी अब रोजाना बढ़ते अपराध के आदि हो चले हैं। लेकिन बेखौफ अपराधी अपने कारनामों की नित नई बुलंदी पेश करने में नहीं चूक रहे। आज सुबह मधेपुरा में बदमाशों ने जहां एक मुखिया की घर से बुलाकर गोली मार हत्या कर दी वहीं वैशाली के विदुपुर निवासी एक दूध व्यवसायी को ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर छलनी कर दिया।

जानकारी के अनुसार मधेपुरा के मुरलीगंज थानांतर्ग दीनापट्टी सखुआ पंचायत के वर्तमान मुखिया को कुछ अपराधी घर से बुलाकर अपने साथ बाइक पर ले गए। इसके बाद तिलकौरा-सखुआ पुल पर बदमाशों ने मुखिया दिलीप कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि हाल में मुखिया से रंगदारी मांगी गई थी जिसकी शिकायत उसने थाने में की थी। लेकिन पुलिस ने इसमें कोई कार्रवाई नहीं की। अब कहा जा रहा कि उन्हीं बदमाशों ने मुखिया की हत्या कर दी।

इधर हत्या की दूसरी वारदात में बेखौफ अपराधियों ने बीती रात वैशाली के बरांटी ओपी क्षेत्र में एक दूध व्यवसायी को एक—एक कर पांच गोलियां मार ढेर कर दिया। घटना इस्माइलपुर चौक के समीप घटी जिसके बाद अपराधी आराम से फरार होने में कामयाब रहे। मृतक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र निवासी दूध व्यवसायी राजू कुमार राय के रूप में की गई।