अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण में शिथिलता बरतने वालों पर होगी कार्रवाई – जिलापदधिकारी

0

अरवल : जिला पदाधिकारी सह-अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति अरवल के द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु जिला के सभी पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई डब्लू पी यू निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान कई प्रकार के आवश्यक दिशा निर्देश के साथ कड़ी चेतावनी भी दी गई जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायतवार भौतिक प्रगति की समीक्षा के क्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह प्रखण्ड स्वच्छता पदाधिकारी, अरवल को अपेक्षित प्रगति हेतु निर्देशित किया गया।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कलेर को अविलंब अचलाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सभी पंचायतों में कार्य प्रारम्भ कराने हेतु निदेशित किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, करपी के द्वारा बताया गया कि सभी पंचायतों का अंचलाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो गया है। इस पर दो दिनों के अन्दर सभी पंचायतों में नियमानुसार कार्य प्रारम्भ कराने हेतु निर्देशित किया गया।

swatva

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कुर्था के द्वारा बताया गया कि पिंजरावाँ पंचायत के अतिरिक्त सभी पंचायतों का अंचलाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो गया है। इस पर अविलंब कार्य प्रारम्भ कराने हेतु निर्देशित किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बंशी के द्वारा बताया गया कि सभी पंचायतों में निर्माण कार्य प्रारम्भ हैं, उन्हें 15 दिनों के अन्दर कार्य पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया गया।

अंचलाधिकारी कलेर के द्वारा अनापत्ति प्रमाण-पत्र निर्गत करने हेतु काफी समय से लंबित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की गई। कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा से बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की गई। जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी को निदेशित किया गया कि सरकार के अति महत्वकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में शिथिलता बरतने पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी।

बैठक में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, जिला समन्वयक, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, अरवल, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अरवल एवं उप विकास आयुक्त अरवल उपस्थित थे।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here