प्रक्रिया पूरी होने के बाद दी जाएगी चालक अनुज्ञप्ति

0

अरवल : जिला परिवहन कार्यालय अरवल द्वारा सभी जिलों के आवेदकों द्वारा समर्पित अनुज्ञप्ति आवेदनों को स्वीकार किया जा रहा है। सुलभ सन्दर्भ हेतु दो तरह के अनुज्ञप्तियों (नौसिखुआ अनुज्ञप्ति एवं चालक अनुज्ञप्ति ) के बारे में वांछित जानकारियाँ साझा की जा रही है।

नौसिखुआ अनुज्ञप्ति के लिए सर्वप्रथम आवेदक को परिवहन सेवा पोर्टल पर लॉगिन करना है। तत्पश्चात वांछित दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद ऑनलाइन ही 740 रुपये मात्र (दोपहिया एवं चारपहिया के लिए) का शुल्क जमा करना होता है। उसके बाद स्लॉट बुक करने के बाद जिला परिवहन कार्यालय में स्लॉट द्वारा निर्धारित तिथि एवं समय को आकर टेस्ट देना होता है जिसमे 10 प्रश्नो में से 6 प्रश्नों का जवाब सही देने पर उत्तीर्ण माना जाता है एवं चालाक अनुज्ञप्ति उसी समय निर्गत हो जाता है। अगर अनुत्तीर्ण होते है तो पुनः 390 रुपये की शुल्क जमा कर दुबारा स्लॉट बुक करना पड़ता है।

swatva

चालक अनुज्ञप्ति के लिए नौसिखुआ अनुज्ञप्ति निर्गतन के 30 दिनों के बाद एवं उसकी मान्यता अवधि से 21 दिन पहले उसको पोर्टल पर जाकर अपलोड करने के बाद 2300 रुपये (दोपहिया एवं चारपहिया के लिए) की शुल्क ऑनलाइन जमा करना होता है। तत्पश्चात स्लॉट बुकिंग करना होता है।

जिला परिवहन कार्यालय द्वारा शुक्रवार एवं शनिवार के लिए ये स्लॉट बुकिंग किये जाते है। आवेदक को खुद के वाहन के साथ स्वयं उपस्थित रहकर गाँधी मैदान अरवल में चालन जांच में उत्तीर्ण होना होता है। जांच प्रक्रिया मोटर यान निरीक्षक अरवल (जांच अधिकारी ) के द्वारा ली जायेगी। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अपर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं रोटेशन पर एक चलंत दस्ता सिपाही भी उपस्थित रहेंगे।

मोबाईल कैमरे द्वारा क्लिप रिकॉर्डिंग की जायेगी। उत्तीर्ण घोषित आवेदन को जिला परिवहन कार्यालय द्वारा पांच कार्य दिवसों के अंदर चालक अनुज्ञप्ति निर्गत किया जाता है। अनुतीर्ण चालकों को फिर से जांच परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 1150 रुपये की शुल्क जमा करनी पड़ती है और दुबारा स्लॉट बुक करना पड़ता है।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here