108 बोतल देसी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार, बाइक जब्त
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने विशनपुर पंचायत की मुरली पहाड़ी के पास छापामारी कर 108 बोतल देसी शराब बरामद किया है। इस क्रम बाइक सवार कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने बताया कि गश्ती के क्रम में मोटरसाइकिल सवार पर नजर पड़ते ही रुकने का इशारा किया. जबतक बाइक रोककर भागना चाहा पुलिस कर्मियों ने धर दबोचा. मोटर साइकिल जांच के दौरान 180 एमएल का 108 बोतल देसी शराब बरामद होते ही शराब व बाइक को जप्त कर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
वट वृक्ष की पूजा के लिए उमड़ी सुहागिनों की भीड़, धागा बांधकर की पति के लंबी उम्र की कामना
नवादा : नगर समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सुहागन महिलाओं ने वटवृक्ष की पूजा अर्चना कर पति के दिर्घायु की कामना की। अहले सुबह से ही हजारों की संख्या में महिलाएं वट वृक्ष की पूजा करने के लिए पहुंची। सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्यवती होने एवं पति के लंबी आयु के लिए आज के दिन वट वृक्ष की पूजा करती है। इसके लिए महिलाएं सुबह से उपवाश रहकर कर वट वृक्ष में फेरी लगा कर धागा बांधती है। साथ ही वृक्ष के आयु की तरह अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करती है।
बताया जाता है पतिव्रता सती सावित्री ने अपने पति की प्राण हरने आये यमराज से जिद्द कर वट वृक्ष के निचे ही अपने पति के प्राण वापस लौटा ली थी। उसी पौराणिक कथाओं पर आज भी महिलाए व्रत कर वट वृक्ष की पूजा करती है और अपने पति के सुहाग को अमर रखने की कामना करती है। इस क्रम में वटवृक्ष के पास मेला सा दृश्य बना रहा। महिलाओं में पूजा को ले जबरदस्त उत्साह देखा गया।
बचपना पड़ा भारी, फोटो वायरल करने के मामले में युवती को खानी पड़ी जेल की हवा
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार की युवती द्वारा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फोटो वायरल एवं बचपना करना उस समय भारी पड़ गया जब पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला साइवर क्राइम से जुड़ा है।
बताया जाता है कि अकबरपुर बाजार के एक मुहल्ले की युवती द्वारा अपने पड़ोसी युवती का गंदा फोटो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल कर उससे रुपये की मांग की थी। इसकी शिकायत पिता ने थानाध्यक्ष कर कार्रवाई की मांग की थी। इस बावत थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया था। पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में युवती के मोवाइल से ही फोटो वायरल होने का साक्ष्य जुटाया।
साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने गुरुवार की देर शाम युवती को गिरफ्तार कर लिया। युवती द्वारा इस प्रकार की घटना किये जाने से लोग काफी अचंभित हैं। बाजार में इसकी चर्चा जोरों पर है। वैसे कहा जा रहा है कि यह उसका बचपना था, न कि उसे जलील करने की नियत। बहरहाल मामला चाहे जो हो युवती को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन गिरफ्तार
नवादा : जिले की वारिसलीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। शेष चुरायी गयी मोटरसाइकिल की बरामदगी व गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
बताया जाता है कि चकवाय गांव से एक ही रात पांच मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गयी थी। इस बावत मोटरसाइकिल चोरी कांड संख्या 237/23 दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की थी। अनु0 पु0 पदा0 पकरीबरावां महेश चौधरी के नेतृत्व में वारसलीगंज थाना के द्वारा कांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुये चोरी की एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन तथा 03 चोरों को गिरफ्तार कर अन्य मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु छापेमारी कर रही है। विस्तृत विवरण की प्रतिक्षा है।
मिट्टी का चाल धंसने मजदूर की मौते
नवादा : जिले में मिट्टी का चाल धंसने से मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। मजदूर की मौत के बाद ठेकेदार ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। मामला जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के सनोखरा गांव के समीप का है। मिट्टी का चाल धसने से मजदूर की मौत हो गई। मौत के बाद ठेकेदार ट्रैक्टर लेकर भाग निकला।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक मजदूर की पहचान हरिवंश बीघा गांव निवासी लखन चौहान का पुत्र मुन्ना चौहान के रूप में की गयी है। बताया जाता है कि मुन्ना चौहान सनोखरा गांव के समीप ट्रैक्टर पर मिट्टी लोड कर रहा था, तभी मिट्टी का चाल उस पर गिर गया। जिसके बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृत घोषित करने के बाद उसका ठेकेदार और अन्य मजदूर उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पंचायत उप चुनाव की तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
नवादा : उदिता सिंह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)- सह-जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार पंचायत उप निर्वाचन 2023 के निमित्त ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम कचहरी के पंच एवं सरपंच तथा जिला पद के सदस्य का निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से कराया जायेगा एवं जिला स्तर पर एफएलसी के बाद प्रखंड स्तर पर कमिशनिंग का कार्य तेजी से चल रहा है।
ईवीएम की कमिशनिंग के चरण एवं कमिशनिंग के अवसर पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी हेतु मास्टर ट्रेनर एवं तकनीकी सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रखंड नारदीगंज- इंटर विद्यालय नारदीगंज में जिला परिषद सदस्य एवं वार्ड सदस्य प्रखंड पकरीबरावां-प्रखंड कार्यालय पकरीबरावाॅ में पंच एवं वार्ड सदस्य, प्रखंड सिरदला-प्रखंड कार्यालय में सरपंच, पंच एवं वार्ड सदस्य
प्रखंड अकबरपुर-प्रखंड कार्यालय अकबरपुर में पंच एवं वार्ड सदस्य, प्रखंड रजौली-प्रखंड कार्यालय में पंच एवं वार्ड सदस्य, प्रखंड कार्यालय वारिसलीगंज-प्रखंड कार्यालय वारिसलीगंज में पंच एवं वार्ड सदस्य, प्रखंड कौआकोल-प्रखंड कार्यालय कौआकोल में पंच एवं वार्ड सदस्य का निर्वाचन होगा।
प्रशिक्षण में ईवीएम की कमिशनिंग के चरण एवं कमिशनिंग के अवसर पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में एवं मतदान हेतु कमीशन्ड ईवीएम हेतु बज्रगृह तथा पोल्ड ईवीएम को रखने हेतु बज्रगृह के स्थापना के संबंध में विस्तृत रूप से बताया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार सभी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड में होने वाले कमिशनिंग का सूक्ष्मता से अनुश्रवण किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रखंडों में चल रहे ईवीएम कमिशनिंग स्थल का भ्रमण करते हुए सूक्ष्मता से अनुश्रवण किया जा रहा है।
उप विकास आयुक्त द्वारा जिले के सभी प्रखंडों का ईवीएम कमिशनिंग कार्य का सतत् पर्यवेक्षण किया जा रहा है। पंचायत उप निर्वाचन 2023 के तहत मतदान की तिथि 25 मई 2023 ,सुबह 7:00 से 5:00 अपराहन तक निर्धारित है। मतगणना की तिथि 27 मई 2023 को 8:00 बजे प्रातः से होगी।
जनता दरबार में फरयादियों की उमड़ी भीड़, कई आवेदनों का हुआ आन स्पाॅट निष्पादन
नवादा : प्रभारी जिला पदाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरवार में कुल 52 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया। जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए। जनता दरबार में ग्राम-भड़रा, थाना-रजौली के सोना देवी ने अपने आवेदन में रैयती जमीन में इन्दिरा आवास के पैसे से बन रहा घर में काम को रोकने के संबंध में आवेदन दिया।
ग्राम-महराजवन, थाना-मेसकौर के योगेन्द्र कुमार द्वारा दबंगों के द्वारा इनके भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा करने पर उतारू होने के संबंध में आवेदन दिया गया। ग्राम-बारत, पो0-बैजनाथपुर, प्रखंड-मेसकौर के नवल सिंह ने अपने आवेदन में शिकायत किया कि मुझे रहने के लिए मकान नहीं है, मैं मिट्टी के बने जीर्ण-शीर्ण अवस्था में बने मकान में रह रहा हूॅ, जिससे काफी तकलीफ हो रही है, इसलिए आवास योजना से लाभान्वित करने की कृपा की जाय।
ग्राम-भदौनी के मुसरत प्रवीण द्वारा राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन दिया गया। सभी आवेदनों को जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया। जनता दरबार में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा, राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए, राजीव रंजन वरीय उप समाहर्ता, अमु अमला वरीय उपसमाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
नप चुनाव को ले कर्मियों का प्रशिक्षण 20 को
नवादा : विकास पाण्डेय नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग-सह-वरीय उपसमाहर्ता ने बताया कि बिहार नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 के निमित्त चुनाव कार्य सम्पन्न कराने हेतु प्रतिनियुक्त मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 20.05.2023 को मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा कन्हाई इंटर विद्यालय, नवादा में कुल 02 कमरों में 25-25 के समूह में सामान्य निर्वाचन प्रशिक्षण तथा ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
बिहार पंचायत उप निर्वाचन 2023 के निमित्त चुनाव कार्य सम्पन्न कराने हेतु प्रतिनियुक्त मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 20.05.2023 को मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा कन्हाई इंटर विद्यालय, नवादा में कुल 03 कमरों में 40-40 एवं 25 के समूह में सामान्य निर्वाचन प्रशिक्षण तथा ईवीएम का प्रशिक्षण सम्पन्न कराया जायेगा। प्रशिक्षण स्थल पर विभिन्न कोषांग एवं कार्यालयों का दायित्व दिया गया है। प्रशिक्षण स्थल पर फोटोग्राफर एवं वीडियोग्राफर की व्यवस्था, पारिश्रमिक मजदूरों की व्यवस्था, शीतल पेयजल एवं अल्पाहार की व्यवस्था निर्वाचन कोषांग कराने का निर्देश दिया गया है.
कार्मिक प्रबंधन कोषांग द्वारा प्रतिभागियों की उपस्थिति हेतु उपस्थिति पंजी का मुद्रण कराकर प्रशिक्षण कोषांग को उपलब्ध जायेगा। प्रशिक्षण अवधि के दौरान कन्हाई इंटर विद्यालय, नवादा में प्रतिदिन 10 बीयूसीयू प्रशिक्षण कोषांग को ईवीएम कोषांग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। सम्पूर्ण प्रशिक्षण अवधि के दौरान निर्धारित तिथि को कन्हाई इंटर विद्यालय, नवादा में सशस्त्र बल के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, विद्यालय परिसर में की गई है।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद द्वारा उक्त तिथि को कन्हाई इंटर विद्यालय, नवादा परिसर एवं शौचालय की सफाई, प्रशिक्षण वाले कमरे को सेनेटाइज, टैंकर में पानी की व्यवस्था किया जायेगा। सिविल सर्जन द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर एक मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है जो प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण कक्ष में प्रवेश करने के पूर्व थर्मल स्कैनर से उनकी तापमान की जाॅच करेंगे।
नाबालिक का अपहरण, साथ ले गए पांच लाख नगद व सौ ग्राम सोना के जेवरात, प्राथमिकी दर्ज
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में बेटियां इन दिनों सुरक्षित नहीं है। बेटियों के अपहरण की घटना लगातार घट रही है। घर से निकली बेटियों को जबरन वाहन पर बैठाकर उडा़ ले जा रहे है। एक महिना में जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में इस तरह की तीन घटनाएं घट चुकी है। क्षेत्र के बुद्धिजिवि इस तरह की घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे है। तीनों घटनाएं अर्न्तजातिय बताया जा रहा है। ताजा मामला 17 मई की सुबह की है, जहां एक नाबालिक लड़की का अपहरण कर लिया गया। इतना ही नहीं चार- पांच की संख्या में रहे बदमाशों ने अपह्रता के घर से पांच लाख नगद और सौ ग्राम सोना का आभूषण भी ले कर भाग गया।
घटना के बाद अपहृता की मां ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मुहल्ले के ही एक युवक और उसके मामा सहित पांच लोगों पर बेटी की अपहरण और पांच लाख नगद तथा सोने का आभूषण लेकर भागने का आरोप लगाई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 16 मई की रात्रि अपहृता अपने घर में सभी परिवार के साथ सो रही थी। 17 मई को जब सभी सो कर उठी तब देखा की बेटी घर में नहीं है। लोग इधर-उधर खोजने लगे, तभी किसी ने बताया कि बाईपास के पास 4-5 की संख्या में रहे लोग एक लड़की को जबरन चार चकिया वाहन पर बैठाकर भाग गया।
दर्ज प्राथमिकी में यह भी उल्लेखित है कि उत्तर बाजार बड़ी मस्जिद के पास अपने ननीहाल में रह रहे 22 वर्षीय जाबेद आलम उर्फ मोनू अपने परिजन के साथ नाबालिक का अपहरण कर घर में रखा 5 लाख नगद तथा सौ ग्राम सोने का आभुषण लेकर फरार हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी संख्या 246/23 दर्ज कर अपहृता की सकुशल बरामदगी तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
ज्ञात हो कि दो सप्ताह पूर्व बाजार से अपरहण हुई युवती को थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने झारखंड के रांची से बरामद करते हुए अपहरणकर्त्ता को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पिछे भेज चुके है, लेकिन इसके पूर्व की अपहृता की बरामदगी नहीं हो सकी है, हलांकि पुलिस उसके कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।