Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

18 मई : अरवल की मुख्य खबरें

10 अभियुक्तों की गिरफ्तारी 27 लीटर देसी महुआ शराब बरामद

अरवल : पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत प्रतिदिन अभियुक्तों की गिरफ्तारियां की जा रही है इस दौरान शराब सेवन और शराब के कारोबार में जुड़े लोगों की भी गिरफ्तारी के साथ-साथ शराब भी बरामद की जा रही है जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 10 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है और 27 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया है।

शराब सेवन को लेकर सात लोग गिरफ्तार

अरवल : छापेमारी अभियान चलाकर परासी थाने की पुलिस ने परासी एवं लक्ष्मणपुर बाथे में छापेमारी कर सात नशेड़ी को गिरफ्तार किया है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए परासी थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा ने बताया कि पिंटू कुमार ,विकास कुमार, विजेंद्र चौधरी ,भगवान मिस्त्री, राजू कुमार ,राजेश्वर प्रसाद ,संतोष मिस्त्री को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जहां ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से जांच की गई तो सभी शराब के नशे में थे।

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी नशेड़ी को जहानाबाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।उन्होंने बताया कि जो भी शराब अधिनियम का उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

अधूरी योजनाओं को पूर्ण कराने का दिया गया निर्देश

अरवल : ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित अरवल जिला में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गई समीक्षा के क्रम में बताया गया कि मनरेगा में कार्य की मांग के अनुरूप मजदूरों को काम उपलब्ध कराई जाय।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मनरेगा के तहत मिलने वाले पंचानवे मानव दिवस का लाभ 31 मई तक उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। सभी मजदूरों का शत प्रतिशत आधार सीडिंग कराने का निदेश दिया गया जीविका को शतत जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों को पशु शेड, बकरी शेड, सुअर शेड निर्माण कराने का निदेश दिया गया। मुख्यालय प्रखण्ड छोडकर अन्य सभी प्रखण्डों में एक एक खेल का मैदान मनरेगा से कराने का निदेश दिया गया सभी प्रखण्डों में जीविका ग्राम संगठन भवन का निर्माण मनरेगा योजना से कराने का निदेश दिया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वितीय वर्ष 16-17 से 20-21 तक लंबित 340 आवास प्लस योजना अंतर्गत लंबित 1056 आवासों को अभियान चलाकर माह मई के अंत तक पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। इंदिरा आवास अंतर्गत वितीय वर्ष 12-13 से 14-15 तक 1397 आवासों का पूर्ण कराने के लिए जीविका दीदियों से सहयोग लेने के लिए सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना (समूह) करपी प्रखण्ड में 155 पूर्ण है, शेष 18 कलस्टर का निर्माण कराने का निदेश दिया गया।

लोहिया स्वच्छ बिहार अंतर्गत ओ डी एफ स्थायीत्व को बनाये रखने हेतु छूटे लाभार्थियों को शौचालय की उपलब्धता प्रदान की जाय एवं वैसे लाभुक जिनके पास शौचालय निर्माण हेतु जमीन की अनुपलब्धता है वैसे परिवार को चिन्हित करते हुए सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने को कहा गया। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के निर्माण गुणवतापूर्ण तेजी से कराने, क्षेत्र भ्रमण के क्रम में मंत्री द्वारा सकरी ग्राम पंचायत में डब्बलू पी यू का स्थल निरीक्षण किया गया एवं सभी उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।

जल जीवन हरियाली अंतर्गत पंचायती राज पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि जितने भी कुंआ का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है उसमें गाद की सफाई अच्छी गुणवता पूर्वक कराई जाय। बैठक में जिला पदाधिकारी अरवल, अपर समाहर्ता अरवल, उप विकास आयुक्त अरवल, अनुमंडल पदाधिकारी अरवल, भूमि सुधार उप समाहर्ता अस्वल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।