नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को काफी बड़ा झटका देते हुए फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर प. बंगाल में लगाया गया बैन हटा दिया। बंगाल सरकार द्वारा फिल्म पर राज्य में लगाए गए बैन के खिलाफ आज सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के प्रदर्श पर लगी रोक को हटाने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा है कि इस रोक का कोई भी उचित आधार नहीं है।
चीफ जस्टिस ने नकारी राज्य सरकार की दलील
चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने जो दलीलें इस बैन के पक्ष में दी हैं, वह मौलिक अधिकार बाधित करते हैं। लोगों की भावनाओं के आधार पर आप मौलिक अधिकार बाधित नहीं कर सकते। कानून-व्यवस्था संभालना सरकार का काम है। अगर किसी ज़िले की विशेष स्थिति के चलते वहां रोक लगती तो अलग बात थी। लेकिन पूरे राज्य में रोक लगाना सही नहीं।
ममता ने इसलिए लगाया था फिल्म पर बैन
प.बंगाल सरकार ने फिल्म द केरल स्टोरी पर बैन लगाते हुए कहा था कि राज्य में शांति बनाए रखना के लिए ऐसा किया गया है। राज्य सरकार के इस कदम के खिलाफ फिल्म के निर्माता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट में इस सिलसिले में दायर याचिका में कहा गया कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने जब मूवी को पास कर दिया तो बंगाल में बैन क्यों लगाय़ा जा रहा।