कोर्ट ने रोहतास DM का वेतन रोका, 33 साल पुराने रेप केस में लापरवाही
रोहतास : 33 वर्षों से अदालत में लंबित रेप के एक बहुत पुराने मामले में अभियुक्त और गवाहों को उपस्थित न करा पाने को लेकर रोहतास के एडीजे-1 ने जिले के डीएम की वेतन निकासी पर रोक लगा दी है। इस मामले में कोर्ट द्वारा बार-बार अभियुक्त और गवाहों की पेशी कराने आदेश दिया। लेकिन जिला प्रशासन न तो अभियुक्त और न गवाहों की ही पेशी करा सका। इससे मामला लगातार लंबित पड़ा है। इसी के मद्देनजर अब कोर्ट ने डीएम का वेतन रोक दिया है।
कोर्ट ने इससे पूर्व इस मामले में रोहतास डीएम के वेतन से एक लाख रुपये बतौत स्थगन हर्जाना के रूप में कटौती का आदेश जिला ट्रेजरी जारी किया था और कहा था कि उक्त राशि को 7 दिनों के अंदर विधिक सेवा प्राधिकार में जमा करें। मामला कोचस थाना का है जिसमें ट्रायल का सामना कर रहे दो अभियुक्तों में से एक अभियुक्त अभी तक कोर्ट में नहीं लाया गया है। जबकि इसी मामले में पांच गवाहों की गवाही भी अभी तक नहीं हो सकी है।