नीतीश के मंत्री पर गिरिराज का पलटवार, इफ्तार में टोपी पहन फोटो खिंचाना क्या दिखावा नहीं?
पटना : बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिल रही लोकप्रियता से राजद, जदयू समेत तमाम दल चौंक उठे हैं। केवल भाजपा ऐसी पार्टी है, जो बाबा बागेश्वर का समर्थन कर रही है। इसे लेकर आज मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश के करीबी मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने बाबा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि धर्म दिखावे का नहीं बल्कि आस्था का विषय है। अब विजय चौधरी पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूछा कि क्या टोपी पहनकर इफ्तार में जाना दिखावा नहीं है।
गिरिराज सिंह ने विजय चौधरी के साथ ही महागठबंधन सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी पर भी हमला किया और कहा कि वे तरेत मठ में हो रहे हनुमंत कथा में आमंत्रण के बाद भी जाने से इनकार कर गए। लेकिन ईद के नाम पर होने वाले इफ्तार में टोपी पहनकर अपने चाचा के साथ दौड़े—दौड़े जाते हैं। क्या यह धर्म के नाम पर राजनीति नहीं है?
गिरिराज सिंह यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि भारत में सभी मजहब के लोग अपनी आस्था का स्वतंत्रता से पालन करते हैं। बागेश्वर बाबा तो सनातन की बात करते हैं। फिर उनके बिहार आने से इतनी घबराहट क्यों होने लगी। दरअसल ये नेता वोट के लिए सनातन में जात—पात करते हैं और अपनी सत्ता चलाते हैं। लेकिन अब सनातन बंटने वाला नहीं है।