पटना/नयी दिल्ली : आजकल एक फैशन चल पड़ा है। जैसे ही मौका मिले असहिष्णुता का राग अलाप लो। लेकिन क्या ऐसे लोग अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल समाज में जागरुकता फैलाने में करेंगे? अगर वे ऐसा करेंगे तो कई ऐसी घटनाएं रोकी जा सकती हैं, जो नहीं होनी चाहिए थी। ऐसा ही एक मामला आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सामने आया जिसमें एक व्यक्ति ने एक युवक को सिर्फ इसलिए गाली से उड़ा दिया क्योंकि उसने उसके कुत्ते पर अपने बचाव में पत्थर फेंक दिया था। मामला उत्तर-पूर्वी दिल्ली का है, जहां एक कुत्ते के लिए उसके मालिक ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
दरअसल, दिल्ली की वेलकम कॉलोनी में एक युवक ने अपने बचाव में कुत्ते को पत्थर मार दिया। मृतक का नाम अफाक था जो सड़क पर टहलने निकला था। इसी दौरान एक कुत्ता उसके ऊपर भौंकने लगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस कुत्ते ने अफाक को काटने की कोशिश भी की। इसी वजह से अफाक ने कुत्ते को भगाने के लिए उसे पत्थर मार दिया। जब कुत्ते के मालिक महताब ने देखा कि अफाक उसके कुत्ते को पत्थर मार रहा है, तो वह तुरंत अपने घर में गया और बंदूक लेकर बाहर आया। पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई फिर महताब ने अफाक को गोली मार दी। अफाक को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस वक्त आरोपी महताब फरार है और पुलिस उसको तलाश रही है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity