नहीं लगेगा दिव्य दरबार, बाबा ने लोगों से कहा घर से ही टीवी के माध्यम से कार्यक्रम को दिखे और सुने

0

PATNA : बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पटना से नजदीक तरेत पाली मठ में आकर हनुमंत कथा का पाठ कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुट रही है। भीड़ इतना ज्यादा हो जा रहा है कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लोगों से यह अपील करनी पड़ी कि आप लोग मेरे कार्यक्रम में नहीं आए, घर में बैठकर टीवी के माध्यम से कार्यक्रम को दिखे और सुने। साथ ही 15 मई यानी कि सोमवार को होने वाला दिव्य दरबार भी रद्द कर दी गई है।

बता दें कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कल शाम को पटना के नौबतपुर के तरेत पाली मठ परिसर में हो रहे हनुमत कथा को भीड़ बेकाबू होने की वजह से बीच में ही रोक दिया गया। कथा को समाप्त करते हुए बाबा ने श्रद्धालुओं से कहा कि आपलोग कम संख्या में कार्यक्रम में आये। बाबा के आज के हनुमंत कथा में स्थिति ये थी कि भारी भीड के कारण कई लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई. कई महिलायें अचेत हो गयी थीं।

swatva

आगे बाबा ने यह भी कहा कि दरबार लगेगा या नहीं इसकी जानकारी वे प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से देंगे। बाबा ने श्रद्धालुओं को यह भी कहा कि वे उनकी कथा और दूसरे कार्यक्रम को घर से ही टीवी और सोशल मीडिया पर देखना होगा। बाबा ने कहा था कि उन्हें अपने कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को देख कर किसी अनहोनी की आशंका हो रही। ऐसे में कथा और दिव्य दरबार के कारण कोई अनिष्ट नहीं होना चाहिये। कार्यक्रम से बिहार का कल्याण होना चाहिये।

मालूम हो कि बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम के पहले दो दिन यानि 13 और 14 मई को सिर्फ हनुमंत कथा और 15 मई से 17 मई तक दिन के 12 बजे से दिव्य दरबार लगना था। तीन घंटे के दिव्य दरबार के बाद शाम 4 बजे से हनुमंत कथा होनी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here