बक्सर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर कई ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी

0

बक्सर : बक्सर के लोगों के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का प्रयास रंग लाया है। रेलवे बोर्ड ने बक्सर संसदीय क्षेत्र के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर कई ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी दे दी है। श्री चौबे ने कुछ दिन पहले ही रेलवे बोर्ड के ईडी वीके जैन व अन्य आला अधिकारियों के साथ बक्सर संसदीय क्षेत्र के विभन्न स्टेशनों पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव के लेकर दिल्ली में बैठक की थी। इसी बैठक के बाद यह मंजूरी मिली है।

इन ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड ने बक्सर स्टेशन पर 12395/96 पटना—अजमेर जियारत एक्सप्रेस व 12355/56 पटना—जम्मू तवी एक्सप्रेस को अब रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर तथा 13483/84/13/14 मालदा टाउन—दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस को चौसा एवं दुर्गावती स्टेशन पर ठहराव को स्वीकृति दे दी है। इसके अलावा 14223/24 राजगीर—सारनाथ बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस को सिकरिया हॉल्ट पर, 03376 बक्सर—पटना मेमू और 03294 डीडीयू—पटना मेमू ट्रेनों के ठहराव को भी मंजूरी दी है।

swatva

रेलवे बोर्ड संग केंद्रीय मंत्री चौबे की बैठक

श्री चौबे ने बैठक में रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को बताया था कि बक्सर महत्वपूर्ण स्थानों में से एक है। यह उत्तरप्रदेश की तरफ से बिहार का पहला जिला है। यहां के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से बड़ी संख्या में यात्रियों का आना-जाना दूसरी जगह पर होता है। इसे ध्यान में रखते हुए यहां के विभिन्न स्टेशनों पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव जनता की चिरपरित मांग है। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने उक्त ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी देने के लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here