Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

जदयू प्रवक्ता रही सुहेली मेहता ने छोड़ी पार्टी, लगाए गंभीर आरोप

पटना : जदयू नेता और पार्टी की प्रवक्ता रह चुकी सुहेली मेहता ने नीतीश कुमार के कुनबे से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी छोड़ने के बाद उन्होंने जदयू के कामकाज के तरीके और सांगठनिक स्ट्रक्चर की पोल खोल कर रख दी। मीडिया के सामने सुहेली मेहता ने कहा कि महिलाओं पर बड़े—बड़े दावे करने वाली यह पार्टी अपने महिला नेताओं—कार्यकर्ताओं से शर्त्तों के साथ राजनीति करवाती है।

अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए सुहेली ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला किया और कहा कि वह जदयू जैसी पार्टी में नहीं रह सकती। यहां महिलाओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। सुहेली ने शराबबंदी पर कहा कि शराब माफिया को सरकार का संरक्षण मिलता है। गरीबों को शराबबंदी कानून के तहत जेल भेजा जा रहा है तो मफिया खुलकर शराब का धंधा करते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार बिहार के लोगों हर मोर्चे पर ठग रही है। पहले उनके शासन की यूएसपी थी अपराध नियंत्रण करना, लेकिन जेल कानून में बदलाव कर जेल से कैदियों को रिहा किया जा रहा है। शिक्षक नियुक्ति की नई नियमावली लाकर शिक्षकों की नियुक्ति फंसा दी गई।