तकनीकी खराबी के बाद बांग्लादेशी जहाज की पटना में आपात लैंडिंग
पटना : बीच हवा में तकनीकी खराबी के बाद बांग्लादेश के एक हवाई जहाज की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। प्लेन बांग्लादेश एयरलाइन का है और यह राजधानी ढाका से उड़कर नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रहा था। इसी दौरान बीच हवा में इस विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद इस विमान ने पटना एयरपोर्ट को इमरजेंसी संदेश भेजा और लैंडिंग की इजाजत मांगी।
प्लेन को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया लेकिन इसके यात्रियों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस विमान में 77 यात्री सवार हैं। पटना एयरपोर्ट पर विमान की तकनीकी जांच की जा रही है, जिसके बाद उसे सही किये जाने के पश्चात गंतव्य के लिए रवाना कर दिया जाएगा।