चुनावी राज्य कर्नाटक में कांग्रेसी के भाई के पेड़ ने उगले रुपए, 1 करोड़ जब्त
नयी दिल्ली : चुनावी राज्य कर्नाटक में 10 मई को चुनाव हैं। लेकिन उससे पहले आईटी विभाग को आज तब बड़ी सफलता मिली जब उसने एक कांग्रेस प्रत्याशी के भाई के घर पर छापा मारा। वहां कांग्रेस नेता के भाई के घर के प्रांगण में लगे एक पेड़ पर जब आईटी अफसरों की नजर पड़ी तब वे चौंक पड़े। उन्होंने पेड़ को हिलाया तो उससे नोटों की गड्डियों की बारिश होने लगी। कुल मिलाकर पेड़ से 1 करोड़ से ज्यादा की रकम आईटी अफसरों ने बरामद की।
जानकारी के अनुसार मौजूदा चुनाव में पुत्तुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कुमार राय के भाई सुब्रमण्यम राय के घर आज बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। सर्च के दौरान अफसरों की नजर एक पेड़ पर छिपाकर रखे एक बॉक्स पर पड़ी। जब पेड़ को हिलाया गया तब बॉक्स नोटों समेत गिर पड़ा और सारे रुपए बिखर गए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पेड़ से नोटों की बरामदगी साफ दिख रही है।