ऑटो की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
नवादा : जिले के नरहट- फतेहपुर पथ पर इब्राहिमपुर गांव के पास रविवार को ऑटो की चपेट में आने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान इब्राहिमपुर गांव निवासी 65 वर्षीय रामेश्वरम यादव के रूप में किया गया।बताया जाता है कि रामेश्वर यादव घर से आवश्यक कार्य के लिए बाजार जा रहे थे, तभी एक बाइक उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया और वे सड़क पर गिर गए। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ऑटो कुचलते हुए पार कर गया जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गए.
आसपास के लोग जूट और आननफानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। पीएचसी में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष सरफराज ईमाम ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी के बाद जिलापरिषद प्रतिनिधि पप्पू पंडित पीड़ित परिवार की मदद में जुट गए हैं। मौत की खबर के बाद गांव में मातम छा गया। स्वजनों का रो रो कर बुरा है.
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर दुकान में घुसा, बाल-बाल बचा दुकानदार, चालक जख्मी
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के वारिसलीगंज-खरांठ पथ पर मुड़लाचक मुहल्ला के एक दुकान में अनियंत्रित तेज रफ्तार बालू लदा ट्रैक्टर घुस गया। घटना में दुकानदार व चालक जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार दरियापुर की तरफ से बालू लेकर वारिसलीगंज जा रहा अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर सड़क किनारे स्थित एक पनीर व घी की दुकान में जा घुसा, जिससे ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर दुकान में बैठा संचालक अनिल कुमार का पुत्र अभिनंदन को भी आंशिक चोटें आई।
घटनास्थल पर उपस्थित लोगों की मदद से चालक व दुकानदार को इलाज़ के लिए पीएचसी ले जाया गया, जहां चालक की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार बाद विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया।
पीड़ित दुकानदार के अनुसार दुर्घटना में पनीर तथा फ्रिज को नुकसान हुआ है, जिसकी कीमत करीब 80 हज़ार रुपये आंकी गई है। बता दें कि बालू लदा ट्रैक्टर सहित अन्य वाहन जो नाबालिग बगैर लाइसेंस चालक द्वारा चलाया जाता है। यही नहीं ट्रैक्टरों में तेज आवाज का लाउडस्पीकर और कान में हेडफोन का उपयोग किया जाता है, जो दुघर्टना का प्रमुख कारण बनता है।
पहले भी हो चुकीं हैं ऐसी घटनाएं
सूत्रों की माने तो अवैध बालू लदा ट्रैक्टर चालक पुलिस के भय से एक हाथ में मोबाइल और दूसरे हाथ में स्टेयरिंग रखता है और मोबाइल पर लाइनर का काम कर रहे लोग उसे पुलिस की पल-पल की खबरें देते हैं। लोग कहते हैं कि कम उम्र के ट्रैक्टर चालकों का सम्पूर्ण ध्यान गाना सुनने या फिर लाइनर के मोबाइल में लगा होता है, जिस कारण वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होता है। दो सप्ताह पूर्व भी उक्त पथ के चांदनी चौक के पास एक बस अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसी थी।
घटना में मकान मालिक का काफी नुकसान हुआ था। कुछ दिनों पहले ईद पर्व को लेकर स्थानीय थाने में हुई शांति समिति की बैठक में नाबालिग ट्रैक्टर चालक व लाउडस्पीकर बजाने बालों के विरुद्ध वरीय अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन आज तक किसी नाबालिग वाहन चालक सहित बिना लाइसेंस वाले चालक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई है, जिस कारण दुघर्टनाएं घटित होती रहती है।
जल की बर्बादी रोकने को ले शिक्षक श्रीकांत के नेतृत्व में बच्चों ने खुले पाइप में लगाया नल की टोटी
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बल्लोपुर में कार्यरत शिक्षक श्रीकांत के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों द्वारा जल की बर्बादी रोकने को ले नल विहीन खुले पाइपों में नल की टोटी लगाने का अभियान चलाया गया। नल की टोटी लगाने में आने वाला खर्च का वहन स्वयं शिक्षक श्रीकांत करते हैं।
विद्यालय में छुट्टी के उपरांत बच्चों की टोली बनाकर शिक्षक ने चकवाय पंचायत की धनबिगहा गांव में खुले पाइप से बहते पानी को बचाने के लिए बच्चों द्वारा उसमें नल की टोटी लगाने का कार्य किया। इस दौरान जल बचाओ, जीवन बचेगा, बून्द बून्द बचाना है, भविष्य को सजाना है, जल ही जीवन है तथा जल को बर्बादी से बचावें आदि स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लिए बच्चों द्वारा जल की बर्बादी रोकने के उद्देश्य से घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए जल की महत्ता तथा जल की बर्बादी रोकने का संदेश पहुंचाया ।
बता दें कि शिक्षक श्रीकांत पिछले कई वर्षों से जल की बर्बादी को रोकने के लिए लोगों पानी की महत्ता तथा पानी की बर्बादी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में बच्चों के माध्यम से लोगों को समझाते रहे हैं। अभियान में संबंधित बच्चोंको उन्ही बच्चों से नल की टोटी लगवाते हैं। मौके पर स्कूली बच्चे बबली, रोशनी, अंकुश, सोनम, गुंजन ,सानिया, निगम, शिवम, हिमन साहू, साहिल आर्यन ,आशीष ,आयुष, बरसा, सिमरन, रिया दिव्या, निक्की, मुस्कान ,अंशु तथाअंबिका आदि मौजूद थे।
अनियंत्रित कार दुकान के डिवाइडर से टकराई, सवार जख्मी
नवादा : जिले के पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के राईस मोड़ के पास अनियंत्रित कार दुकान के डिवाइडर से जा टकराई. संयोगवश दुकान या फिर कार सवार को कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ.
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि कार चालक की रफ़्तार इतनी तेज थी कि बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन भगवान का शुक्र है कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई. कार को हल्का नुकसान हुआ है। चालक वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा।
श्रमिकों के लिए चलाई जा रही जिले में कई योजनाएं, प्रचार-प्रसार कर दिलाया जा रहा लाभ
नवादा : श्रमिकों के लिए जिले में कई योजनाएं चलाई जा रही है। सभी श्रमिक इसका लाभ ले सकते हैं। पूनम कुमारी श्रम अधीक्षक के हवाले से जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे कि जरूरतमंद व्यक्ति योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। जानकारी के अभाव में लोग योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं।
जानिए क्या मिलता है लाभ
निबंधित महिला मजदूर को मातृत्व लाभ, निबंधित मजदूर के बच्चों की पढ़ाई के लिए राशि और औजार क्रय के लिए 15 हजार रूपए दिए जाते हैं। बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में निबंधित असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित है। न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर निबंधित महिला निर्माण कामगार को प्रथम दो प्रसवों के लिए प्रसव की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल कामगार हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी की दर से 90 दिनों की मजदूरी के समतुल्य राशि प्रदान की जाती है।
निबंधित निर्माण कामगारों के पुत्र एवं पुत्री को आई.आई.टी,/ आई.आई.एम तथा एम्स जैसे सरकारी उत्कृष्ट संस्थाओं में दाखिला होने पर पूरा ट्यूशन फीस वित्तीय सहायता के रूप में दिया जाता है। बी.टेक अथवा समकक्ष कोर्स के लिए सरकारी संस्थान में दाखिला होने पर एकमुश्त 20 हजार रुपये का वित्तीय सहायता प्रदान किया जाता है। सरकारी पॉलिटेक्निक/नर्सिंग या समकक्ष डिप्लोमा कोर्स के अध्ययन के लिए एकमुश्त 10 हजार तथा सरकारी आई.टी.आई. या समकक्ष के लिए 05 हजार रुपये का वित्तीय सहायता प्रदान किया जाता है।
निबंधित निर्माण कामगारों के अधिकतम दो संतानों को प्रतिवर्ष बिहार राज्य के अधीन किसी भी बोर्ड अथवा संचालित 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 25 हजार रुपये, 70 प्रतिशत से 77.99 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने पर 15 हजार रुपये तथा 60 प्रतिशत से 69.99 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने पर 10 हजार रुपये का लाभ प्रदान किया जाता है।
निबंधित निर्माण मजदूर को कौशल उन्नयन के तहत औजार क्रय हेतु 15 हजार रुपये, भवन मरम्मति हेतु 20 हजार रुपये, असाध्य रोग के चिकित्सा हेतु उस रोग में मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के समतुल्य राशि तथा वार्षिक चिकित्सा सहायता के रूप में प्रति वर्ष 03 हजार रुपये, दाह संस्कार हेतु 05 हजार रुपये, लकवा, कुष्ठ रोग, टी.वी. अथवा दुर्घटना आदि में स्थाई विकलांगता की स्थिति में 1000 रूपये प्रतिमाह तथा स्थाई पूर्ण निःशक्तता की स्थिति में एक मुश्त 75 हजार रुपये एवं आंशिक निःशक्तता की स्थिति में 50 हजार रुपये प्रदान किया जाता है।
निबंधित पुरुष कामगार जिनकी पत्नी बोर्ड में निबंधित नहीं हो, को उनकी पत्नी के प्रथम दो प्रसवों के लिए 06 हजार रुपये प्रति प्रसव की दर से प्रदान किया जाता है, वस्त्र क्रय हेतु 2500 रुपये एकमुश्त प्रदान किया जाता है।
अंधा-धुंध कटाई से पर्यावरण पर पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव, अवैध लकड़ी की कटाई से जंगल हो रहा वीरान
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में वनों की हो रही अंधा – धुंध कटाई से पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। पर्यावरण संरक्षण को लेकर अगर-समय रहते सचेत नहीं हुए तो वो दिन दूर नहीं जब पानी के लिए लोगों को पानी-पानी होना पडे़गा। जल, जंगल व जमीन की सुरक्षा के लिए भले ही सरकार करोड़ों रूपये पानी की तरह बहा रही हो लेकिन वन माफियाओं के द्वारा जंगली पेड़ों की कटाई लगातार जारी है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि जब जंगल नहीं बचाओगे तो जल कहां से लाओगे।
बिहार- झारखंड राज्य की सीमा पर बसा रजौली का सीमा क्षेत्र पहाड़ों व जंगल से भरा पड़ा है। मगर पिछले कुछ सालों से इन जंगलों को वन माफिया दीमक की तरह चाट रहा है। इन वन क्षेत्रों से साधारण के साथ साथ बेसकीमती पेड़ों पर भी वन माफिया की नजर लगी है। परिणाम है कि जंगलों से हरे पेड़ गायब हो रहे है। धमनी,एकचटवा, कुमहरूआ, मोहकामा, जमुंनदाहा, बरवा, चटकरी, चोरडीहा, छतनी, भानेखाप, सुअरलेटी, पिछली, परतौनियां सहित अन्य इलाकों में काफी संख्या में वनों की कटाई हो चुकी है। लोगों द्वारा प्रतिदिन लाखों रुपए की लकड़ी जंगल से फलदार एवं फर्नीचर बनाने युक्त पेड़ों की लकड़ियां काटकर अपने निजी स्वार्थ हेतु जंगल का सफाया कर रहे हैउ।
वनों की शोभा हरे भरे पेड़ों से ही होती है। जंगल में सीधे खड़े लंबे कीमती पेड़ को काटकर ओने पौने दाम पर ग्रामीण क्षेत्रों में बेचे जा रहे हैं और जलावन के लिए उपयोग किए जा रहे हैं। यूं कहें कि स्थानीय प्रशासन के नाक के नीचे से लकड़ी कटाई कर खुलेआम दिन-दहाड़े ग्रामीण क्षेत्रों में लकड़ी बेचने का कार्य जारी है। कुछ दिनों पहले पहाड़ व जंगलों की सुंदरता देखते ही बनती थी। आज वह धड़ल्ले से कटाई के कारण समाप्त होने के कगार पर है। रजौली वन क्षेत्र वन अधिकारियों एवं वन कर्मियों की निगरानी में है फिर भी वन क्षेत्र से हरे भरे पेड़ काटने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। दिन-दहाड़े वन क्षेत्र से पेड़ों के अवैध कटाई होने से यह साबित होती है कि जिम्मेदारों की लापरवाही है। हरे भरे-पेड़ काटे जाने पर अंकुश नहीं लगाई जा रही है।
16 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने 375 एमएल का 16 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. इस बावत अज्ञात के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
बताया जाता है कि गश्त पुलिस को फतेहपुर मोड़ से नरहट जाने वाले पथ पर एक बैग में अंग्रेजी शराब ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आलोक में बताये गये निशानदेही पर बैग पर नजर पड़ते ही तलाशी में छह लीटर अंग्रेजी शराब बरामद होते ही जप्त कर लिया। कारोबारी बैग छोड़ फरार होने में सफल रहा. इस बावत अज्ञात के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
अबैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जप्त, एक गिरफ्तार, एक फरार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पुलिस ने गरीबा में छापामारी कर चोरी का बालू लदा दो ट्रैक्टर को जप्त किया है। इस क्रम एक चालक फरार होने में सफल रहा जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया। सूचना खनन विभाग को दी है।
थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गरीबा नदी से बालू लदा ट्रैक्टर ले लाये जाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आलोक में छापामार दल का गठन किया गया। छापामार दल ने बालू लदा दो ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। एक का चालक वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा जबकि दूसरे के चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक से पूछताछ आरंभ की है। सूचना खनन विभाग को दी गई है। खनन विभाग से प्राप्त आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।
मजदूर दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन
नवादा : श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अधिकारियों और कर्मियो ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर वैचारिक गोष्ठी का आयोजन राजद जिला कार्यालय में किया। अध्यक्षता ट्रस्ट के वरिष्ठ अधिकारी अनिल प्रसाद सिंह ने की। गोष्ठी का संचालन ट्रस्ट के अधिकारी शंभू विश्वकर्मा ने किया।
जिले के नामचीन अक्टिविष्ट दिनेश कुमार अकेला ने मजदूर दिवस के वैश्विक इतिहास की चर्चा करते हुए विषय प्रवेश किया. अपने अध्यक्षीय भाषण में अनिल प्रसाद सिंह ने मई दिवस की प्रासंगिकता को केंद्र के वर्तमान जनविरोधी सत्ता पर हमला करते हुए साबित किया। अकेला ने जनगीतों के माध्यम से मई दिवस का न केवल महिमामण्डित किया बल्कि अमेरिका के शिकागो शहर से 1886 में उठे मजदूर आंदोलन के तूफ़ान को विश्व भर के दमनकारी सत्ता के लिए विध्वंसकारी बताया। शम्भु विश्वकर्मा ने मई दिवस के बहाने वर्तमान राज सत्ता के दमनकारी नीतियों का पर्दाफास किया।
किसान आंदोलन, शाहीन बाग़ आंदोलन, छात्र आंदोलन और वर्तमान में महिला रेसलर के आंदोलन को कुचलने की शाजिस रचने वाली बीजेपी सरकार के विरुद्ध हुंकार भरते हुए उन्होंने मजदूरों के रक्त रंजीत झंडे की याद दिलाई.कार्यक्रम के उत्तरार्द्ध में दुनिया भर के शहीद मजदूरों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दुनिया के मजदूरों एक हो! मोदी हटाओ देश बचाओ का गगनभेदी नारा लगाया गया। मौके पर सुरेन्द्र यादव, माहेश्वरी प्रसाद, महेश यादव ,अनिल यादव, नवल महतो, देवनंदन यादव, भोला यादव, देवकी मांझी, ललन सिंह, छोटे सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।
चालक ने बोनट पर एक शख्स को तीन किलोमीटर तक घसीटा…
नवादा : खबर नवादा के सांसद चंदन सिंह से जुड़ी है…उनकी गाड़ी के ड्राइवर ने दिल्ली में जमकर बवाल मचाया है…उसने गाड़ी की बोनट पर लटके शख्स को कई किलोमीटर तक घिसटते ले गया …इससे संबधित वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला के प्रकाश में आने पर दिल्ली पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रालोजपा सांसद चंदन सिंह दिल्ली में BR 25 PA-2935 नंबर की गाड़ी यूज करते हैं.इन दिनों वे बिहार दौरे पर हैं पर उनके चालक ने जमकर बवाल मचाया है.अपनी कार के बोनट पर लटके एक शख्स को कई किलमोटर तक घसीटते चला गया।
दिल्ली में जमकर बवाल मचाया।मामले जानकारी मिलने पर सनलाइट कॉलोनी थाने में लापरवाही से तेज वाहन चलाने और जान जोखिम में डालने से संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बावत सांसद चंदन सिंह ने कहा कि वे अभी बिहार में हैं.उन्हें भी इस मामले की जानकारी मिली है। अगर ड्राइवर ने कुछ गलत किया है तो कानून सम्मत उचित कार्रवाई होनी चाहिए।