नयी दिल्ली : केरल में एक गजब हाथी का मामला सामने आया है जिसकी चावल के लिए दिवानगी लोगों के लिए भारी मुसीबत बन गई है। चावल के लिए यह हाथी जंगल से निकलकर घरों और राशन की दुकानों पर हमला कर देता है। कई घटनाओं के बाद जब सरकार सक्रिय हुई तब सोशल एक्टिविस्ट अदालत में मामला ले गए। कोर्ट में लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद अब केरल सरकार ने इस चावलखोर हाथी को पकड़ने के लिए 100 अफसरों की टीम की अगुआई में आज शुक्रवार से अभियान शुरू कर दिया है।
100 टीमें लगी पकड़ने में
चावल खाने वाला यह हाथी दशकों से केरल के इडुक्की जिले के चिन्नकनाल और संथानपारा के लोगों के लिए पेरशानी का कारण बना हुआ है। यह हाथी चावल की तलाश में राशन की दुकानों और घरों पर हमला कर देता है। चीफ वन कंजर्वेटर के नेतृत्व में टीमें हाथी का पता लगाने की कोशिश में लग गईं हैं। इस अभियान में वन विभाग, केएसईबी, दमकल और स्वास्थ्य विभाग के 100 से अधिक अधिकारियों को तैनात किया गया है।