कुख्यात का एनकाउंटर, ग्रामीणों ने कहा-घर में बंद कर मारी गोली, भारी बवाल
बेगूसराय/पटना : बेगूसराय पुलिस ने आज गुरुवार को आतंक का पर्याय बने कुख्यात अपराधी विवेक उर्फ बटोहिया को एक मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया। यह मुठभेड़ सिंघौल थाना क्षेत्र के आकाश पुर गांव में मटिहानी और सिंघौल पुलिस तथा एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा अंजाम दिया गया। पुलिस ने दावा किया कि उसने मुठभेड़ में कुख्यात बटोहिया को ढेर कर दिया। लेकिन ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बटोहिया को घर में बंद कर गोली मार दी। इससे उत्तेजित लोगों ने जमकर बवाल काटा और पुलिस के साथ भी हाथापाई की।
कारबाइन और पिस्टल के साथ दो दबोचे गए
इधर पुलिस ने दावा किया कि अपराधियों के साथ हुई इस गोलीबारी में एक इंस्पेक्टर और मटिहानी थानाध्यक्ष समेत कुल छह पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने अपराधी बटोहिया को घर में बंद कर एनकाउंटर किया है। फिलहाल अभी भी मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। ग्रामीण अभी भी वहां डटे हुए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
छह पुलिसकर्मी इनकाउंटर में हुए जख्मी
पुलिस का कहना है कि उसे गुप्त सूचना मिली कि आकाशपुर गांव में कुख्यात विवेक अपने गिरोह के साथ टिका हुआ है। पुलिस ने वहां अपना आपरेशन शुरू किया और पूरे गांव को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस को घेराबंदी करते देख गोलीबारी शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक गोलियां चलीं जिसमें सरगना विवेक उर्फ बटोहिया ढेर हो गया। मौके से दो अपराधियों को एक कारबाइन राइफल और एक पिस्टल के साथ धर दबोचा गया है। मुठभेड़ में एक गोली मटिहानी थानाध्यक्ष को भी लगी। उन्हें और पांच अन्य घायल पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल भेजा गया है।