Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending अर्थ पटना बिहार अपडेट राजपाट

बिहारियों को बड़ा झटका, सुधा ने बढ़ाई दूध की कीमतेंं 

पटना : बिहार में सबकुछ हाई है। तापमान, महंगाई और सियासत। सबमें बिहार के लोग पिस रहे हैं। महंगाई ने बिहार के लोगों को पहले ही परेशान कर रखा था कि अब दो दिन बाद 24 अप्रैल से उन्हें महंगे दूध का एक और बड़ा झटका झेलना होगा। सुधा ने बिहार में अपने दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड के मुताबिक सुधा दूध की कीमतों में प्रति लिटर 2 से 3 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दूध की नई दर 24 अप्रैल से लागू हो जाएगी।

24 अप्रैल से 3 रुपये महंगा मिलेगा दूध

राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड की ओर से कहा गया कि दूध उत्पादन करने वाले लोगों का पैसा बढ़ाया जा रहा है, इसी कारण यह वृद्धि की गई है। सुधा के सभी उत्पादों की कीमतों में वृद्धि की गई है। दूध 2 से 3 रुपये महंगा हो जाएगा जबकि अन्य उत्पादों की कीमत भी अब पहले की अपेक्षा लोगों को ज्यादा चुकानी होगी। सुधा फुल क्रीम एक लीटर दूध अब 62 रुपये में मिलेगा। वहीं टोंड मिल्क 49/लिटर और गाय का दूध 52/लिटर की दर से मिलेगा।

Comments are closed.