Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

18 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

सात साल पहले मृत व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाने से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है । थानाध्यक्ष ने सात वर्ष पूर्व मृत व्यक्ति के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर सबों को चौंका दिया है। पूरा मामला सिरदला थाना क्षेत्र के आदर्श इंटर विद्यालय का है। यहां की प्रभारी प्रधानाध्यापक उमा कुमारी ने सात वर्ष पूर्व मृत विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक भागीरथ प्रसाद के खिलाफ सिरदला थाने में जालसाजी और राशि गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है। प्रभारी एचएम से मिली शिकायत के बाद सिरदला पुलिस ने बिना जांच पड़ताल किए प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।

दर्ज प्राथमिकी में 7 साल पहले सेवा में रहते आकस्मिक निधन हुए प्रधानाध्यापक भागीरथ प्रसाद के अलावा एक अन्य को भी आरोपित किया गया है। बताया गया है कि मामला वर्ष 2016 के माध्यमिक परीक्षा से जुड़ा है। प्रोजेक्ट लखन देवी मथुरा कन्या उच्च विद्यालय सिरदला की 361 परीक्षार्थियों का पंजीयन आर्दश इंटर विद्यालय से स्वतंत्र छात्राओं के रूप में किया गया था।

इसका पंजीयन सह परीक्षा विलंब शुल्क के रूप में प्रति परीक्षार्थी के हिसाब से समिति के कोष में 3 लाख 48 हजार 365 रुपये जमा करना था। लेकिन समिति कोष में मात्र 2 लाख 35 हजार रुपए ही जमा किया गया। शेष 1 लाख 13 हजार 365 रुपए समिति की कोष में जमा नहीं कराया गया। इसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा पंजीयन सह परीक्षा शुल्क के बकाए राशि 1 लाख 13 हजार 365 की दुगनी राशि 2 लाख 26 हजार 730 रुपये को एक पक्ष के भीतर समिति कोष में जमा कराने को लेकर आदेश दिया।

भुगतान नहीं किए जाने की स्थिति में छात्राओं के परीक्षाफल पर रोक लगाने की चेतावनी दी गई। परीक्षाफल पर रोक से होने वाली वैधानिक समस्या से निपटने को लेकर परीक्षार्थियों से ही 965 रुपये की दुगनी राशि समिति के कोष में जमा करने के बाद ही मूल प्रमाण पत्र वितरण करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया था। बावजूद बकाया राशि भुगतान नहीं किया गया ।

लग्जरी कार से करता था बकरी चोरी, दो बकरी चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

नवादा : जिले में दो बकरी चोर को पुलिस ने किया है। ये कोई आम बकरी चोर नहीं है। इनके पास से एक लग्जरी कार बरामद किया गया है। लग्जरी कार का इस्तेमाल बकरी चोरी करने में करते थे। गांव वालों को इन चोरों पर शक तक नहीं होता था। बकरी चोरी की इस तरकीब से इलाके के लोग भी हैरान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लग्जरी कार देखते थे, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि इसके अंदर बकरी है। क्योंकि बकरी चोरी करने के बाद शातिर कार का शीशा बंद रखते थे और भोजपुरी गाना तेज आवाज में बजाते थे।

पुलिस ने जिन दो बकरी चोरों को पकड़ा है इनके बारे में जानकर आम लोग के साथ साथ पुलिस भी हैरान है। ये इतने शातिर हैं कि बकरी चोरी के लिए लग्जरी कार का इस्तेमाल किया करते थे। कार को लेकर वे एक गांव से दूसरे गांव में जाते थे। किसी को भी इन पर शक नहीं होता था। जहां भी इन्हें बकरी नजर आती थी वहां साइड में लग्जरी कार को लगा देते थे। आगे पीछे देखते थे कि कोई है या नहीं।

जब उन्हें यकीन हो जाता था कि कोई नहीं है तब कार का दरवाजा खोल कर रखते थे और दूसरा युवक बकरी को चुपचाप उठाकर कार की सीट के पास रखता और मौका पाते ही रफ्फूचक्कर हो जाता था। बकरी के मालिक को भी इस बात का पता नहीं लग पाता था कि आखिर किसने बकरी चुराया। बकरी को खोजने के लिए पूरे गांव का चक्कर लगाकर थक जाते थे, लेकिन बकरी का कोई अता पता तक नहीं लगता था। आए दिन गांव से बकरियों के चोरी होने का मामला सामने आने लगा। गांव वालों के बीच यह चर्चा होने लगी कि कौन है बकरी चोरवा?

गांव वाले भी इस बात का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन बकरी चोर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। गांव वालों ने इस बात की सूचना पुलिस को भी दी। आखिरकार एक दिन दो बकरी चोर को जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने गोविन्दपुर चौक से दबोच लिया। पुलिस ने चोरी किये गये दो बकरी को लग्जरी कार से बरामद किया। थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार चोर इतने शातिर हैं कि गांव-गांव घूमते थे और मौका पाकर बकरियों को कार में रखकर रफूचक्कर हो जाते थे।

गिरफ्तार दोनों युवक नरहट थाना क्षेत्र के छोटा शेखपुरा के रहने वाले हैं। दोनों की पहचान मो. नौशाद और मो. गुड्डू के रूप में हुई है। पुलिस ने जब चोरों से कड़ाई से पूछताछ की तब दोनों ने बताया कि बकरी चोरी करने के लिए वे महंगी और लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल इसलिए करते थे कि लोगों को उन पर शक ना हो और वे आसानी से बकरी चोरी कर सकें। दोनों बकरी चोर की गिरफ्तारी के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली है। पूरे गांव में बकरी चोर की चर्चा हो रही है। बकरी चोर के इस तरकीब को जानकर लोग हैरान हैं। फिलहाल पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है

अप्रैल में ही टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 45, लू व गर्मी से बाजारों में पसरा सन्नाटा

नवादा : जिले में अप्रैल माह में ही तापमान का रिकॉर्ड टूट गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। ऐसे में तपती दुपहरी ने हर किसी की जान को सांसत में ला दिया है। भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है। लगातार तापमान का बढना जारी है, जिसके कारण वातावरण में तपीश बढ़ गई है और गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर रखा है।

फिलहाल रमजान का महीना चल रहा है. ईद के आने में मात्र चार दिनों का समय शेष है. ऐसे में भीषण गर्मी में आवश्यक खरीददारी करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह दुकान आठ बजे के पहले खुलती नहीं और आठ बजे लोगों का बाहर निकल पाना संभव नहीं है। दिन के नौ बजे के बाद धूप अत्यंत तेज हो जाती है और देखते-देखते सड़कों पर विरानगी छा जाती है। फिर जाहिर है जब लोगों का आवागमन ही नहीं होगा तो बाज़ार में सन्नाटा छा जाना आम है।

ऐसे में लोग घरों में रहना बेहतर समझ रहे हैं. सर्वाधिक परेशानी रोजेदारों को हो रही है. बावजूद वे अल्लाह की ईबादत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. तपती दुपहरी से हर कोई परेशान है. बढ़ते तापमान से मनुष्य तो मनुष्य पशु- पक्षी तक परेशान हैं. पक्षियों की चहचहाट तक सुनाई नहीं पड़ रही है. फिलहाल तापमान में कमी आने के आसार नजर नहीं आ रहा है.

पंजाब नैशनल ग्राहक सेवा केन्द्र का शुभारंभ

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय नगर पंचायत के पुरानी बस स्टैंड के पास पंजाब नैशनल ग्राहक सेवा केन्द्र का विधिवत शुभारंभ जद यू व भाजपा नेताओं ने फीता काट किया। इसके शुभारंभ होने से ग्राहकों को छोटी छोटी जमा व निकासी के लिए बैंक जाने से छूट कारा मिल सकेगा। मौके पर जद यू नेता दीपक कुमार मुन्ना ने कहा कि ग्राहक सेवा केन्द्र आज की आवश्यकता है. इसके बगैर न तो बैंक न ही ग्राहक का काम चल सकता है. उन्होंने संचालक से पूरी ईमानदारी के साथ कार्य कर ग्राहक का विश्वास जीतने की नसीहत दी।

भाजपा मंडल अध्यक्ष गगन ने कहा कि बैंक ग्राहकों की आशाओं पर खरा उतरने के लिए निरंतर प्रयोग कर रहा है. इसी प्रयास को आगे बढ़ाने के लिए ग्राहक सेवा केन्द्र के माध्यम से ग्राहकों को जमा व निकासी की सुविधा प्रदान करना है. ग्राहकों को इससे बैंक में भीड़ भाड़ से मुक्ति मिलने के साथ चोर उच्चकों से भी मुक्ति मिल जायेगी। बगैर समय गंवाये वे अपना काम कर सकेंगे

संचालक नीतीश कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा आश्वासन दिया कि अपनी ओर से ग्राहकों को हर सुविधा प्रदान करने के साथ उनके विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। मौके पर भारी संख्या में गणमान्य समेत ग्राहक मौजूद थे।

जिले में भगवान भी सुरक्षित नहीं

नवादा : जिले में भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं. और तो और दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां पुरातात्विक महत्व की मूर्तियां व कलाकृतियां बिखरी पड़ी है लेकिन संरक्षण के अभाव में या तो नष्ट हो रही है या फिर मूर्ति तस्करों के हाथों बेची जा रही है। वारिसलीगंज प्रखंड के ठेरा गांव में तटेश्वरनाथ मंदिर है। इस मंदिर में दुर्लभ शिवलिंग है. बगल में पार्वती मंदिर का निर्माण किया गया है।

इन दोनों मंदिरों के बगल में एक छोटे से शेड में छोटी-बड़ी कुल नौ मूर्तियां हैं, जिनमें छह मूर्तियां विष्णु, जबकि एक उमा महेश्वर, एक देवी और एक कटा हुआ सिर है। सबसे बड़ी मूर्ति विष्णु की है, जिसकी लंबाई 76 सेंटीमीटर और चौड़ाई 46 सेंटीमीटर है, जबकि छोटी मूर्ति उमा महेश्वर की है जिसकी लंबाई 28 सेंटीमीटर और चौड़ाई 21 सेंटीमीटर है।

पुरातत्वविद डाॅ. शिव कुमार मिश्र बताते हैं कि मंदिर में स्थापित शिवलिंग और पार्वती से अधिक प्राचीन बाहर में रखी प्रतिमाएं हैं, जिसके संरक्षण की जरूरत है. ठेरा अकेला ऐसा गांव नहीं है। जिले में सैकड़ों ऐसे गांव हैं, जहां बड़े पैमाने पर पुरातात्विक महत्व की भगवान की मूर्तियां बिखरी पड़ी हैं, लेकिन रख-रखाव और सुरक्षा के अभाव में बर्बाद हो रही है. इसी तरह वारिसलीगंज के अपसढ़ में ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के सैकड़ों पुरावशेष हैं.

पंच देवताओं सूर्य, विष्णु, शिव, शक्ति, गणेश की अनेक मूर्तियां हैं.बड़े-बड़े शिवलिंग हैं, लेकिन रख रखाव के अभाव में नष्ट हो रहे हैं। गढ़ पर विष्णु की खंडित प्रतिमा है, वह भी खुले में रहने से नष्ट हो रही है. वराह की दुर्लभ प्रतिमा समुचित रख रखाव के अभाव में नष्ट हो रहा है. अपसढ़ गढ़ के चारों तरफ राम और सीता के वनगमन से लेकर वापसी तक के चित्रण की कलाकृतियां थीं, लेकिन अब वह पूरी तरह नष्ट हो गई हैं।काशीचक के पार्वती पहाड़ी के नजदीक बरगद पेड़ के निकट बड़ी तादाद में प्रतिमाएं और कलाकृतियां थी। मंदिर में स्थापित बुद्ध की प्रतिमा बची है, लेकिन पेड़ के निकट की अधिकतर मूर्तियां गायब है। हिसुआ के सकरा में घर की खुदाई के दौरान खंडित शिवलिंग मिला।

लोग दिलचस्पी नहीं दिखाते, इसलिए पुरावशेष का नुकसान

डाॅ. शिव कुमार मिश्र कहते हैं कि मूर्तियां गायब हो जा रही है जबकि भारत में एक्ट बना है जिसमें बिखरी मूर्तियों को संग्रहालय में संरक्षित करने के लिए पुलिस और अधिकारियों का दायित्व निर्धारित है. यही नहीं, पंचायती राज संस्थाओं का भी धरोहर संरक्षण का दायित्व है, लेकिन लोग दिलचस्पी नही दिखाते हैं इसलिए पुरावशेष का नुकसान हो रहा है। खंडित मूर्तियों को संग्रहालय में संरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें.

जिले के इन गांवों में हैं दुर्लभ प्रतिमाएं

खनवां, हड़िया, महरथ, ओड़ो, मकनपुर, ठेरा, धनियावां, आंती, समाय, घोसतावां, डुमरावां, मड़रा, मड़ी, पांडेय गंगौट, महरावां, मंडरा, रानीगदर, अरंडी, गोविंदपुर, बैजनाथपुर, हरनारायणपुर, ओढ़नपुर, कहुआरा, मधुवन, छपरकोल, नावाडीह, नेमदारगंज, डुमरावां, मरूई समेत अनेक गांवों में दुर्लभ प्रतिमाएं बिखरी पड़ी हैं।

खुदाई में मिलीं दर्जनों मूर्तियां, पर सुरक्षा के अभाव में बचीं एक भी नहीं

ऐतिहासिक और पुरातात्विक रूप से नवादा का भूभाग काफी महत्वपूर्ण है. इस बात की पुष्टि तालाबों की खुदाई से भी होती रही है. समाय गांव में खुदाई के दौरान शिवलिंग, शिव, पार्वती और नंदी की प्रतिमा मिली थी. नरहट के बदलपुर में खुदाई के दौरान श्रीराम की आकर्षक मूर्तियां मिली। वारिसलीगंज के चैनपुरा, जमुआवां और अपसढ़ तालाब की खुदाई में विष्णु की मूर्तियां मिली है। भदसेनी में खंडित मूर्ति मिली है. ग्रामीणों ने मूर्तियों की पूजा अर्चना शुरू कर दिया, लेकिन सुरक्षा के अभाव में समाय से मिली तीन दुर्लभ मूर्तियां गायब हो गई।

सिंदूर, रोरी और पानी से मूर्तियों को पहुंच रहा है नुकसान

खंडित प्रतिमाएं इतिहास और संस्कृति को समझने के लिए काफी अहम हैं. नवादा और आसपास के क्षेत्र में बहुत प्रतिमाएं मिलती रही हैं, लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग पूजा अर्चना शुरू कर देते हैं. सिंदूर, रोरी और पानी से मूर्तियों को काफी क्षति पहुंच रही है, जबकि अग्नि पुराण में खंडित प्रतिमाओं का पूजन वर्जित है। अनिष्टकारी होता है।

-डाॅ. शिव कुमार मिश्र, संग्रहालय अध्यक्ष, नवादा:

20 को न्यायिक कार्यों से अलग रहेंगे अधिवक्ता, मामला न्यायालय कार्य प्रातः कालीन करने का

नवादा : जिला व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता 20 अप्रैल को अपने आपको न्यायालय कार्य से अलग रखेंगे. उक्त आशय का निर्णय अरूण कुमार सिंह अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया.

बैठक की जानकारी देते हुए महासचिव संत शरण शर्मा ने बताया कि जिले में बढ़ती तपीश को देखते हुए जिला अधिवक्ता संघ न्यायालय कार्य प्रातः कालीन करने की मांग करता आ रहा है। इसके लिए जिला जज से अनुरोध के बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने पर अधिवक्ताओं ने लाल बिल्ला लगाकर न्यायालय कार्य कर पुनः ध्यान आकृष्ट कराने का काम किया.

अपनी मांगों को ले सोमवार को शिष्टमंडल पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से मिलने गया, लेकिन वहां मिलने तक नहीं दिया. ऐसे में अधिवक्ताओं ने 20 अप्रैल को एक दिन के लिए न्यायालय कार्य से अलग रखने का निर्णय लिया है। सूचना जिला जज को संघ की ओर से दी गई हैं।

मतदाता सूची में बीएलओ की घोर लापरवाही से मतदाताओं में नाराजगी

नवादा : नगर परिषद हिसुआ के मतदाता सूची में बीएलओ के द्वारा की गई घोर लापरवाही से आम मतदाताओं के साथ-साथ चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में भी काफी नाराजगी दिखाई दे रही है। बीएलओ ने लोगों से बिना जानकारी किए हुए लगता है कि अपने घर बैठे मतदाता सूची बनाकर प्रकाशन के लिए दे दिया। बीएलओ के साथ इसमें नगर परिषद कर्मियों की संलीपता दिखाई पड़ रही है।

पूर्व वार्ड पार्षद सह भाजपा नेता पवन कुमार गुप्ता, राजद नेता शशिध्वज वर्मा, अरविंद निवर्तमान वार्ड पार्षद विनोद सिंह चन्द्रवंशी, उदय वाला, शैलेश कुमार, सहित नगर परिषद के लगभग सारे नेताओं नें अपनी नाराजगी व्यक्त की है। जिला पार्षद उमेश यादव नें नगर परिषद के अधिकारीयों सहित मतदाता सूची में लगे बीएलओ पर आरोप लगाते हुए कहा की नगरपरिषद के सभी वार्डों में मतदाताओं सूची बनाने में घोर अनियमितता वरती गई है।

हजारों ऐसे मतदाता है जिनका घर किसी वार्ड में है लेकिन उनका नाम किसी और वार्डों के मतदाता सूची में अंकित कर दिया गया है। यह घोर अनियमितता है जिसे यहां की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। अधिकारीयों को कई बार इसकी सूचना दी गई, लेकिन फिर भी हमेशा उन लोगों के द्वारा टालमटोल किया जाता रहा है। अतः अब इसकी शिकायत जिला प्रशासन से करते हुए ऐसे अधिकारियों एवं बीएलओ पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।

एसएफसी गोदाम में फिर मिला सड़ा चावल

नवादा : जनवितरण डीलरों की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए एमएलसी अशोक कुमार ने अकबरपुर एसएफसी गोदाम में उतर रहे चावल की गुणवत्ता देखने हेतु एक जांच टीम को रवाना किया। अनिल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में श्री राज कृष्णा ट्रस्ट के अधिकारियों शम्भु विश्वकर्मा, नंदकिशोर बाजपेयी एवं पंकज यादव ने अकबरपुर एसएफसी गोदाम का निरिक्षण किया जहाँ चावल की गुणवत्ता मानक से काफी नीचे देखी गई।

ट्रकों से उतारे जा रहे चावल में 60 से 80 प्रतिशत तक टूटे चावल देखकर जांच अधिकारियों ने एमएलसी अशोक कुमार और रजौली विधायक प्रकाशवीर को सूचना दी। विधायक प्रकाशवीर ने रजौली अनुमंडलाधिकारी को गड़बड़ी की जानकारी देकर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया । गोदाम मैनेजर राकेश कुमार ने स्वीकार किया कि इस बार काफी घटिया क़्वालिटी का चावल दिया गया है जिसकी सूचना संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों और मिलर को दी गई है।

उन्होंने कहा कि सारे घटिया चावल वापस किये जायेंगे.लेकिन मौके पर देखा गया कि बकसंडा के डीलरों को यही घटिया चावल ट्रकों से लादकर भेजा जा रहा है। अनिल प्रसाद सिंह ने बताया कि विधायक विभा देवी के आंदोलन के बाद जनवितरण प्रणाली में सुधार की उम्मीद जगी थी, किन्तु उच्च अधिकारियों, गोदाम मैनेजर और मिलर के भ्रष्ट रवैये के कारण गरीब उपभोक्ताओं को जानवरों की तरह राशन दिया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि डीलर तो सुधरने के लिए तैयार हैं, लेकिन उच्च अधिकारियों, गोदाम प्रबन्धक और मिलर के नाजायज गठजोड़ के कारण उन्हें सुधरने नहीं दिया जा रहा है।

लग्जरी वाहन से अंग्रेजी शराब जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पुलिस ने पलनवां जंगल के पास छापामारी कर लग्जरी वाहन से अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इस क्रम में चालक वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पलनवां पत्थर खदान के पास जंगल में टाटा सफारी गाड़ी से शराब लाकर डिलीवरी का इंतजार किया जा रहा है।

सूचना सत्यापन के बाद छापामारी दल का गठन किया गया। छापामार दल ने जंगल की घेराबंदी कर तलाशी आरंभ की। तलाशी के क्रम में 175.35 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद होते ही वाहन समेत शराब को जप्त कर लिया। पुलिस को आते देख चालक वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।