Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending उत्तर प्रदेश देश-विदेश

अतीक मर्डर के बाद सर्वे के नतीजों ने चौंकाया, जानें लोगों की राय

नयी दिल्ली/लखनऊ : प्रयागराज शूटआउट में यूपी के माफिया सरगना अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी के दौरान गोलीबारी में हुई हत्या पर भाजपा की विरोधी पार्टियां तो काफी हमलावर हो रही हैं, लेकिन आम जनता ने एक सर्वे में इसपर जो राय दी है वह चौंकाने वाली है। अतीक अहमद और उसके भाई के मर्डर के बाद 15 से 17 अप्रैल के बीच 1700 रैंडम आम लोगों से यूपी की राजनीति पर इस कांड के असर और बीजेपी को फायदा या नुकसान को लेकर सवाल पूछे गए। एबीपी—सी वोटर द्वारा के इस सर्वे में लोगों ने जो राय दी वह यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की पीठ ठोंकने वाली है।

एबीपी-सी वोटर सर्वे में लोगों ने ये राय दी

सर्वे के आंकड़े देखे जाएं तो बीजेपी को इससे 47 प्रतिशत फायदा मिलता दिख रहा है। जबकि इस कांड से पार्टी को 17 प्रतिशत नुकसान और 26 प्रतिशत कोई असर नहीं वाला पाया गया। वहीं इस मामले पर 10 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें पता नहीं है। यह सर्वे अतीक की हत्या के बाद 15 से 17 अप्रैल के बीच यूपी में किया गया। इसमें 1700 लोगों से उनकी राय पूछी गई।