Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending उत्तर प्रदेश देश-विदेश पटना बिहार अपडेट राजपाट

योगी पर हमला करते हुए अतीक ‘जी’ बोलकर ट्रोल हो गए तेजस्वी

पटना : प्रयागराज में माफिया सरगना अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद देशभर के विपक्षी नेता यूपी की भाजपा सरकार पर हमलावर हैं। अब इसी कड़ी में आज सोमवार को बिहार सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी ने भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी पर हमला बोला। लेकिन इस क्रम में मीडिया से बात करते हुए जैसे ही तेजस्वी यादव ने अतीक ‘जी’ कह कर माफिया सरगना को संबोधित किया, वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए।

जानें तेजस्वी ने क्या कहा

तेजस्वी ने कहा कि जो लोग भी अपराधी हैं, उनसे हम लोगों की कोई सहानुभूति नहीं है। लेकिन देश में अपराध का खात्मा होना चाहिए तो उसके लिए कानून और संविधान और कोर्ट है। प्रधानमंत्री के हत्यारों का भी ट्रायल हुआ है। यूपी में जो हुआ वह ‘अतीक जी का जनाजा नहीं, बल्कि कानून का जनाजा निकला है’।

भाजपा हुई हमलावर

अब तेजस्वी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई और लोग तेजस्वी यादव को ट्रोल करने लगे। इधर बिहार भाजपा ने भी तेजस्वी द्वारा माफिया सरगना अतीक अहमद को ‘जी’ कहकर संबोधित करने पर राजद और महागठबंधन पर पलटवार किया। भाजपा की तरफ से प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि अतीक अहमद जैसे लोग राजद के लिए पूजनीय रहे हैं। ये लोग शुरू से गुंडे, माफिया और बाहुबली को संरक्षण देते रहे हैं। ऐसे में डिप्टी सीएम भी आज वही कह रहे हैं जो उनको वोट बैंक के हिसाब से ठीक लगता है।