पत्नी को छोड़ साली के चक्कर में दामाद ने कर दी श्वसुर की हत्या, चालीस दिनों बाद पुलिस ने मामले का किया खुलासा
नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र मंझवे गांव की एक घटना ने सनसनी फैला दी है। साली के प्यार में अंधा हुआ जीजा ने अपने ही ससुर की हत्या कर दी। घटना के 40 दिनों बाद पुलिस ने हत्या मामले का खुलासा करते हुए जीजा और साली को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। पुलिस कार्यालय सभागार में एसपी अम्बरीष राहुल ने प्रेसवार्ता कर पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि होली के समय 6 मार्च को उपेन्द्र चौरसिया का शव उक्त गांव के बधार में मिलने की सूचना मिली थी।
सूचना के बाद हिसुआ पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की तफ्तीश करते हुए शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था। इस सम्बंध में हत्यारा दामाद की पत्नी व मृतक की बड़ी बेटी पूजा देवी के फर्द बयान पर हिसुआ थाना कांड संख्या- 120/23 दर्ज किया गया था। दर्ज प्राथमिकी में मंझवे ग्रामीण स्व फगु चौरसिया के पुत्र गनौरी चौरसिया, गनौरी चौरसिया की पत्नी रूना देवी तथा पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छतरवार गांव निवासी मनोज चौरसिया के पुत्र रंजीत चौरसिया को नामजद तथा चार-पांच अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया था।
एसपी ने बताया कि मृतक उपेन्द्र चौरसिया की बड़ी बेटी पूजा की शादी शेखपुरा जिला अंतर्गत खखरा गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार के साथ 8 साल पूर्व शादी हुई थी। शादी के बाद पूजा को जब संतान नहीं हुआ तब उसके पति सुरेन्द्र ने अपनी पत्नी को छोड़ हिसुआ में रहने लगा। इस दौरान उसका ससुराल लगातार आना-जाना लगा रहा, जिसके बाद उसने अपनी छोटी साली काजल कुमारी को प्यार के जाल में फंसा लिया। साली के प्यार में अंधा हुआ जीजा सुरेन्द्र ने साली के साथ शादी भी रचा लिया। लेकिन इस शादी में अड़चन बनने वाले ससुर उपेन्द्र चौरसिया को रास्ते से हटाने के लिए जीजा और साली ने मिलकर प्लान बनाया और फिर घटना की रात्रि खेत की रखवाली करने गये ससुर उपेन्द्र की हत्या दामाद और उसकी छोटी बेटी काजल ने मिलकर कर दी।
एसपी राहुल ने बताया कि पूरे मामले से उस वक्त पर्दा उठना शुुरू हुआ जब मृतक का भांजा परीक्षा देने हिसुआ आया हुआ था। उसी ने जीजा साली को आपत्तिजनक हालत में देखा था, जिसकी जानकारी उसने अपने मामा को दिया। इसी को लेकर दामाद ने ससुर की हत्या कर दिया, जिसे पुलिस उसके गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज रही है। पूरे मामले का उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में डीआईयू तथा हिसुआ थाना पुलिस के साथ एसआईटी का गठन कर मामले का खुलासा किया गया ।
बिजली बिल बकाया होने पर पड़ोसी राज्य झारखंड ने आपूर्ति किया बंद, 18 अप्रैल को एनएच 31 जाम का किया एलान
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के सवैयाटाँड़, चितरकोली पंचायत और हरदिया पंचायत की दर्जनों गांवों में बीते दो माह से बिजली आपूर्ति ठप है। इन गांवों के लोग अंधकार में डूबे हैं तो पीने का पानी का संकट हो रहा है। स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों ने बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों को इस बात की सूचना कई बार दिया है,लेकिन 60 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक बिजली उन गांवों में नहीं जली है। अब इन गांवों में रहने वाले लोगों का सब्र का बांध टूटने लगा है।
बिहार राज्य किसान सभा जिला इकाई के अध्यक्ष जगदीश यादव ने एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष से मुलाकात कर पूरी समस्या की जानकारी आवेदन देकर दिया है। दिए गए आवेदन में बिजली की समस्या से होने वाली परेशानियों का उल्लेख विस्तार से किया गया है। आवेदन में कहा गया है कि 18 अप्रैल को एनएच 31 को जाम करेंगे। सभी दल के लोग इन गांवों में बिजली समस्या को लेकर काफी गंभीर हैं। एक साथ मिलकर इन गांवों की बिजली समस्या दूर कराने को ले पहल कर रहे हैं।
कुछ दिन पूर्व इन गांवों में बिजली समस्या के समाधान को ले पंचायत समिति की बैठक में काफी देर तक चर्चा हुई थी और इसे गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने को ले बिजली विभाग के वरीय अधिकारी को पंचायत समिति के सदन से पास कर भेजा गया था। बताते चलें कि कुछ वर्ष पहले ही जिला प्रशासन की पहल पर इन गांवों में झारखंड राज्य से बिजली आपूर्ति शुरू की गई थी। लेकिन बिजली बिल बकाया होने के कारण बिजली आपूर्ति को झारखंड बिजली विभाग के द्वारा काट दिया गया है।
बिजली विभाग के अधिकारियों से जानकारी मिली है कि लगभग 6 करोड़ रुपया बिजली बिल बकाया था। इसी वजह से आपूर्ति बंद कर दिया गया है। इन गांवों में पहले से पानी की समस्या से लोग जूझ रहे थे, बिजली आने के बाद नल-जल योजना के तहत सभी गांवों में मोटर लगाया गया जिससे सुचारू रूप से सभी को घर तक पानी मिल रहा था। बिजली आपूर्ति बंद होने से पानी संकट खड़ा हो गया है। जिससे लोगों को फिर से एक बार बूंद-बूंद पानी के लिए दो चार होना पड़ रहा है। 18 अप्रैल को चक्का जाम करने के संबंध में जिलाधिकरी से लेकर सभी वरीय अधिकारियों को सूचन दी गई है।
समान शिक्षा की बात करने वाले को ही चुनाव में आंख मूंदकर वोट करें : जीतन राम मांझी
नवादा : पर्वत पुरूष बाबा दशरथ मांझी जागृति मंच के तत्वावधान में जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड के एकतारा डाकबंगला के प्रांगण में शनिवार की देर शाम बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी।
मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा से ही सम्मान और संस्कार मिलता है। उन्होंने शिक्षा पर आगे चर्चा करते हुए कहा कि बिहार सरकार अपने बजट में सबसे ज्यादा शिक्षा पर खर्च करती है। कहने का मतलब है कि बिहार सरकार शिक्षा को बढ़ावा देना चाहती है।
उन्होंने कहा की सीबीएसई और बिहार बोर्ड में असमानता के कारण भी हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती है। इसलिए मैं कहता हूं कि जो समान शिक्षा की बात करे उसे ही आने वाले चुनाव में आंख मूंदकर वोट करें। अगर ऐसी सरकार आयेगी तो शिक्षा में खुद व खुद बदलाव होगा। आगे उन्होंने कहा कि अगर अपना विकास करना चाहते हैं तो राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल के उपलब्धियों से भी लोगों को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। अंत में उन्होंने स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव में भी दलित के लिए सीट आरक्षित करने की मांग की। साथ ही कहा कि अगर जय भीम करते हो तो जाति बंधन को तोड़ो तभी समाज का विकास होगा। अगर दलित की बेटी उच्च पद पर आसीन होती है तो अगड़े जाति के लोग उससे शादी कर लेता है। यहां वे लोग जाति बंधन को तोड़ देते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोविंदपुर विधानसभा विधायक मो. कामरान ने कहा कि अगर हम सेवक के रूप में आपके लिए काम किया हूं तो दुबारा हमें आपका आशीर्वाद मिलेगा। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में अपने विकास कार्य को भी गिनाया। रोह के जिला पार्षद विद्याभूषण केवट ने पूर्व मुख्यमंत्री से नवादा में एमए की पढ़ाई शुरू कराने की मांग की। मंच के जिलाध्यक्ष रामलाल मांझी, संयोजक कपिलदेव मांझी, जिला पार्षद विद्याभूषण केवट, रोह प्रखंड अध्यक्ष इंदल मांझी, राजद के अशोक यादव, कैलाश यादव, राजेश चौधरी, विधायक के निजी सचिव राहुल कुमार चुलबुल, अंबिका राजवंशी, विकास सिंह, सुरेश मांझी, प्रमोद कुमार, जगदीश यादव आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
महज आठ घंटे के अंदर चुरायी गयी बोलोरो बरामद, वाहन मालिकों में खुशी
नवादा : जिले की नरहट पुलिस बाहन चोरों पर सख्त है. एकबार फिर चोरों द्वारा चुराई गयी बोलोरो को महज आठ घंटे में बरामद कर नयी इबारत लिखी है. ऐसा करने से वाहन मालिकों के चेहरे पर मुस्कान देखी जा रही है। थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि 15 अप्रैल की अहले सुबह जलालपुर गांव से राजेन्द्र चौधरी पिता जगदीश चौधरी की सफेद रंग बोलोरो नम्बर बी आर 27 ए 4806 की चोरी वाहन चोरों ने कर ली। इस बावत राजेन्द्र के बयान पर भादवि की धारा 379 के तहत कांड संख्या 164/23 दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी।
वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में नवादा के सद्भावना चौक से करीब 500 गज उत्तर बिहारशरीफ रोड से चोरी की महज आठ घंटे के अंदर बोलोरो को बरामद कर लिया गया। इस क्रम में पुलिस को देख वाहन चोर फरार होने में सफल रहा। बता दें इसके दो दिन पूर्व खनवां गांव के बब्लू साव की चोरी गयी पिकअप को झारखंड राज्य के हजारीबाग जिले के विष्णु गढ़ से बरामद कर एक चोर को चोरी के महज कुछ घंटे के बाद गिरफ्तार किया गया था। इस प्रकार यह तीसरा ऐसा अवसर है जब चोरी की गई वाहन को महज कुछ घंटे के अंदर बरामद किया गया है। ऐसा होने से वाहन मालिकों के चहरे पर खुशी देखी जा रही है लोगों का पुलिस पर भरोसा कायम हुआ है।
35 लीटर शराब के साथ दो, बालू लदे ट्रैक्टर के साथ एक गिरफ्तार
नवादा : जिले के नेमदारगंज पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर शराब के साथ पांच व बालू लदे ट्रैक्टर के साथ एक कुल छह को गिरफ्तार किया है। इस बावत अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गश्त के क्रम में इंदौल पुल के पास पुलिस वाहन देख वहां बैठे युवाओं ने भागना आरंभ कर दिया। सतर्क पुलिस के जवानों ने खदेड़ कर पांच को धर दबोचा। तलाशी में 35 लीटर शराब बरामद होते ही शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर मस्तान गंज के पास छापामारी कर चोरी का बालू लदे ट्रैक्टर के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।