शस्त्र व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
नवादा : जिला के कादिरगंज ओ0पी0 थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य रात्रि में कादिरगंज पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के कमर से 01 देसी कट्टा तथा 13 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार व्यक्ति से गहन पूछताछ की जा रही है।
बताया जाता है कि कादिरगंज सकरी पुल के पास पुलिस ने वाहन जांच करना आरंभ किया था। इसी क्रम तेज रफ्तार बाइक सवार युवक पुलिस को देख बाइक लेकर भागने लगा। संदेह उत्पन्न होते ही पुलिस ने पिछा कर बाइक को धर दबोचा। तलाशी के क्रम में युवक के पास से एक देसी कट्टा, 13 जिंदा कारतूस, 01 मोबाइल फोन बरामद होते ही गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में जुटी है। इस बावत शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जायेगी। बता दें इसके पूर्व नगर थाना पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के पास से स्कूटी सवार दो युवकों के पास से शस्त्र व जिंदा कारतूस बरामद किया था।
40 लीटर महुआ शराब बरामद, स्कूटी जब्त
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने जमुगांय नदी के पास छापामारी कर 40 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में कारोबारी फरार होने में सफल रहा। शराब ढुलाई के उपयोग में लाये जा रहे स्कूटी को जब्त किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गई है।
बताया जाता है कि पुलिस को स्कूटी सवार द्वारा शराब ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के सत्यापन के बाद जमुगांय नदी पुल के पास गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया। इस क्रम में पुलिस पर नजर पड़ते ही कारोबारी स्कूटी छोड़ फरार होने में सफल रहा। तलाशी के क्रम में 40 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही स्कूटी समेत शराब को जप्त कर थाना लाया गया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गई है।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार
नवादा : जिले में साइबर अपराधियों का जाल बढ़ता जा रहा है। ऐसे में प्रतिदिन कहीं न कहीं पुलिस की छापामारी व गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की पुलिस नवादा पहुंच एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। साइबर ठग वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के मय गांव निवासी राधेश्याम कुमार बताया जाता है।
छत्तीसगढ़ पुलिस की हिरासत में साइबर ठग पर आरोप है कि उसने दुर्ग जिले के पुलगाव थाने के अंजोरा चौकी इलाके के एक कारोबारी झम्म्म से बजाज फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर ₹800000 की ऑनलाइन ठगी की थी, जिसका मामला जिले के पुलगांव थाने में अंजोरा चौकी में आईटी एक्ट व धोखाधड़ी के तहत दर्ज कराया गया था।
छत्तीसगढ़ की पुलिस गिरफ्त आये साइबर अपराधी के पास से ठगी में प्रयुक्त मोबाइल और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किया है। फिलहाल छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस साइबर राधे श्याम को अपने हिरासत में लेकर छत्तीसगढ़ रवाना हो गई है।
संगत मंदिर से पंखे की चोरी, लोगों में आक्रोश
नवादा : जिले के अकबरपुर बाजार संगत से लगातार दूसरी बार अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसबार चोरों ने संगत के प्रागंण में बने मनोकामना हनुमान मंदिर में लगे पंखे की चोरी कर ली।
बताया जाता है कि मंदिर विक्रम वर्णवाल के बड़े भाई दिलीप वर्णवाल ने कुछ बर्ष पूर्व बनवाया था। मंदिर में पंखा, बैट्री समेत अन्य सामान लगवाया था, लेकिन शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर में लगे पंखे की चोरी कर ली। पंखे की चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश है।
बता दें एक सप्ताह पूर्व संगत परिसर से चोरों ने श्रीचंद भगवान के कमरे से थाल, बाजा समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली थी। लगातार संगत परिसर में चोरी की दूसरी घटना लोगों में चर्चा का बिषय बना है। मंदिर के पुजारी के द्वारा इसकी सूचना थाने को दी गई है।
24 घंटों में काफी संख्या में अपराधियों को पकड़ा गया-एसपी
नवादा : अंम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 14 अप्रैल 2023 को नवादा पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में कई उपलब्धि हासिल हुई है ,जो जिले के अमन-चैन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। जिले में कल कुल गिरफ्तारी 24 हुई है। जिसमें शराब कांड में गिरफ्तारी 10, अन्य गिरफ्तारी 14, शराब की बरामदगी (महुआ शराब) 695 लीटर, वारंट का निष्पादन 11, कुर्की का निष्पादन 02, वाहन जाॅचू में जाॅच की गयी कुल वाहनों की संख्या 609, वाहन जाॅच के क्रम में फाईन की गई कुल राशि 14 हजार, एवं अन्य बरामदगी- मोटरसाईकिल 09, टेम्पु 01, ट्रैक्टर 04, ट्रक 01, मोबाइल 01, देसी कट्टा 01 एवं कारतूस 13.
परनाडाबर थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर हीरोडीह पहाड़ के पास से 01. सुधीर प्रसाद, पिता-धनराज यादव, सा0-काड़या, थाना-गुरपा, जिला-गया 02. मुकेश कुमार, पिता-अर्जुन चौधरी, सा0-मोहनकेवाल, थाना-परनाडाबर जिला-नवादा को 450 ली0 महुआ शराब एवं 06 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में परनाडाबर थाना कांड संख्या-95/23, दिनांक-14.04.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया। सिरदला थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर सूर्य मंदीर के पास से 40 ली0 महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस संबंध में सिरदला थाना कांड संख्या-154/23, दिनांक-14.04.23, धारा-30(ए)/41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
हिसुआ थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-गुरूचक से 180 ली0 एक टेम्पु के साथ बरामद किया गया। इस संबंध में हिसुआ थाना कांड संख्या-183/23, दिनांक-14.04.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया। नेमदारगंज थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-फरहा देवी मंदिर के पास से धरम रजक, पिता-बनारसी रजक, सा0-फरहा, थाना-नेमदारगंज जिला-नवादा को 5.25 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नेमदारगंज थाना कांड संख्या-49/23, दिनांक-14.04.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्जा किया गया।
रजौली थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-धमौल से 20 ली0 महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस संबंध में रजौली थाना कांड संख्या-2 पुरानें दिनांक-14.04.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया। अकबरपुर थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टै्रक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में अकबरपुर थाना कांड संख्या-208/23, दिनांक-14.04.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
सिरदला थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में सिरदला थाना कांड संख्या-155/2नाम दिनांक-14.04.23, धारा-379/411/412 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। नेमदारगंज थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में नेमदारगंज थाना कांड संख्या-48/23, दिनांक-14.04.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
थाली थाना द्वार अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में थाली थाना कांड संख्या-83/23, दिनांक-14.04.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। मुफसिल थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रक बरामद किया गया। इस संबंध में मुफसिल थाना कांड संख्या-87/23, दिनांक-14.04.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्जजी किया गया।
कादिरगंज ओ0पी0 द्वारा अनिल यादव, पिता-काली यादव, सा0-मरूई काईचक, थाना-रोह जिला-नवादा को एक देसी कटटा, 13 कारतूस, एक मोटरसाईकिल एवं एक मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नगर(कादिरगंज) थाना कांड सबिहारीयो 588/23, दिनंाक-15.04.23, धारा-25(1-बी)26/35 आम्र्स एक्ट 37 बिहारी मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया। रजौली थाना द्वारा रजौली थाना कांड संख्या-176/23, दिनांक-22.03.23, धारा-379 भा0द0वि0 में चोरी का मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारीके लिए एवं सजा दिलाने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। उक्त तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पश्चात मृतक के परिजनों के द्वारा संतोष व्यक्त किया जा रहा है। पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।
मो. इफ्तेखार (मुन्ना) यूजीसी नेट राष्ट्रीय स्तर सहायक प्रोफेसर की परीक्षा में लहराया परचम
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के डीह रजौली निवासी मो.इफ्तेखार पिता स्व.मो. सगीर अहमद अंसारी, माता शहजादी बेगम, पत्नी इशरत बानो ने भारत में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की “राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा” यूजीसी नेट दिसंबर 2022 की परीक्षा में उर्दू विषय से सहायक प्रोफेसर की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर समाज और गांव का नाम रौशन किया है।
परिवार के सदस्य, मित्र, संबंधी एवं गांव डीह रजौली के ग्रामीणवासी इनकी सफलता से बहुत खुश हैं। पूरे गांव में खुशी का माहौल है। मो. इफ्तेखार सहायक प्रोफेसर बनकर महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में समाज की उन्नति और देश के विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं।
बता दें कि यूजीसी नेट सहायक प्रोफेसर की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होनेवाली दस कठिन प्रतियोगिता परीक्षाओं में से एक है। इसमें सम्मिलित कुल परीक्षार्थियों में से उच्चतम अंक लानेवाले केवल 6% परीक्षार्थी को ही सफल घोषित किया जाता है।
शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कई को लगी फटकार
नवादा : उदिता सिंह जिलाधिकारी पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में समाहरणालय सभाकक्ष में दीपक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। उप विकास आयुक्त ने सभी स्कूलों में इलेक्ट्रिक वायरिंग का कार्य ससमय पूर्ण करने का निर्देशन अभियंता को दिया। 09 स्कूलों में इलेक्ट्रिक वायरिंग का कार्य पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं उन्होंने स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया। आरटीई के तहत 03 हजार सीट के विरूद्ध मात्र 400 आवेदन प्राप्ति हुए। जिसके समय में परिवर्तन किया गया है।
अंतिम आवेदन करने की तिथि 15.04.2023 से 22.04.2023 तक कर दिया गया है। जिस विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा नामांकन में शिथिलता बरती जाएगी उन पर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उप विकास आयुक्त द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सीडब्लूजेसी, एमजेसी, एलपीए एवं एसएलपी तथा राज्य सूचना आयोग से संबंधित लंबित मामले को ससमय निष्पादित करना सुनिश्चित करें। मध्याह्न भोजन योजनाओं की समीक्षा के क्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी विद्यालयों में ससमय निर्धारित मेन्यू के अनुसार पोषाहार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
प्राइमरी, मिडिल और सेकेन्ड्री के अन्तर्गत समीक्षा के क्रम में कार्याें की प्रगति संतोषजनक नहीं पाये जाने एवं निर्माण कार्य पूर्ण कराने में बिलंब के कारण उप विकास आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए लंबित निर्माण कार्याें को अविलम्ब पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ-साथ सहायक अभियंता एवं सभी कनीय अभियंता को वेतन भुगतान स्थगित करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।
बैठक में अपूर्वा त्रिपाठी परिक्ष्यमान सहायक समाहर्ता, बीरेन्द्र कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रियंका कुमारी समग्र शिक्षा नवादा, शौरभ प्रियदर्शी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, मो0 मजहर हुसैन डीपीओ एमडीएम के साथ-साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।