डोरीगंज/सारण : गरखा प्रखण्ड अन्तर्गत अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरांव टोला गाँव मे लगी भीषण आग में 40 घर जलकर राख हो गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग आज दोपहर में लगी और देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गई। अगलगी की सूचना स्थानीय थाने को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर दस फायर ब्रिगेड गाड़ियां लेकर पहुंची। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
10 फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंची
आग बुझाने के क्रम में स्थानीय निवासी उमेश दास के छत से गिरकर बुरी तरह जख्मी हो जाने की सूचना है जिसे अस्पताल भेजा गया है। अगलगी मे रामेश्वर महतो की पाड़ी एवं चन्देश्वर महतो की बाछी जलकर मर गयी। घटना मे स्थानीय जालंधर राय जिनकी बेटी की शादी मई में होने वाली थी, उसके लिए खरीदे गए सभी कपड़े, गहने आदि जलकर राख हो गए।
अगलगी में लाखों रुपए की संपत्ति जलने की बात कही जा रही है। अनाज, कपड़े, गहने, बर्तन सहित सभी घरेलु सामान सहित नगद रुपए बस जल गए। अधिकांश जले घर झोपड़ीनुमा एवं खपरैल के थे। घटना की सुचना पर पहुँचे जिला परिषद् प्रतिनिधि अजय माँझी , मुखिया कामाख्या सिंह, पुर्व उप प्रमुख पुर्णेन्दु सिंह, पुर्व मुखिया मुन्ना कुमार, समाजसेवी विनोद राय , रामलगन राय , मुकेश राय , गुड्डू सिंह आदि लोगों ने अगलगी पीड़ितों को सान्त्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया ।
अगलगी में जिनके घर जले
लक्ष्मण महतो , जखन महतो , दीपक प्रसाद , ओमप्रकाश प्रसाद , शंकर प्रसाद , दिनानाथ महतो , रामेश्वर महतो , मैनेजर महतो , हरकेश्नर महतो , मदेश्वर महतो , पिंटु प्रसाद , चन्देश्वर महतो , हरसित महतो , चन्द्रबली महतो , भुषण महतो , सुरेश महतो , मथुरा महतो , सुरज प्रसाद , शंभु प्रसाद , विरेन्द्र प्रसाद , वृजकिशोर प्रसाद , पुणदेव महतो , संजय महतो , बैजनाथ महतो , संतोष महतो , अवधेश महतो , नन्दा रास , श्यामबहादुर राय, रामबहादुर राय , रामजी राय , रणजीत राय , कृष्णा राय , रामपुकार राय , पंकज राय, जालंधर राय , प्रेमधर राय , हरेन्द्र राय , मिश्री राय , मोहर राय एवं हिरा राय का घर शामिल है।