एक-एक कर महाबोधि मंदिर के पास कई धमाके, 100 दुकानें खाक
गया/पटना : बिहार के सबसे प्रमुख पर्यटक स्थल बोधगया में आज मंगलवार की दोपहर महाबोधि मंदिर के पास एक—एक कर कई धमाकों की खबर है। ये धमाके महाबोधि मंदिर से सटे सब्जी मंडी में हुए। बताया गया कि धमाका एक—एक कर कई सिलेंडरों के फटने से हुआ जिससे वहां फल और सब्जी की 100 से अधिक दुकानें राख हो गईं।
जानकारी के अनुसार घटना महाबोधि मंदिर से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई है। कहा जाता है कि सब्जी मंडी की दुकानों में गैस सिलेंडर रखे हुए थे जो अचानक दोपहर के समय एक—एक कर फटने लगे। विस्फोटों की आवाज इतनी तेज थी कि इसे कई किलोमीटर दूर तक सुना गया और पूरे इलाके में अफरा—तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिलेंडर में धमाका सब्जी मंडी में करीब एक सप्ताह से जमा हुए कचरे के ढेर में लगी आग से हुआ। दुकानदारों ने कचरे के ढेर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग देखते ही देखते विकराल हो गई और इसने दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से दुकानों में रखे सिलेंडर एक—एक कर ब्लास्ट करते गए।