पटना: अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्ध सेवा प्रतिष्ठान आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र द्वारा प्रकाशित जनजाति गौरव पुस्तक का विमोचन रविवार को राष्ट्रीय सह संयोजक सुरक्षा मंच के डॉ . राजकिशोर हॉसदा ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जनजाति समाज हमारे समाज का अभिन्न अंग है । जब तक जनजाति समाज का विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास संभव नहीं है । केन्द्र सरकार जनजाति समाज प्रगति के लिए हर संभव कार्य कर रही है । अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वनवासी कल्याण आश्रम , बिहार के अध्यक्ष परमेश्वर मूम ने किया । मुख्य अतिथि तिलका मांझी विश्वविद्यालय , भागलपुर के कुलपति डॉ . जवाहर लाल जी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र संगठन मंत्री विनोद उपाध्याय, प्रांत संगठन मंत्री नीतीश सिंह, प्रांत सह संगठन मंत्री रामरूप जी, नगरीय कार्य प्रमुख प्रदीप कुमार , नगरीय सह कार्य प्रमुख रेवती कांत, प्रांत निधि प्रमुख अरबिंद खंडेलवाल , पटना महानगर अध्यक्ष रविन्द्र प्रियदर्शी, प्रांत प्रचार प्रमुख आशुतोष कुमार , महामंत्री अजय नारायण सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, संरक्षक डोमा सिंह खरवार, समाजसेवी बबलू सिंह सहित पटना नगर के सभी गणमान्य सदस्य मौजूद थे ।