Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending औरंगाबाद कटिहार कैमूर चम्पारण पटना पूर्णिया बक्सर बिहार अपडेट मोतिहारी राजपाट रोहतास सारण सिवान

36 IAS और 26 IPS का ट्रांसफर, कई जिलों के एसपी-DM बदले

पटना : शनिवार को नीतीश सरकार ने कई जिलों के एसपी और डीएम को बदल दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 36 IAS और 26 IPS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। इनमें 14 जिलों के डीएम और कई जिलों के एसपी बदले गए हैं।

लिपी सिंह को बीएमपी कमांडेंट बनाया गया

अधिसूचना के अनुसार बिहार सरकार ने 14 जिलों-पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, बक्सर, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, खगड़िया, औरंगाबाद, मधेपुरा, छपरा, कैमूर, शेखपुरा और सिवान के जिलाधिकारियों का तबादला कर वहां नए डीएम भेजे हैं। इसी प्रकार गृह विभाग ने सीतामढ़ी, सुपौल, वैशाली, प.चंपारण और सहरसा के एसपी को बदल दिया है। सहरसा की एसपी लिपि सिंह को बीएमपी का कमांडेट बनाया गया है।

इन जिलों के बदले डीएम, ये हैं नए डीएम

मिली जानकारी के अनुसार मुकुल कुमार गुप्ता को सिवान का नया डीएम बनाया गया। वहां के मौजूदा डीएम अमित कुमार पांडेय को खगड़िया का नया डीएम नियुक्त किया गया है। गृह विभाग में संयुक्त सचिव व मुख्यमंत्री के आप्त सचिव रहे डीके राय को प. चंपारण का डीएम बनाया गया है। जबकि प. चंपारण के डीएम कुंदन कुमार को पूर्णिया डीएम नियुक्त किया गया है। इसी तरह औरंगाबाद डीएम सौरभ जोरवाल को पूर्वी चंपारण डीएम, पूर्णिया डीएम सुहर्ष भगत को औरंगाबाद, बक्सर डीएम अमन समीर को सारण डीएम, कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला को पशुपालन निदेशक, सहरसा डीएम आनंद कुमार को पंचायती राज निदेशक, मधेपुरा डीएम एसबी मीणा को नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशक बनाया गया है।

डीएम एसपी के अलावा सरकार ने वरिष्ठ आईएएस बी. कार्तिकेय धनजी को राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना के पद पर पदस्थापित किया है। वे राज्य परिवहन आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। साथ ही सीमा त्रिपाठी को विशेष सचिव कला संस्कृति एवं युवा तथा के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा लघु जल संसाधन विभाग के सचिव वीएस गुंजियाल को मद्ध निषेध विभाग का सचिव बनाया गया है। वे निबंधन महानिरीक्षक और उत्पाद आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।