बक्सर : बिहार पर्यटन विभाग रामायण सर्किट को लेकर सभी बिंदुओं को मूर्त रुप देने की तैयारी में जुट गया है। पर्यटन विभाग के कंसलटेंट नरसिंह कुमार ने आज बक्सर के रामरेखा घाट, गौरी शंकर मंदिर, वामन भगवान मंदिर, आश्रम मठ सहित पंचकोशी यात्रा के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। इस दौरान सभी प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। रामायण सर्किट में शामिल सभी स्थानों को आकर्षक सुंदर और मनोरम बनाना है। गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री के कार्यालय में स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की पहल पर रामायण सर्किट से संबंधित प्रगति को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें बिहार के पर्यटन मंत्री उपस्थित थे। 10 जनवरी को दिल्ली में बक्सर के अन्य क्षेत्रों से संबंधित स्थानों को रामायण सर्किट में जोड़े जाने और सभी स्थानों को आकर्षक बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में सभी पहलुओं पर बिंदुवार चर्चा होगी तथा एक प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। इसे ध्यान में रखकर पर्यटन विभाग की एक टीम ने बक्सर के विभिन्न स्थलों का दौरा किया। इस अवसर पर पंचकोशी यात्रा के अध्यक्ष एवं सचिव सहित अजय राय, प्रकाश पांडे, शशि, नितिन मुकेश आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।