बारह घंटे के अंदर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने 12 घंटे के अंदर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर चोरों की मंशा पर कड़ा प्रहार किया है। पुलिस की कार्रवाई की हर कोई चर्चा कर रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि 04 अप्रैल की देर रात बरदाहा गांव के बीसी के घर के आगे लगी मोटरसाइकिल नम्बर बीआर 02 ए एम 7257 की चोरी कर ली गई थी।
इस बावत मोटरसाइकिल चोरी से संबंधित थाना कांड संख्या 87/23 दर्ज कर मामले का अनुसंधान आरंभ किया गया था। अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर बरदाहा के बगल जंगल की झाड़ी में छिपाकर रखी गई मोटरसाइकिल को चोरी के बारह घंटे के अंदर बरामद कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गई।
50 लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने मुरारकुरहा गांव में छापामारी कर 50 लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि मुरारकुरहा गांव में शराब की बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना सत्यापन के बाद गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के क्रम में गोरेलाल मांझी पिता स्व जागेश्वर मांझी के घर के कमरे में बिक्री के लिए गैलन में रखा 50 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही मौके पर गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार, कटनी के लिए नहीं मिल रहे मजदूर
नवादा : जिले में गेहूं की फसल पक कर तैयार है लेकिन मजदूरों के पलायन के कारण किसानों की परेशानी बढ़ी हुई है। शत प्रतिशत फसल तैयार हो जाने के बाद न तो मजदूर मिल रहे और न ही हार्वेस्टर। किसानों का सोना कही जाने वाली गेहूं खेतों में सोने की तरह चमक रही है, लेकिन कटनी नहीं होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें भी दिख रही है। कई स्थानों पर तो फसल की थ्रेसिंग भी शुरू हो गई है।
इस बार मौसम अच्छा रहने से गेहूं की फसल अच्छी होने की उम्मीद जताई जा रही है। विभागीय जानकारी के अनुसार जिला में इस बार करीब 55 हजार हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की फसल लगाई गई है। इस हिसाब से करीब सवा दो लाख टन गेहूं उपजने के अनुमान है। सरकारी स्तर पर भी क्रॉप कटिंग चल रही है। क्रॉप कटिंग के आंकड़े आ जाने के बाद ही उपज का सही अनुमान लग पाएगा।
बता दें कि जिले में नवंबर माह से ही किसानों ने गेहूं लगाना शुरू कर दिया था। इसके बाद किसानों ने तीन महीने तक फसल में कड़ी मेहनत की। फसल में समय पर पानी देने के लिए किसानों को कई बार रात को जागना भी पड़ा। उनकी मेहनत का परिणाम है कि जिला में इस बार गेहूं की अच्छी फसल हुई है। कृषि विभाग के अनुसार गत वर्ष प्रति हेक्टेयर की औसत से पैदावार थोड़ी कम हुई थी। इस बार खरीफ की फसल नुकसान हो जाने के चलते किसानों ने गेहूं की फसल अगात लगाई है इसलिए बेहतर पैदावार की उम्मीद है।
आंधी- पानी के डर से हड़बड़ी में किसान
पिछले सप्ताह मौसम खराब हुआ था और आंधी पानी के चलते फसल को थोड़ी बहुत नुकसान भी पहुंची है। इसके चलते किसान डरे सहमे हैं। किसानों में गेहूं की कटाई को लेकर हड़बड़ी देखी जा रही है। हड़बड़ी इस बात को लेकर है कि कहीं आंधी, पानी और ओले से फसल बर्बाद न हो जाए। पिछले दिनों हुई ओला वृष्टि में किसानों को क्षति हुई थी। मौसम खराब होने के डर से किसान फसल को पहले ही काटकर घर ले आना चाहते हैं।
नहीं मिल रहे मजदूर
पहले लगाई गई और कम समय में तैयार होने वाली हाइब्रिड किस्म की फसल पक कर तैयार हो चुकी है। फसलों की कटाई के लिए अभी कंबाइन मशीनें नहीं पहुंची हैं। ऐसे में किसान हाथ से ही फसलों की कटाई कर रहे हैं। गेहूं की फसल की कटाई ने जोर पकड़ लिया है। जिले से लगभग 80 फीसदी मजदूरों का दूसरे राज्यों में पलायन हो गया है। जिले में हार्वेस्टरों की संख्या भी कम है। पर्याप्त संसाधन नहीं होने और मजदूरों के अन्य राज्यों में पलायन हो जाने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
खरीफ में हुए नुकसान की भरपाई की उम्मीद
हिसुआ प्रखंड के भदसेनी निवासी किसान मुद्रिका सिंह ने बताया कि चार एकड़ में गेहूं की फसल लगाई हुई है। मौसम की मेहरबानी से इस बार उनकी फसल अच्छी रही है। अब कटाई के बाद देखते हैं क्या होता है। वैसे अच्छी पैदावार का अनुमान है। खरीफ की फसल खराब हुई है ऐसे में गेहूं की फसल से नुकसान की भरपाई संभव है। सुभाष कुमार कहते हैं कि इस बार मौसम अच्छा रहने के कारण बीमारियां भी नहीं हुई है।
पूर्व मंत्री गायत्री देवी की हालत गंभीर, समर्थक कर रहे सलामती की प्रार्थना
नवादा : जिले की चर्चित राजनीतिक हस्ती पूर्व मंत्री और करीब तीन दशक तक गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहीं गायत्री देवी की हालत गंभीर बनी हुई है। पटना के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। समर्थक उनके सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं।
करीब 80 वर्षीय गायत्री देवी इन दिनों डायलेसिस पर हैं। अबतक 3 बार उनका डायलेसिस हो चुका है। गायत्री देवी जदयू नेता और पूर्व विधायक कौशल यादव की मां और पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव की सासू मां हैं। गायत्री देवी के पति स्व युगल किशोर यादव भी बिहार सरकार में मंत्री रहे थे। पति के सड़क दुघर्टना में असामयिक निधन के बाद राजनीतिक वारिस बनी और दशकों सक्रिय रहीं।
पूर्व विधायक कौशल यादव के सहयोगी नारायण स्वामी मोहन और सौरभ सिन्हा से जब गायत्री देवी की स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई तो बताया कि हमलोग उनकी सलामती की प्रार्थना ईश्वर से कर रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर यह खबर प्रसारित कर दी गई थी कि वह नहीं रहीं। जबकि, सच है कि वह अब भी इलाजरत हैं। लेकिन, स्थिति नाजुक है।
बता दें की 3 दशक से ज्यादा वक्त तक वह नवादा की राजनीत का केंद्र बनीं रही थी। लंबे समय तक विधायक, बिहार सरकार में मंत्री और कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रहीं। बेटे कौशल यादव और बहु पूर्णिमा यादव के राजनीत में सक्रिय होने के बाद इन्होंने अपनी राजनीतिक सक्रियता कम कर दी थी।
नवादा में ई रिक्शा की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
नवादा : नगर में अवैध रूप से वसूली जा रही चुंगी वह पुलिसिया जुल्म के विरोध में ई रिक्शा चालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल समाप्त कराने की दिशा में प्रशासन ने अपनी ओर से पहल तक आरंभ नहीं की है। नगर में ई रिक्शा का परिचालन ठप रहने का दंश ग्रामीण क्षेत्रों से नगर आने वाले यात्रियों के साथ ही बाहर से आने घर आने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। और तो और स्कूली बच्चे चिलचिलाती धूप में परेशान हो रहे हैं सो अलग।
ऐसे में सरकारी व निजी विद्यालयों में छात्र- छात्राओं की उपस्थिति काफी कम हो गई है। बावजूद प्रशासन की तंद्रा भंग नहीं हो रही है। आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे पवन सिंह ने बताया कि जबतक पुलिसिया जुल्म वह मनमानी चूंगी वसूली पर रोक का आश्वासन प्रशासन नहीं देता अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। बावजूद प्रशासन ने पहल नहीं की तो ई रिक्शा के साथ चालक समाहरणालय गेट को अनिश्चितकालीन जाम करने से भी नहीं चूकेंगे।
हिसुआ नगर परिषद मतदाता सूची प्रारुप का हुआ प्रकाशन, मांगी दावा आपत्ति
नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी -सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नगरपालिका के निर्देश के आलोक में उमेश कुमार भारती निबंधन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर द्वारा बताया गया कि नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 हेतु नगर परिषद हिसुआ एवं नगर परिषद, नवादा के लिए तैयार तैयार मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 05.04.2023 को प्रपत्र-01 में सूचना के साथ सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर विधिवत रूप से कर दिया गया है।
नगर परिषद हिसुआ के लिए सूची में नाम दर्ज करने के लिए सभी दावा प्रपत्र-02 में तथा सूची में दर्ज नाम के विरूद्ध सभी आपत्तियां प्रपत्र-03 में दिनांक 18.04.2023 तक दायर की जा सकेगी। रिवाईजिंग अथाॅरिटी, जिनके समक्ष ऐसे दावे एवं आपत्तियां दायर की जा सकती हैं वार्ड संख्या-01 से 27 तक प्रखंड कार्यालय, हिसुआ में, जिसकी सूची निम्नवत है:-
वार्ड संख्या 01 से 04- लवकेश कुमार, अंचल अधिकारी, हिसुआ, मो0 नं0-8544412710
वार्ड संख्या 05 से 08- मुकूल कुमार प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी , हिसुआ, मो0नं0-9955817703
वार्ड संख्या 09 से 12- अरूण पासवान, कनीय अभियंता, मनरेगा, हिसुआ, मो0 नं0-7979071561
वार्ड संख्या-13 से 16- राज बिहारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, हिसुआ, मो0नं0- 7004240406
वार्ड संख्या-17 से 20- मुकूल कुमार वर्मा, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, हिसुआ, मो0नं0-7067788966
वार्ड संख्या- 21 से 24- श्री कुमोद नारायण, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, हिसुआ, मो0नं0- 754988970
वार्ड संख्या- 25 से 27- सोनु कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, हिसुआ, मो0नं0- 6203504450
डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद ने बताया कि नगर परिषद, नवादा के लिए वार्ड संख्या-42 की मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए सभी दावा प्रपत्र-02 में तथा सूची में दर्ज नाम के विरूद्ध सभी आपत्तियां प्रपत्र-03 में दिनांक 18.04.2023 तक दायर की जा सकेगी।
रिवाईजिंग अथाॅरिटी, जिनके समक्ष ऐसे दावे एवं आपत्तियाॅ प्रखंड कार्यालय, नवादा मेंं दायर की जा सकती हैं, निम्नवत है:-
सुनील कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, नवादा सदर मो0नं0- 8507008450
प्रकाश कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, नवादा मो0 नं0- 7903054085
पराई औरत के लिए पति ने कर दी पत्नी की हत्या, अधजली शव के साथ परिजन पहुंचे समाहरणालय
नवादा : समाहरणालय में उस वक़्त अफरातफरी मच गई जब परिजन अपनी बेटी की अधजली लाश लेकर न्याय की गुहार लगाने के लिए आ पहुंचे। बोरी में बेटी की अधजली लाश को लेकर परिजन अधिकारियों से मिलने समाहरणालय पहुंच गए। मामला जिले के काशीचक के उपरावां गांव से जुड़ा है जहां एक महिला की हत्या कर दी गई।
हत्या का आरोप महिला के पति पर लगा है जिसने दूसरी औरत के साथ अवैध संबंध रखने और पत्नी द्वारा उसका विरोध करने पर हत्या कर दी। मृतका की पहचान काशीचक थाना क्षेत्र के उपरामा गांव निवासी कृष्णा यादव की पत्नी काजल देवी के रूप में हुई है। पति हरियाणा के पानीपत में प्राइवेट नौकरी करते हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि बेटी की शादी कई साल पहले की थी। दोनों को दो बेटियां और एक बेटा है, बावजूद उसके दामाद का उसी की कंपनी में कार्यरत एक महिला के साथ नाजायज संबंध था।
उसकी बेटी इस संबंध का विरोध करती थी। इसी के कारण उसके पति ने गर्दन दबाकर हत्या कर दी, जिसमें उसके ससुराल वालों ने भी साथ दिया। हत्या के बाद लाश को चुपके से जलाने के लिए ले गए। घटना की जानकारी जैसे ही उन्हें मिली वे लोग गोविंदपुर के बकसोती से फौरन उपरामा गांव पहुंचे जहां जलती हुई चिता से उन्होंने अपनी बेटी को निकाला और न्याय के लिए समाहरणालय पहुंचे।
आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने उनकी मदद नहीं की, इसी कारण उन्होंने अपनी बेटी की अधजली लाश निकाली और लेकर समाहरणालय अधिकारियों से शिकायत करने के लिए पहुंचे।मामले की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। नगर थाना की पुलिस ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है।
13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु जिले के सभी बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक
नवादा : जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुरूषोत्तम मिश्र के निर्देश के आलोक में दिनांक 13.05.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रवीण कुमार सिंह के प्रकोष्ठ में बैठक हुुई, जिसमें सरकारी बैंकों के बैंक ऋण के सुलहनीय योग्य वादों के अधिक से अधिक निष्पादन के संबंध में आवश्यक निर्देश बैंकों के अधिकारियों को दिया गया।
विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने आस्वस्त किया कि वे लोग अपने अपने बैंकों के ऋण वादों के निष्पादन के संबंध में लगातार प्रयास कर रहे हैं तथा पक्षकारों को सूचित कर रहे हैं। जिससे कि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके। बैठक में ऋणवादों के नोटिसों के शत प्रतिशत तामिला के संबंध में निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि नोटिसों के तामिला पर ही बैंक ऋण वादों का निष्पादन संभव है। बैठक के क्रम में चिहिन्त वादों की सूची के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत में एलडीएम वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक एवं विभिन्न बैंकों यथा भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, नवादा, क्षेत्रीय प्रबंधक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, बैंक आफ इंडिया, नवादा, केनरा बैंक, नवादा, इंडियन ओवरसीज बैंक, नवादा, बैंक आफ बड़ौदा, यूनियन बैंक आफ इंडिया, नवादा, इंडियन बैंक, नवादा आई0डी0बी0आई0 बैंक, बैंक आफ महाराष्ट्रा तथा यूको बैंक के शाखा प्रबंधक, बैंक अधिकारीगण उपस्थित थे।