मनीष कश्यप पर एक और FIR, बापू को अपशब्द कहने का आरोप
पटना : तमिलनाडु प्रकरण में गिरफ्तार बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप पर चौथा एफआईआर दर्ज किया गया है। उन पर एक समारोह के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। मनीष कश्यप का पिछले दिनों एक और वीडियो सामने आया था जिसमें वे अपने दो दोस्तों के साथ महात्मा गांधी की मौत पर जश्न मनाने की बात कह रहे थे।
मनीष का यह वीडियो बेतिया में काफी वायरल हुआ था। बताया जाता है कि यह वीडियो काफी पुराना है। आर्थिक अपराध इकाई ने इस चौथे एफआईआर में मनीष कश्यप पर देशद्रोह और दंगा भड़काने की धाराएं लगाई हैं। इस बारे में एक सामाजिक कार्यकर्ता निशांत वर्मा ने राज्य एजेंसी के पास मनीष कश्यप, रवि पूरी और अमित सिंह के खिलाफ शिकायत की थी।