पटना/सासाराम : रामनवमी के बाद शुरू हुए उपद्रव अभी भी पूरी तरह शांत नहीं हुए। सासाराम में एक जगह फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई। शरारती तत्वों ने नगर थानाक्षेत्र के शेरशाह मकबरे इलाके में एक जगह आग लगाने का नाकाम प्रयास किया जिसे विफल कर दिया गया। हालांकि धीरे—धीरे बिहारशरीफ और सासाराम में जिंदगी पटरी पर लौटती दिख रही है। दोनों शहरों में इंटरनेट पिछले पांच दिनों से बंद है। साथ ही स्कूल कॉलेज भी आज तक पूरे जिले में बंद हैं।
धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही जिंदगी
प्रशासन ने केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ स्थानीय पुलिस को दोनों हिंसाग्रस्त शहरों के चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रखा है। आज मंगलवार की दोपहर से प्रशासन बिहारशरीफ में बाजार खोलने पर भी विचार कर रहा है। बिहारशरीफ में पिछले 24 घंटे में कहीं से भी किसी वारदात की सूचना नहीं है। दोनों शहरों में अब तक 173 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।अतिरिक्त सुरक्षा बलों की 26 से अधिक कंपनियां दोनों जिलों में तैनात की गईं हैं। इनमें बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 19, सशस्त्र सीमा बल की तीन, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की एक तथा रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की तीन कंपनियां शामिल हैं।