सासाराम में आज भी बमबाजी, स्कूल/कॉलेज 4 अप्रैल तक बंद
सासाराम/पटना : रामनवमी जुलूस के दिन से सासाराम और बिहारशरीफ में शुरू हुई हिंसा आज सोमवार को भी जारी रही। सासाराम में आज फिर बमबाजी हुई। वह भी तब जब शहर में एसएसबी के जवान फ्लैग मार्च कर रहे हैं। बताया गया कि सोमवार की सुबह तड़के साढ़े 4 बजे सासाराम शहर के मोची टोला में बमबाजी की वारदात हुई। प्रशासन ने सासाराम समेत रोहतास जिले के सभी निजी या सरकारी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को 4 अप्रैल तक बंद कर दिया है।
बिहारशरीफ में भी भारी तनाव, फ्लैग मार्च
उधर बिहारशरीफ में भी रह—रहकर हिंसा की अफवाहें तैर रही हैं। सासाराम और बिहारशरीफ में अभी भी तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं और भारी संख्या में केंद्रीय और राज्य पुलिस के जवानों द्वारा लगातार फ्लैग मार्च तथा गश्त लगाई जा रही है। दोनों जगहों पर डीएम व एसपी कैंप कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी करीबी निगरानी रखी जा रही है।
धारा 144 अब भी लागू, सोशल मीडिया पर नजर
रामनवमी जुलूस के दौरान बिहार के सासाराम, बिहारशरीफ, गया, नौगछिया आदि इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई थी जिसमें अब तक कुल 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सासाराम और बिहारशरीफ में तो अभी भी भारी तनाव का माहौल है और दोनों जगहों पर धारा 144 लागू है। फिर भी हिंसा थम नहीं रही