Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending अर्थ देश-विदेश

LPG सिलेंडर पर बड़ी राहत, केंद्र ने 92 रुपए दाम घटाए

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने आज 1 अप्रैल से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में लोगों को बड़ी राहत दी है। अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत आपको पहले की अपेक्षा 92 रुपए कम देनी होगी। हालांकि घरेलू LPG गैस ग्राहकों के लिए कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 14.2 किलो के गैस सिलेंडर के रेट पिछले महीने की तरह ही हैं। देश में जून 2020 से ही रसोई गैस सिलेंडरों पर सब्सिडी बंद कर दी गई है। अब एलपीजी सिलेंडर पर ज्यादातर लोगों को सब्सिडी नहीं मिल रही है। केवल उज्जवला योजना के तहत जिन्हें सिलेंडर दिए गए हैं, उन्हें 200 रुपए की सब्सिडी मिलती है।

पिछले महीने हुई थी 350 रुपए की बढ़ोतरी

सरकार ने पिछले माह 1 मार्च से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी थी। उस समय 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में भी 50 रुपए की वृद्धि हुई थी। उसी समय से लोग गैस की कीमतों में कमी करने की डिमांड कर रहे थे। बढ़ाए गए थे। अब आज 1 अप्रैल से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 92 रुपए कम हो गई है।